आज नुक्कड़ बाग बाग हो गया
मत समझिएगा बगीची हो गया
पाबला जी का जन्मदिन है आज
वैसे हम तो मनाते हैं दिल से रोज
जो मनाते हैं जी सबका जन्मदिन
रोज उनका भी समझें है जन्मदिन
कई कई रूपों में आते जाते भाते हैं
देख ब्लॉगर देख, देख ब्लॉगवाणी देख
देख चिट्ठाजगत देख, देख तू भी देख
जिसको न दिखे वो भी देखे पाबला जी
न सुने जिसको वो भी सुने पाबला जी
श्री पाबला जी को जन्म-दिन की
जवाब देंहटाएंबहुत-बहुत शुभकामनाएँ!
पाबला जी शतायु हों और जीवन में सफलतायं अर्जित करते रहें. मेरी शुभकामनायें.
जवाब देंहटाएंबहुत शुभकामनाएँ!
जवाब देंहटाएंपाबलाजी को हार्दिक शुभकामनाएं और अगर नंबर मिल जाये तो फ़ोन से भी दे देंते.
जवाब देंहटाएंरामराम.
सबका जन्मदिन मनाने वाले पाबलाजी को जन्मदिन पर नुक्कड में जगह मिलनी ही चाहिए थी .. उन्हें जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई !!
जवाब देंहटाएंपाबला जी को बहुत बहुत बधाई...और आज तो बस यही मन कर रहा है कि ..सब कुछ छोड कर बधाई पे पधाई दिये जायें पाबला जी को...टीप दिया है..मगर मन नहीं भरा है..एक पोस्ट तैयार कर रहे हैं...इसके बाद फ़िर टीपेंगे...और टीपते रहेंगे...
जवाब देंहटाएंपाबला जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं !!
जवाब देंहटाएंहमारी तरफ से भी श्री पाबला जी को बहुत शुभकामनाएं।
जवाब देंहटाएंपाबला जी को जन्म-दिन की
जवाब देंहटाएंबहुत-बहुत शुभकामनाएँ!!!!
पाबलाजी को जन्मदिन की खूब खूब बधाइयां
जवाब देंहटाएंप्रिय पाबला जी
जवाब देंहटाएंबार बार ये दिन आये
तुम जियो हज़ारों साल
सालके दिन हों पचास हज़ार
---------------------
अविनाश जी
अब तक आप पर तीन लड्डू हो गये उधार
पाबला जी के जन्मदिन पर ब्लाग जगत को बहुत बहुत शुभकामनाएँ।
जवाब देंहटाएं@ उलूक
जवाब देंहटाएंऔर चार आपसे लेने हैं पिछले बकाये में
तो बाकी एक रहा
वो आप यथाशीघ्र कूरियर करवायें
वरना एक पर एक का सूद देना होगा।
happy birthday pabla sir ko !
जवाब देंहटाएंaur aapko to sabke birthday ki badhai !
aur hume jane kab milegi mithai!
:)
अविनाश जी थारे नुक्कड़ पे आके तो जी सा आगया,आपकी बधाई भी घणी सुथरी सै,आपकी ठोकयोड़ी कील ताऊ के साथ-साथ लुहार तक भी पहुचं गी, आपने बड़ी किरपा करी जो आप आज ताऊ की नोहरे तक आये,आपने भी धनबाद, बालक पे यूँ ही कृपा करियो, पावला जी नै एक बार जन्म दिन की बधाई,
जवाब देंहटाएं@ नन्हीं लेखिका
जवाब देंहटाएंआपको मिलेगी मिठाई भी
और बधाई भी परंतु तब
जब आप बड़ी हो जाओगी
खूब सारी मिठाई खा पाओगी।
@ ललित शर्मा
जवाब देंहटाएंआपका तो जी सा आ गया
हम तो आपको पाकर पूरा जी गये
कृपा नहीं है यो तो आपका हक सै
हक सबका सबको सदा मिलता रहेगा
हम भी हक अपना नहीं छोड़ते कदी।
September 21, 2009 1:57 PM
पाबला जी को जन्म-दिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ!
जवाब देंहटाएं*******************************
प्रत्येक बुधवार सुबह 9.00 बजे बनिए
चैम्पियन C.M. Quiz में |
*******************************
क्रियेटिव मंच
pablaaji janm din ki shubh kaamnaaen! avinashji ko dhanyawaad yaad dilaane ke liye !
जवाब देंहटाएंमुबारक हो
जवाब देंहटाएंहमारी तरफ़ से पाबला जी को जन्म-दिन की
जवाब देंहटाएंबहुत-बहुत शुभकामनाएँ! भाई किसी के पास उन का फ़ोन ना० हो तो मुझे भी देवे, असी भी फ़ोन कर देगे
पाबला जी को जन्म-दिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ!
जवाब देंहटाएंभाटिया जी उनका नंबर हमारे पास है कहें तो दे दें
अविनाश भाई..अभी अभी पता चला है कि पाबला जी ..बाज़ार में केक खरीद रहे हैं...खरीदते ही..उसका लिंक लगा देंगे...सब अपने कंप्यूटर का मुंह खोल कर बैठें...सच्ची में...
जवाब देंहटाएंpaabla ji ko bahut badhaai......
जवाब देंहटाएं25 wa kramank mera...anek shubhkamnayen...baar,baar din ye aaye..aur nukkad pariwar zor shorse manaye!
जवाब देंहटाएं@ अजय कुमार झा
जवाब देंहटाएंकेक का साइज यूनीवर्सल होना चाहिए
जो सबके कंप्यूटर में बिना हील-ओ-हुज्जत के समा जाए
और स्वाद का रसपान करा जाए
वैसे ब्लॉग बुखार के माध्यम से
तकनीकी ज्ञान रूपी केक ते असी
रोज ही स्वाददेने।
पाबला जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
जवाब देंहटाएंmanu happy riturns of the day..
जवाब देंहटाएंlong live pabla ji,
best wishes!
पाबलाजी को जन्म दिन की हजारों-लाखों बधाईयाँ !
जवाब देंहटाएंपाबला जी को हार्दिक शुभकामनाएँ...
जवाब देंहटाएंअविनाश जी आपका भी आभार इस जानकारी को साँझा करने के लिए...
सादर
सुधीर
श्री पाबला जी को जन्म-दिन की
जवाब देंहटाएंबहुत-बहुत शुभकामनाएँ
regards
पाबला जी को जन्म-दिन की
जवाब देंहटाएंबहुत-बहुत शुभकामनाएँ!
पाबला जी को जन्मदिन की बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएँ
जवाब देंहटाएंश्री श्री पाबला जी को जन्म-दिन की
जवाब देंहटाएंबहुत-बहुत शुभकामनाएँ!!
आप सभी आत्मीय जाने-अनजाने साथियों का आभार जो आपने मुझ नादान को इतना मान दिया।
जवाब देंहटाएंस्नेह बनाए रखिएगा। यथासमय पार्टी ड्यू रही!
बी एस पाबला