कम्यूटर में हिन्दी सक्षम करने के विभिन्न औजार हैं एवं इन पर मेरे से पूर्व मेरे हिन्दी सेवी अग्रजों नें ढेरों लेख लिखे हैं। इन सबके बावजूद इधर छत्तीसगढ में प्रिंट मीडिया में एवं नेट पर आरंभ में कुछेक तकनीकी कलम घसीटी के बाद मेरे मित्र मुझे लगभग प्रत्येक दिन मेल से या फोन से मुझे इसके संबंध में पूछते हैं। प्रत्येक को इस संबंध में अलग अलग जानकारी देने के बजाए मैं जिस हिन्दी टूल का प्रयोग करता हूं उसके संबंध में अपने शब्दों में जानकारी प्रस्तुत कर रहा हूं। मैं कम्प्यूटर में हिन्दी टाईपिंग के लिए पहले डब्लू एस में अक्षर, पेजमेकर में श्री लिपि फिर वर्ड में कृतिदेव एवं क्वार्क में चाणक्य फोंट पर काम करता था। मेरी उंगलियां रेमिंगटन एवं गोदरेज कीबोर्ड के अनुसार काम करती हैं। आईएमई से मैंने वही यूनीकोड हिन्दी फोंट कीबोर्ड पाया जो मैं कम्प्यूटर पर डॉस के समय से लगभग पंद्रह-बीस वर्ष से प्रयोग कर रहा हूं। देखें क्रमबद्ध संस्थापना निर्देश (एक्सपी के लिए) -
नीचे दिये लिंक को क्लिक कर IME हिन्दी टूल किट डाउनलोड करें, यह लिंक श्रीश शर्मा जी द्वारा सहेजा गया है इसका आकार 1.23 एमबी है -
इसे क्लिक कर अपने कम्प्यूटर में इस टूल का ईएक्सई फाईल डाउनलोड कर लेवें.
फिर इस ईएक्सई फाईल को क्लिक करें व इंस्टाल प्रक्रिया आरंभ करें 'नेक्स्ट' 'नेक्स्ट' से आगे बढें.
जब पूर्ण रूप से यह टूल इंस्टाल हो जायेगा तब यह विंडो आयेगा जिसमें आपके कम्प्यूटर को रिस्टार्ट करने को पूछा जायेगा, यहां आप नो ....... विकल्प को चुने और फिनिश को क्लिक कर देवें.
अब स्टार्ट - सेटिंग - कन्ट्रोल पैनल में जायें. जब आप कन्ट्रोल पैनल को क्लिक करेंगें तो यह विंडो खुलेगा . इसमें आप डेट टाईम एण्ड रीजनल ऑप्शन को क्लिक करें-अब यह विंडो खुलेगा इसमें रीजनल लैंग्वेज सैटिंग को क्लिक करें (एक्सपी के अन्य वर्जनों में यदि यह प्रक्रिया कुछ अलग हो फिर भी हमें रीजनल लैंग्वेज सैटिंग में आना है)-
रीजनल लैंग्वेज सैटिंग को क्लिक करने पर यह नया विंडो खुलेगा जिसमें आप लैंग्वेज टैब को क्लिक करें -इस विंडो में एड बटन को क्लिक करें -
फिर यह विंडो आयेगा । इसमें इनपुट लैंगवेज के डाउन एरो की को क्लिक करें - इससे विभिन्न भाषाओं की एक लंबी लिस्ट निकलेगी जिसमें से Hindi को सलेक्ट करें एवं ओके बटन क्लिक करें -
अब Hindi भाषा आपके कम्प्यूटर में संस्थापित हो गई, अब हमें अपने कम्प्यूटर में अपने पसंद का कीबोर्ड चयन करना है जो इस प्रोग्राम से प्राप्त होगा इसके लिये इस विंडो के हिन्दी ट्रेडीशनल के डाउन एरो को क्लिक करें - इससे विभिन्न भाषाओं के की बोर्ड की लिस्ट सामने आयेगी जिसमें से आईएमई की बोर्ड सलेक्ट करने के लिए सबसे नीचे जाईये यहां आईएमई को सलेक्ट करिये -
ओके बटन को क्लिक करें -
आपके सिस्टम में आईएमई इंस्टाल हो चुका । अब आपके कम्प्यूटर को ओके बटन दबाकर रिस्टार्ट करें -
रिस्टार्ट होने के बाद आपके कम्प्यूटर के बार में या उपर दाहिनी ओर EN लिखा हुआ दिखेगा । यह प्रदर्शित करता है कि आपके कम्प्यूटर में अंग्रेजी के अतिरिक्त कोई अन्य भाषा भी संस्थापित है. यदि यह उपर दाहिनी ओर नीचे दिये गये चित्र की तरह दिखाई देता है तो उसे मिनिमाईज कर लें -
आप अपने कम्प्यूटर के वर्ड, नोट पैड या कोई अन्य प्रोगरेम को चलाने के बाद इस टूल से वहां हिन्दी में ऑफलाईन होते हुए भी लिख सकेंगे एवं अपने पोस्ट की सामग्री को ऑनलाईन होने से पहले भी लिखकर सहेज सकते हैं. इससे आप इंटरनेट में हिन्दी सर्च करने एवं ब्लागर में पोस्ट करने के लिए भी प्रयोग कर सकते हैं. आवश्यक यह है कि जब जहां पर हिन्दी लिखना हो उस प्रोग्राम को चालू करके; आपके कम्प्यूटर के निचले बार में दाहिनी ओर दिख रहे EN को क्लिक करें; वहां हिन्दी के लिए विकल्प मिलेगा, EN को क्लिक करने पर एक मिनी टैग खुलेगा जिसमें से Hindi को चयन करें -
हिन्दी को चयन करने पर साईडबार में कीबोर्ड का चित्र आ जायेगा, एवं EN की जगह HI दिखने लगेगा। अब यहां अपने पसंद के कीबोर्ड के चयन के लिये इस कीबोर्ड को क्लिक करना होगा -
यहां आठ प्रकार के कीबोर्ड विकल्प मौजूद हैं जिसमें फोनेटिक कीबोर्ड जिससे आप अंग्रेजी में टाइप करेंगें तो हिन्दी में लिखायेगा वह पहला विकल्प है एवं रेमिंगटन की बोर्ड दूसरा, जिसे आप अपनी सुविधा अनुसार चुन सकते हैं -
यह प्रकिया आप अपने वर्ल्ड प्रोसेसर या ब्लॉगर मे अपनाकर हिन्दी लिख सकते है ! हिन्दी में चैट कर सकते हैं, हिन्दी में आरकुट स्क्रैप लिख सकते हैं -
यह इंटरनेट एक्सप्लोरर, ओपेरा या फॉयर फॉक्स में भी काम करता है जैसे कि आपको इंटरनेट के सर्च आप्शन में कोई हिन्दी शब्द खोजना है तो आप EN को HI करें एवं अपने जाने पहचाने की बोर्ड से हिन्दी टाईप कर सर्च करें । यह किसी भी मेल, आरकुट, मैसेंजर में हिन्दी को सक्षम बनाता है और जब आप EN को HI करते है तब किसी भी प्रोग्राम में हिन्दी में लिखना संभव करता है । यहां यह बात ध्यान में रखने योग्य है कि जब आप कम्प्यूटर चालू करते है तो लैंग्वेज बार में EN लिखा रहता है जैसे ही आप कोई प्रोग्राम, जिसमें कि आप हिन्दी में लिखना चाहते हैं, खोलते हैं उसके बाद EN को HI करें तब यह आईएमई उस प्रोग्राम के लिए सक्षम हो पाता है जैसे ही आप उस प्रोग्राम को मिनिमाईज या बंद करते हैं लैंग्वेज बार पुन: EN दिखाने लगता है यानी तब अंग्रेजी सक्षम हो जाता है । प्रत्येक प्रोग्राम के लिए आपको प्रोग्रसम खोलने के बाद EN को HI करना है बस फिर जहां हिन्दी में टाईप करना है वहां क्लिक कर कर्सर लाईये और शुरू हो जाईये ।
(चित्रों को स्पष्ट देखने के लिए उसे क्लिक करें)
विशेष ध्यान रखें : जब आप अपने ई मेल खाते में, बैंकिंग खाते में अथवा अन्य किन्हीं खातों में लॉगिन करते हैं उस समय EN दिख रहा हो अन्यथा आप सोचेंगे कि वहां पर यूजर आई डी और पासवर्ड गलत क्यों आ रहा है या स्वीकार क्यों नहीं कर रहा है। कंप्यूटर स्टार्ट करते समय यदि पासवर्ड मांगता है और सही पासवर्ड देने में भी स्वीकार न कर रहा हो Alt+Shift कीज़ को इकट्ठा दबाकर छोड़ दें फिर पासवर्ड टाईप करें, तब कंप्यूटर उसे स्वीकार कर लेगा। बिना दिखाई दिए अथवा किसी भी अवस्था में इन दोनों कीज़ को इकट्ठा दबाकर भाषा EN या HI बदली जा सकती है।
संजीव तिवारी
आभार जानकारी का संजीब भाई.
जवाब देंहटाएंबहुत काम की जानकारी ...
जवाब देंहटाएंकम्प्यूटर पर हिन्दी लिखने की विधि एक ऐसा विषय है जो अभी कम से कम चार-पाँच वर्ष तक मांग में रहेगा। कारण यह है कि कम्प्यूटर के हार्डवेयर/साफ्टवेयर सब बदलते रहते हैं और अभी तक गैर रोमन भाषाओं के लिये ऐसा कुछ नहीं किया जा सका है कि किसी भी कम्प्यूटर पर गये और बिना किसी परेशानी के हिन्दी में लिखना शुरू हो गये। यह आयेगा लेकिन लगता है कि दो-चार साल और लगेंगे।
जवाब देंहटाएंइसलिये इस विषय पर समय-समय पर अद्यतन जानकारी देते रहना चाहिये ताकि नये आये हुए लोग सबसे अच्छी विधि का उपयोग करते हुए हिन्दी लिखें/पढ़ें।
इस समय हिन्दी के लिये कम से कम पाँच-छ: आईएमई मौजूद हैं। कभी समय मिले तो इन सब पर प्रयोग करके अपने अध्ययन का निष्कर्ष एक तुलनात्मक तालिका के रूप में पेश कीजिये। यह बहुत उपयोगी होगा।
हिन्दी के लिये उपलब्ध आईएमई-
* माइक्रोसाफ्ट का इण्डिक आईएमई
* बरह का आईएमई
* हिन्दीराइटर का आईएमई
* कैफेहिन्दी का आईएमई
* कुशीनारा का 'हिन्दीटूल्स' नामक आईएमई
* "प्रमुख आईएमई"
यहाँ देखें-
http://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%87%E0%A4%82%E0%A4%A1%E0%A4%BF%E0%A4%95_%E0%A4%86%E0%A4%88%E0%A4%8F%E0%A4%AE%E0%A4%88
िस जानकारी के लिये धन्यवाद
जवाब देंहटाएंAbhar Sanjeev ji..bahut badhiya jnyan..badhayi..
जवाब देंहटाएंबढ़िया, परिपूर्ण, चरण दर चरण आसान युक्ति युक्त आलेख. अन्य उपलब्ध आईएमई में हिन्दी टूल किट ही सबसे कम झंझटिया और आसानी से संस्थापित हो जाने वाला आईएमई है.
जवाब देंहटाएंसंजीव जी आप का बहुत बहुत धन्यवाद इस जानकारी के लिये
जवाब देंहटाएंश्री संजीव तिवारी जी,
जवाब देंहटाएंहिन्दी में कार्य हेतु बहुत ही उपयोगी जानकारी विस्तार से बाँटने में किये हुये सद्प्रयास के लिये हार्दिक आभार।
श्री अविनाश जी का आभार नुक्कड़ के माध्यम से सब तक पहुँचाने के लिये।
सादर,
मुकेश कुमार तिवारी
संजीव भाई..मैंने अभी कुछ समय पहले ही इसका उपयोग करना शुरू किया है..और मुझे खुशी है कि बहुत जल्दी ही इसका अभ्यस्त भी हो गया हूं..बस ये बताईये कि..इसमें...व्रित....सम्रिध...क्रति..संस्क्रत...आदि जैसे शब्द ..मतलब जिनके नीचे र की मात्रा आती है उसे कैसे लिखा जा सकता है....अभी तक ये पता नहीं चला है..
जवाब देंहटाएं@ अजय कुमार झा
जवाब देंहटाएंआप रोमन से हिन्दी लिख रहे हैं
तो जिस अक्षर के लिए कृ लगाना है
तो शिफ्ट दबाकर अंग्रेजी का आर दबाएं
अक्षर के लिए र घूमकर लग जाएगा।
जिन शब्दों में परेशानी आ रही हो
तो बना लें प्रयोग का नियम
शिफ्ट दबाकर लिखते हों तो
बिना शिफ्ट दबाए लिख कर देखें
और बिना शिफ्ट दबाए लिखते हों
तो शिफ्ट दबाकर लिखें।
इसी प्रकार त को ट लिखने के लिए
भी प्रयोग किया जाता है।
सफलता आपके मॉनीटर को चूमेगी।
नहीं अविनाश भाई ये इस तरकीब से काम नहीं कर रहा है....व्र...शिफ़्ट दबा कर लिखने से बराहा में काम नहीं करती ये की..शिफ़्ट में र का बटन काम ही नहीं करता...
जवाब देंहटाएंअरे,मैं तो पहले दिन से ही प्रयोग कर रहा हूँ। यह इतना उपयोगी है कि मेरे यहाँ सभी देवनागरी टाइपिंग करने लगे।
जवाब देंहटाएंएक कंप्यूटर सिस्टम में
जवाब देंहटाएंइंडिक आई एम ई का
विकल्प ही नहीं दिखलाता है
उसके लिए क्या करें
कहां गड़गड़ है।
बहुत बहुत धन्यवाद़
जवाब देंहटाएंआपका मैने पहली बार ऐसे किट का प्रयोग किया है जो कि इस तरह से प्रयोग किया जा सकता है।
मैंने अपनी हिन्दी टायपिंग की शिक्षा कक्षा 11 में ही ले ली थी
और तब से मैं अपनी पढाई के साथ साथ टायपिंग और डिजाइनिंग का कार्य भी कर रहा हू
इस लिए मेरा आपको कोटी कोटी धन्यवाद..............
कंप्यूटर फॉरमैट होने के बाद मैं अक्सर इसकी प्रक्रिया भूल जाती हूं .. विस्तार से जानकारी देने का आभार !!
जवाब देंहटाएंजब हम किसी भी कंप्यूटर में रिजनल आप्शन में जाकर हिंदी इंस्टाल कर लेते हैं। तो उसमें अपने आप ही इंस्क्रिप्ट की बोर्ड में हिंदी में टाइप करने का विकल्प आ जाता है। हिंदी में टाइप करने वाले लोगों को चाहिए कि वे रेमिंगटन या गोदरेज की बोर्ड के बजाय इंस्क्रिप्ट की बोर्ड को अपनाएं ये बहुत आसान है। हिंदी इंस्टाल करने के बाद किसी आईएमई को डाउनलोड करने की कोई जरूरत नहीं है। आप वर्डपैड, नोट पैड, या एमएस आफिस कहीं भी हिंदी में लिख सकते हैं बेधड़क होकर। वहीं इंस्क्रपिट की बोर्ड की टाइपिंग महज दो घंटे में सीखी जा सकती है। जबकि रेमिंगटन कीबोर्ड सीखना काफी दुरुह है।
जवाब देंहटाएंकीबोर्ड देखने के लिए आप इस साइट पर जा सकते हैं-
http://kaulonline.com/uninagari/inscript/
Shukriya
जवाब देंहटाएंaapke sandarbh sahit divya narmada men de raha hoon. khud bhee upyog kee koshish kar raha hoon. bahut-bahut dhanyavad.
जवाब देंहटाएंshukriya janaab
जवाब देंहटाएं2000 के बाद के कम्प्यूटरों में,यूनिकोड टाइपिंग की सुविधा बाई डिफॉल्ट दी गई है। किंतु,जिनके पास उससे भी पुराना सिस्टम हो अथवा जो यूनिकोड की-बोर्ड ले-आउट को नहीं अपना पा रहे हैं,निश्चय ही,यह उनके लिए एक उत्तम विकल्प है।
जवाब देंहटाएंबहुत-बहुत धन्यवाद...
जवाब देंहटाएंअविनाश जी को स्पेशल धन्यवाद की उन्होंने मुझे इस पोस्ट के बारे में जानकारी दी...
बहुत बहुत धन्यवाद।
जवाब देंहटाएंअति सुन्दर कार्य आप के द्वारा किया गया।
बहुत ही उपयोगी जानकरी है,आभारी हूं आपका।
जवाब देंहटाएंबहुत ही उपयोगी
जवाब देंहटाएंमेरे सिस्टम में ctrl+G भी से लिपि में परिवर्तन हो जाता है. alt+shift के साथ इसका प्रयोग भी किया जा सकता है.
जवाब देंहटाएंहां,बताना भूल गया, मैं गूगल का IME प्रयोग करता हूं, यह शार्ट कट उसी का है. दूसरे किट में यह काम करता है कि नहीं इसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है.
जवाब देंहटाएंहमें तो विंडो ७के64 बिट में काम करने वाला हिंदी टूल कीट जैसा कोई औजार बताईए क्योंकि यह इसमें काम नही करता। और जो काम करते है वो हिंदी टूल कीट जैसे काम नही करते। कोई हल हो तो जरुर बताईए।
जवाब देंहटाएंमेने लगभग आप सभी की टिप्पणी पढी लेकिन मेरे ख्याल से अब आप लोगो को ये सब करने की जरुरत नही है मै आपको एक साफ्टवेयर बता रहा हू इसे डाउनलोड करे ओर केवल उपयोग करे मुझे लगता है ये साफ्टवेयर आप लोगो को पसन्द जरुर आयेगा।
जवाब देंहटाएंwww.hindiwriter.org
sir mere komputrme hindi milta hi nahi pls! sir muje madd kare pls......
जवाब देंहटाएंजानकारी हेतु आभार
जवाब देंहटाएं