अन्‍ना हजारे हजारों हजार हिन्‍दी ब्‍लॉगर भ्रष्‍टाचार के खिलाफ हैं

Posted on
  • by
  • हिन्‍दी ब्‍लॉगर
  • in
  • Labels: , , , ,

  • भ्रष्टाचार के विरुद्ध
    अन्‍ना हजारे के साथ
    जो हैं अभी हजारों में
    वे हजारों हिन्‍दी ब्‍लॉगर
    भ्रष्‍टाचार का करते हैं
    प्रबल विरोध।

    नहीं बैठे अनशन पर
    तो क्‍या है
    ब्‍लॉग पर तो हैं मौजूद
    और मौजूद हैं फेसबुक पर
    और ट्विटर पर भी
    कर रहे हैं खटर पटर
    भ्रष्‍टाचार ही नहीं
    सभी बुराईयों के खिलाफ ।

    इनकी खटर पटर
    मचाती है खूब तेज हलचल
    इससे कांपती सिर्फ
    बुराईयां ही नहीं हैं
    कांपती है बुरी नीयत
    बुरे इंसान की
    बुरी सरकार की ।

    डोलता नहीं है उसका मन
    क्‍योंकि बुरे इंसान का
    होता ही नहीं है मन
    नहीं तो कब का पहुंचाया होता
    उनके पास सम्‍मन।


    हिन्‍दी ब्‍लॉगों से
    लगने लगा है डर
    बुराईयों को
    कल जब आया था
    तेज भूंकप दिल्‍ली में
    तब आपने नहीं पहचाना
    पर मैं जान गया हूं
    बुराईयां भाग रही थीं
    बहुत तेजी से
    इकट्ठी होकर सब।

    अंधविश्‍वास नहीं है यह
    पुख्‍ता सबूत मिले हैं इसके
    भूकंप से भी हुई है बात
    और उसने स्‍वीकारा है
    कि भ्रष्‍टाचार और बुराईयों ने ही
    भूकंप को भी हिला कर डराया है।

    पर अब भूकंप से भी तेज
    भूकंप नहीं
    जापान वाली सूनामी
    पहुंच रही है दिल्‍ली
    अनशन चालू है
    सुनामी पहुंच चुकी है
    भ्रष्‍टाचार धारकों की
    गायब हो गई है नींद ।

    उन्‍हें कल रात को मैंने
    जंतर मंतर पर
    धूनी रमाते देखा
    पर उनकी धूनी रमी ही नहीं
    तभी तो हजारों हजार की
    रम रही है।

    भ्रष्‍टाचार घबराया हुआ है
    सरकार में है
    इसलिए थरथराया हुआ है
    मर जाएगा
    या पाएगा जीवन
    यह सब हमारे आपके
    सबके हाथों में है।

    हाथों को हाथ न रहने दें
    हथियार बना लें
    भ्रष्‍टाचार के खिलाफ
    जंग का बुलंद स्‍वर लहरा दें
    दिखा दें मुट्ठी उसको
    भ्रष्‍टाचार कहते हैं जिसको ?

    रवीश कुमार साथ हैं
    अविनाश दास साथ हैं
    रवीन्‍द्र प्रभात लाए
    नया सुहाना प्रभात हैं
    मैथिली गुप्‍ता की सच्‍ची बात है
    ललित शर्मा, पवन चंदन, रविन्‍द्र पुंज
    बालेन्‍दु शर्मा, कमल शर्मा, अनिता कुमार
    विवेक रस्‍तोगी, अमिताभ श्रीवास्‍तव, अजय कुमार झा
    सब साथ सात हैं
    अगर आप भी साथ हैं
    तो टिप्‍पणी में अपना नाम जोड़ते जाएं
    इस कड़ी को शिखर की ओर तुरंत पहुंचायें।

    11 टिप्‍पणियां:

    1. कम से कम दिल्ली के अधिक से अधिक ब्लागरों को एक दिन अण्णा हजारे के समर्थन में उन के साथ उपवास पर बैठना चाहिए। आप चाहें तो इस की पहल कर सकते हैं।

      जवाब देंहटाएं
    2. भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना के इस पवित्र अभियान के साथ मैं पूरी भावनात्मकता के साथ हूँ और आज एक दिन का उपवास रखकर मैं भी समर्थन कर रहा हूँ इस पहल का समर्थन करता हूँ ...!

      जवाब देंहटाएं
    3. उपर वाले
      भ्रष्‍टाचारों को जल्‍दी उठा लो

      जवाब देंहटाएं
    4. अन्ना हज़ारे के समर्थन में करोड़ों भारतीय हैं, मैं भी।

      जवाब देंहटाएं
    5. भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना के इस पवित्र अभियान के साथ मैं पूरी भावनात्मकता के साथ हूँ

      जवाब देंहटाएं
    6. अजी हम तो पूरे दिलो जान से साथ हैं……………

      भ्रष्टाचार को अब तो
      समूल नष्ट करना होगा
      सोये हुओ को अब जगना होगा
      वरना अन्जाम से डरना होगा
      ये सोया शेर जागा है आज
      इससे बचना है तो
      हथियार डालने होंगे
      एक अन्ना के साथ
      लाखों करोडों सितारे होंगे
      अब आसमाँ को झुकना होगा
      जमीन को उसका हक देना होगा

      जवाब देंहटाएं
    7. ....भ्रष्टाचार को हटाने में हम पूरा साथ देंगे!....यह पोस्ट समाज को आइना दिखाने के समान है!

      जवाब देंहटाएं
    8. अन्‍ना हजारे,हम हैं साथ तुम्‍हारे।

      जवाब देंहटाएं
    9. Hum bhi sath hai www.puchhokyo.blogspot.com www.sakshatkar.com

      जवाब देंहटाएं
    10. यमुनानगर (हरियाणा) के पत्रकार अन्‍ना हजारे के समर्थन में आगे आये है। 8 अप्रैल 2011 को जिला सचिवालय यमुनानगर-जगाधरी के सामने धरना देकर राष्‍ट्पति के नाम उपायुक्‍त डिप्‍टी कमीशनर को ज्ञापन देंगे।

      जवाब देंहटाएं

    आपके आने के लिए धन्यवाद
    लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

     
    Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz