लगभग 6 घंटे शेष हैं जो बाल कवि के लिए विशेष हैं (अविनाश वाचस्‍पति)

नुक्‍कड़ सर्वोत्‍तम बाल कविता सम्‍मान
के लिए प्राप्‍त कविताओं के कवियों की
सूची
और
नियम एवं शर्तों का विवरण

अब न करें आलस
भेजें अपनी सर्वोत्‍तम बाल कविता
जो नुक्‍कड़ की सर्वोत्‍तम बाल कविता
बने और आपको बनाये
नुक्‍कड़ सर्वोत्‍तम बाल कवि
और पुरस्‍कार में दिलाये
पुस्‍तकें।

ई मेल पता avinashvachaspati@gmail.com
tetaalaaa@gmail.com
पर भेजिएगा आज मध्‍य रात्रि तक।

12 टिप्‍पणियां:

  1. अभी तो कविताएँ पढने को दिल हो रहा है जी छेती करो छाप डालो!!

    जवाब देंहटाएं
  2. डॉ. साहब आपकी कविता प्राप्‍त हो गई है, आभार।

    जवाब देंहटाएं
  3. @ मुरारी पारीक जी
    आप अपने दिल को काबू करो
    आप निर्णायक मंडल में नहीं हैं
    क्‍योंकि आपकी कविता प्रतियोगिता में शामिल है
    इसलिए आप तो सब्र करो जी
    इतना न मचलो जी।

    जवाब देंहटाएं
  4. ek baal kavita apke mail pe bhej di hai......

    saadar dhanyawaad......

    Mahfooz Ali.....

    www.lekhnee.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  5. @ महफूज अली
    मिल गई है कविता आपकी
    भेज दी है मेल भी।

    जवाब देंहटाएं
  6. लो अविनाश जी..मेरी कविता

    एक घरौंदा मिट्टी

    कुलवंत हैप्पी
    नदी के किनारे
    एक घरौंदा मिट्टी का बनाऊंगा
    फिर उसे मैं
    बड़े मन से सजाऊंगा

    जाकर बाजार मैं
    एक गुड़िया
    एक गुड्डा लाऊंगा

    फिर दोनों की शादी कर
    घरौंदे को इक घर मैं बनाऊंगा

    इस घर में मेरे सा माँ
    एक बाल आएगा
    जिसको मैं बड़े चाव से खेलाऊंगा।

    जवाब देंहटाएं
  7. aapko par ek baal kavita bhej di hai..mili aapko?
    saabhaar.
    shikha

    जवाब देंहटाएं
  8. @ कुलवंत हैप्‍पी
    आपकी बाल कविता नुक्‍कड़ सर्वोत्‍तम बाल कविता सम्‍मान प्रतियोगिता में मिली, धन्‍यवाद।

    @ शिखा वार्ष्‍णेय
    आपकी बाल कविता भी नुक्‍कड़ सर्वोत्‍तम बाल कविता सम्‍मान प्रतियोगिता में मिली, धन्‍यवाद।

    जवाब देंहटाएं
  9. का करें ससुरा इ सब्र ही तो नहीं हो रहा है !

    जवाब देंहटाएं
  10. भाई, अब ये उमर प्रतियोगिताओं में भाग लेने की है क्या !

    जवाब देंहटाएं

आपके आने के लिए धन्यवाद
लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

 
Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz