नुक्‍कड़ सर्वोत्‍त्‍म बाल कविता प्रतियोगिता

Posted on
  • by
  • अविनाश वाचस्पति
  • in
  • Labels:
  • भेजें बाल कविता
    यूनीकोड में
    24 सितम्‍बर 2009 की
    मध्‍य रात्रि तक।

    घोषित किया जायेगा
    नुक्‍कड़ सर्वोत्‍तम बाल कविता सम्‍मान
    पुरस्‍कार में दी जाएंगी पुस्‍तकें।

    भाग वही ले सकते हैं
    जिन्‍होंने लिखी हो कविता
    जरूरी नहीं है कि
    बच्‍चों ने ही लिखी हो
    बच्‍चों के लिए लिखी हो
    जरूरी है यह।

    अन्‍य जो जानकारी आप चाहें
    टिप्‍पणियों में भी पूछ सकते हैं
    रचना स्‍वरचित, मौलिक हो
    प्रकाशित/प्रचारित हो सकती है।

    एक कवि सिर्फ अपनी एक
    सर्वोत्‍तम कविता ही भेजें।

    avinashvachaspati@gmail.com और
    tetaalaaa@gmail.com पर।

    22 टिप्‍पणियां:

    1. Jaroor Bhaag lenge..
      bas aaj se hi baal kavita ki taiyaari shuru..

      badhaiya prarambh..shubkamnayen..badhayi..

      जवाब देंहटाएं
    2. अगर ईनाम दोगे पक्का
      तो भेजते है
      आधा आधा चलेगा

      जवाब देंहटाएं
    3. अविनाश जी कविता कहां भेजनी है। हम तो अभी से तैयार हैं।

      जवाब देंहटाएं
    4. @ राजेश उत्‍साही

      avinashvachaspati@gmail.com
      और
      tetaalaaa@gmail.com पर।

      जवाब देंहटाएं
    5. इस पोस्‍ट के लिंक को अपने अपने ब्‍लॉग पर प्रचारित/प्रसारित करें और अपने समूहों में भेजें और अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करें।

      जवाब देंहटाएं
    6. चलो अच्छा है कि बच्चों की कविता में जीतने पर किताबें मिलेंगी न कि बच्चे

      जवाब देंहटाएं
    7. यह बच्चों के लिये कविता लिखने वालों के लिये प्रोत्साहन है , देखिये मै भी कोशिश करता हूँ ..

      जवाब देंहटाएं
    8. हम भी भेजेंगे एक कविता
      बच्चों के लिए जो लिखी थी हमने।

      जवाब देंहटाएं
    9. वैसे काजल जी की बात पर इनाम के बारे फेरबदल किया जा सकता है ,

      जवाब देंहटाएं
    10. बाल रचनाओं के प्रचार प्रसार के लिए अच्‍छा प्रयास है !!

      जवाब देंहटाएं
    11. चलो हम भी प्रयत्न करेंगे।

      जवाब देंहटाएं
    12. avinash ji yaha bahg lenge to ese likha ja raha hai, jese bhag nahi bhagggggggg lenge, ha ha ha


      hum bhi koshish karenge ki baccho par kuch likha jaye.....

      जवाब देंहटाएं
    13. अगर इस बच्चे ने भी लिख ली कविता तो प्रेषित होगी । आभार ।

      जवाब देंहटाएं
    14. अच्छा प्रयास है..... शुभकामनायें.....!!!
      www.nayikalam.blogspot.com

      जवाब देंहटाएं
    15. हमारे भेजे में जो था वो आपको भेज दिया |

      जवाब देंहटाएं
    16. मुझे तो समझ भी नही आती ,लिखू केसे? ओर बिना लिखे भेजू केसे, चलिये निर्मला जी को बोलर्ता हुं.
      धन्यवाद

      जवाब देंहटाएं
    17. उम्र की चढ़ती पादानों पर बचपन कही ठिठक कर रह गया है ...कम से कम कविताओं में तो ढूंढे नहीं मिलता ...अपने भीतर के बलिकापन को जगाएं तो शायद कुछ बाल कवितायेँ लिख पायें ..
      बच्चों के लिए बेहतर काव्य उपलब्ध हो ...बहुत शुभकामनायें ..!!

      जवाब देंहटाएं
    18. बहुत सुन्दर प्रयास है आभार्

      जवाब देंहटाएं
    19. बाल कवी नहीं हैं
      फिर भी
      प्रयास किया और आपको भेज दिया
      अब बोल आपके पाले में

      जवाब देंहटाएं
    20. आदरणीय
      अभिवंदन
      सर्वप्रथम इस अनुकरणीय प्रयास के लिए हमारा साधुवाद स्वीकारें.
      नुक्‍कड़ सर्वोत्‍तम बाल कविता सम्‍मान प्रति‍योगिता के लिए कवितायेँ भेजने वाले सभी कवियों को मैं बधाई देना चाहता हूँ क्योंकि बाल कविता शब्द से भले ही सतही अर्थ निकलता हो लेकिन उतना ही कठिन इनका सृजन होता है. आज के भागमभाग युग में जब माता- पिता ही अपनी संतानों को उनको वांछित समय नहीं दे पाते, उनका बचपना बचपन न होकर आज पहली कक्षा से ही मानसिक और बौधिक रूप से बोझिल बनता जा रहा है , ऐसे में आज बाल कवितायें उनके लिए एक वरदान साबित हो सकती हैं .. इस दिशा में नुक्कड़ का प्रयास निश्चित रूप से वन्दनीय है.
      - विजय तिवारी " किसलय "

      जवाब देंहटाएं

    आपके आने के लिए धन्यवाद
    लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

     
    Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz