नुक्‍कड़ सर्वोत्‍तम बाल कविता सम्‍मान लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
नुक्‍कड़ सर्वोत्‍तम बाल कविता सम्‍मान लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

नुक्‍कड़ सर्वोत्‍तम बाल कविता सम्‍मान परिणाम : द्वितीय पुरस्‍कार से श्री अनिल चड्ढा की बाल कविता सम्‍मानित


डॉ. अनिल चड्ढा की द्वितीय पुरस्‍कार से सम्‍मानित बाल कविता


एक नन्ही-मुन्नी के प्रश्न





मैं जब पैदा हुई थी मम्मी,
तब क्या लड्डू बाँटे थे ?

मेरे पापा खुश हो कर,
क्या झूम-झूम कर नाचे थे ?

दादी-नानी ने क्या मुझको,
प्यार से गोद खिलाया था,

भैया के बदले क्या तुमने,
मुझको साथ सुलाया था ?

प्यार अग़र था मुझसे माँ ,
तो क्यों न मुझे पढ़ाया था ?

मनता बर्थ-डे भैय्या का है,
मेरा क्यों न मनाया था ?

था करना मुझसे भेदभाव,
तो दुनिया में क्यों बुलाया था ?

क्या मैं तुम पर भार हूँ माँ ?
फिर तुमने क्यों ये जताया था ?

तुम भी तो एक नारी हो,
क्या तुमने भी यही पाया था ?

ग़र तुमने भी यही पाया था ?
तो क्यों न प्रश्न उठाया था ?

अपने वजूद की खातिर माँ,
क्यों मेरा वजूद झुठलाया था ?

तुमने अपने दिल का दर्द,
कहो किसकी खातिर छुपाया था ?

मैं तो आज की बच्ची हूँ ,
मुझको ये सब न सुहाता है,

इस दुनिया का ऊँच-नीच,
सब मुझे समझ में आता है ।

इसीलिये तो अब मुझको,
आँधी में चलना भाता है,

मेरी तुम चिंता मत करना,
मुझे खुद ही संभलना आता है ।
Read More...

लगभग 6 घंटे शेष हैं जो बाल कवि के लिए विशेष हैं (अविनाश वाचस्‍पति)

नुक्‍कड़ सर्वोत्‍तम बाल कविता सम्‍मान
के लिए प्राप्‍त कविताओं के कवियों की
सूची
और
नियम एवं शर्तों का विवरण

अब न करें आलस
भेजें अपनी सर्वोत्‍तम बाल कविता
जो नुक्‍कड़ की सर्वोत्‍तम बाल कविता
बने और आपको बनाये
नुक्‍कड़ सर्वोत्‍तम बाल कवि
और पुरस्‍कार में दिलाये
पुस्‍तकें।

ई मेल पता avinashvachaspati@gmail.com
tetaalaaa@gmail.com
पर भेजिएगा आज मध्‍य रात्रि तक।
Read More...

नुक्‍कड़ सर्वोत्‍तम बाल कविता सम्‍मान के लिए जिन कवियों की कविताएं प्राप्‍त हुई हैं (अविनाश वाचस्‍पति)

आप लिखते हैं बाल कविता
या कभी लिखी है बाल कविता
और आपका नाम नीचे नहीं है
तो उसमें अपना नाम जुड़वायें

24 सितम्‍बर 2009 की
मध्‍यरात्रि तक अपनी एक
सर्वोत्‍तम कविता भिजवायें

पूजा जोशी
सीमा सिंघल 'सदा'
बलराम अग्रवाल
समीर लाल
एम वर्मा
ललित शर्मा
विनोद कुमार पांडेय
पवन चंदन
मीना जैन
संजू तनेजा
दीक्षांत कौशिक
मुरारी पारीक
राजेश उत्‍साही
आज जिन और कवियों की कविताएं अब तक प्राप्‍त हुई हैं
रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु'
सुधीर सक्सेना 'सुधि'
प्राण शर्मा
सूरज प्रकाश
रजिया मिर्जा
लाल्‍टू
डॉ. अनिल चड्डा
रश्मि प्रभा
सरस्‍वती प्रसाद
अमर बरवाल'पथिक
सुलभ सतरंगी
डॉ. रूपचंद्र शास्‍त्री ''मयंक''
उल्‍लूक
रितु रंजन प्रसाद
महफूज अली
शेफाली पांडेय
शरद कोकास
शैल अग्रवाल
विजय तिवारी 'किसलय'
शिखा वार्ष्‍णेय
कुलवंत हैप्‍पी
कुल 34 कवियों की कविताएं प्राप्‍त हुई हैं।
आपने कविता भेजी है और सूची में आपका नाम नहीं है तो शीघ्र सूचित करें। इस ब्‍लॉग की टिप्‍पणियां खोल दी गई हैं, आप यहां भी टिप्‍पणी दर्ज कर सकते हैं तथा नियमों और शर्तों की पूरी जानकारी के लिए नीचे की दो पंक्तियां छोड़कर दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
जो अभी तक कविता नहीं भेज पाए हैं, वे अब न भेजें।

Read More...

नुक्‍कड़ सर्वोत्‍त्‍म बाल कविता प्रतियोगिता

भेजें बाल कविता
यूनीकोड में
24 सितम्‍बर 2009 की
मध्‍य रात्रि तक।

घोषित किया जायेगा
नुक्‍कड़ सर्वोत्‍तम बाल कविता सम्‍मान
पुरस्‍कार में दी जाएंगी पुस्‍तकें।

भाग वही ले सकते हैं
जिन्‍होंने लिखी हो कविता
जरूरी नहीं है कि
बच्‍चों ने ही लिखी हो
बच्‍चों के लिए लिखी हो
जरूरी है यह।

अन्‍य जो जानकारी आप चाहें
टिप्‍पणियों में भी पूछ सकते हैं
रचना स्‍वरचित, मौलिक हो
प्रकाशित/प्रचारित हो सकती है।

एक कवि सिर्फ अपनी एक
सर्वोत्‍तम कविता ही भेजें।

avinashvachaspati@gmail.com और
tetaalaaa@gmail.com पर।
Read More...
 
Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz