या कभी लिखी है बाल कविता 
और आपका नाम नीचे नहीं है 
तो उसमें अपना नाम जुड़वायें 
24 सितम्बर 2009 की 
मध्यरात्रि तक अपनी एक 
सर्वोत्तम कविता भिजवायें 
पूजा जोशी  
सीमा सिंघल 'सदा'  
बलराम अग्रवाल
समीर लाल 
एम वर्मा 
ललित शर्मा 
विनोद कुमार पांडेय  
पवन चंदन 
मीना जैन 
संजू तनेजा 
दीक्षांत कौशिक 
मुरारी पारीक 
राजेश उत्साही 
आज जिन और कवियों की कविताएं अब तक प्राप्त हुई हैं 
रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु'
सुधीर सक्सेना 'सुधि'
प्राण शर्मा
सूरज प्रकाश
रजिया मिर्जा
लाल्टू
डॉ. अनिल चड्डा
रश्मि प्रभा
सरस्वती प्रसाद
अमर बरवाल'पथिक
रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु'
सुधीर सक्सेना 'सुधि'
प्राण शर्मा
सूरज प्रकाश
रजिया मिर्जा
लाल्टू
डॉ. अनिल चड्डा
रश्मि प्रभा
सरस्वती प्रसाद
अमर बरवाल'पथिक
सुलभ सतरंगी 
डॉ. रूपचंद्र शास्त्री ''मयंक'' 
उल्लूक 
रितु रंजन प्रसाद 
महफूज अली 
शेफाली पांडेय 
शरद कोकास 
शैल अग्रवाल 
विजय तिवारी 'किसलय' 
शिखा वार्ष्णेय 
कुलवंत हैप्पी
कुल 34 कवियों की कविताएं प्राप्त हुई हैं।
आपने कविता भेजी है और सूची में आपका नाम नहीं है तो शीघ्र सूचित करें। इस ब्लॉग की टिप्पणियां खोल दी गई हैं, आप यहां भी टिप्पणी दर्ज कर सकते हैं तथा नियमों और शर्तों की पूरी जानकारी के लिए नीचे की दो पंक्तियां छोड़कर दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
जो अभी तक कविता नहीं भेज पाए हैं, वे अब न भेजें।
 
 
 


 
 
 
 
 
