वोटों को लुटने से बचाया जाए (अविनाश वाचस्‍पति)

Posted on
  • by
  • अविनाश वाचस्पति
  • in
  • Labels: , , ,
  • लुटने से भी बचाएं और
    सही प्रत्‍याशियों को दें
    आओ इस पर करें विचार
    सभी ब्‍लॉगर्स मिलकर
    देखें आवाह्न मवार्क का।

    जब भी होते हैं चुनाव
    तो होती है बाध्‍यता
    वोट देने की यानी
    कह सकते हैं इसे
    वोट लुटते देखने की
    या तो न देकर ही
    हो जाता है बेकार।

    इस और ऐसे ही प्रश्‍नों पर मिलकर करें मंथन। करें चर्चा जिसमें नहीं होता है खर्चा। खर्चा होता है समय का। जिससे बनेंगे हमारे नेता ढंग के। राजनीति से बेढ़गापन हटेगा। भला इस पर विचार करने से कोई वोटर या ब्‍लॉगर क्‍यों डरेगा ?

    9 टिप्‍पणियां:

    1. बलात्कारियों की मण्डी में वोटर रूपी दुल्हन फिर विवाह के लिए निकली है.

      जवाब देंहटाएं
    2. आपकी भावना से सहमति है। देशहित में यह जरूरी है कि लोग अच्‍छे प्रत्‍याशियों को वोट दें। यदि इस तरह की जागरूकता लाने में हम ब्‍लॉगर अपना योगदान दें तो बहुत अच्‍छा है।

      जवाब देंहटाएं
    3. हमॅ जरूर है अपने जनतंत्र को विवेकपूर्ण मतदान से पुनर्प्रतिष्ठापित करने की. हम अपने हितॉ को पहचानें. अपने परिवार, अपने गांव, अपने शहर और अपने देश के विकास को ध्यान मॅ रखकर मतदान करॅ.

      जवाब देंहटाएं
    4. वोट की कीमत को कम मत आंकिये. आप के एक वोट के अप्रयोग या दुष्प्रयोग से गुंडा नेता एम् पी बन सकता है : देश का भविष्य खतरे में पड़ सकता है. भारतीय बन कर वोट दोजिये, जाति, क्षेत्र को पीछे धकेलिए .

      जवाब देंहटाएं

    आपके आने के लिए धन्यवाद
    लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

     
    Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz