नव्या पत्रिका का हुआ लोकार्पण

Posted on
  • by
  • संगीता तोमर Sangeeta Tomar
  • in


  •     दिनांक 19 मई,2012 को दिल्ली में स्थित हिन्दी भवन (निकट आई .टी.ओ.) में गुजरात की हिन्दी त्रैमासिक पत्रिका नव्या का लोकार्पण किया गया. 

    इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री महेश चंद शर्मा ने की. मुख्य अतिथि थे संगीत नाटक अकादमी की गृहपत्रिका संगना के संपादक श्री पंकज त्रिवेदी, संपादिका श्रीमती शीला डोंगरे,श्री  ए.कीर्तिवर्धन, श्री अवधेश कुमार सिंह व दिल्लीगान के रचयिता श्री सुमित प्रताप सिंह मंच को शुशोभित कर रहे थे. 

     
    Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz