व्यंग्य: है कोई माई का लाल?

Posted on
  • by
  • संगीता तोमर Sangeeta Tomar
  • in

  • ब इसे चुटकुला कहें या रोचक घटना। सुना है अमेरिका के वैज्ञानिको द्वारा चोर पकड़ने वाली मशीन बनायी गयी। उसने अमेरिका में एक घंटे में 70 चोर पकड़े। आस्‍ट्रेलिया वालों ने उसे चैक किया तो हैरान रह गये क्‍योंकि उनके यहां उसने एक घंटे में ही 90 चोर पकड़ डाले। चीन ने भी  उसे आजमाया और पाया कि मशीन हर घंटे सौ-सौ चोर पकड़ रही है। विदेशियों की ये तरक्‍की देखकर भारत में भी मशीन मंगवाने की योजना बनाई गयी। योजना बनी और मशीन आ भी गयी। पर ये क्‍या... आते ही मशीन गायब....
    इस व्यंग्य को पूरा पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें 
     
    Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz