समय और स्थान : 28 अप्रैल 2012 सांय 3.30 बजे द एम्बेसी रेस्टोरेंट, 11-डी, कनॉट प्लेस, नई दिल्ली (राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के समीप) फोन 011 41510560
नुक्कड़ समूह एक न्यूज़ ब्रेक कर दी गई है। आप नजरें जमाए रखिए, समय और स्थान याद कर लीजिए। कल आप सबका स्वागत है। मिलकर चाय भी पिएंगे और यह भी तय करेंगे कि देश का राष्ट्रीय पेय क्या हो। मान लीजिए आपकी राय को बहुत अहमियत दी जाएगी।फेसबुक पर, ट्विटर पर और नुक्कड़ और समूह के अन्य चिट्ठों की पोस्टों पर चौकस रहिए। एक बहुत ही मनमाफिक खबर पढ़ने को मिल रही है।
इन्हें न कोई पहचाने संभव नहीं है। इनके कारनामों को न जाने, कैसे पॉसीबल है। इनमें इतना बल है, जिससे हिंदी चिट्ठाकारी हुई सबल है। अभी फुरसत में दिख रहे हैं। कल फुरसत में भी हैं और दिल्ली में भी हैं। बस चाहते हैं कि दिल्ली के हिंदी ब्लॉगरों के मन में कब्जा जमा लें। दिल्ली को सबने लूटा है और सिद्धार्थ शंकर ने हिंदी ब्लॉगरों का दिल लूटने को तैयार हैं।
उनका यह लुटेरापन कायम रहे, सब यही कामना करते हैं। इस पोस्ट के चित्र इस बात की तस्दीक करते हैं। वैसे ऐसा नहीं है कि लूट में सिर्फ यही कामयाब हुए हैं। जिन्हें इन्होंने लूटा है, उन्होंने भी इन्हें कहां छोड़ा है।
मतलब दिल्ली में आजकल लुटेरे सक्रिय हैं। पर वे दिल लूट रहे हैं। हिंदी वालों का, हिंदी के मतवालों का। शब्दों के जाल का, जंजाल का।
अगर आप भी लुटना या लूटना चाहते हैं तो कल कार्यक्रम के अनुसार अवश्य पहुंच जाएं और अपने जानने वालों को इसकी सूचना अवश्य पहुंचा दें। दिल्ली हिंदी ब्लॉग जगत की यह एक बहुत बड़ी खबर, मौसम विभाग दिल्ली से ब्रेक की गई है। टिप्पणियों में अपने पहुंचने की आमद दर्ज करते रहिए।
हम फिर हाजि़र होते हैं, या तो ब्रेक लगाकर अथवा बिना ब्रेक लगाए, लेकिन जब ब्रेक नहीं लगाएंगे तो हेलमेट पहनकर अवश्य आएंगे।
फेसबुक पर
सत्यार्थ मित्र पर
ट्विटर पर
स्वागत है:-)
जवाब देंहटाएंफाईनल हो गया है समय और स्थान।
हटाएंशुभकामनाएं ब्लोगिया मिलन की .
जवाब देंहटाएंवीरुभाई सी ४ ,अनुराधा ,कोलाबा , नेवल ऑफिसर्स फेमिली रेज़िदेंशियल एरिया (नोफ्रा ) नेवी नगर, मुंबई-४००-००५
कृपया यहाँ भी पधारें -
रक्त तांत्रिक गांधिक आकर्षण है यह ,मामूली नशा नहीं
http://kabirakhadabazarmein.blogspot.in/
आरोग्य की खिड़की
आरोग्य की खिड़की
http://kabirakhadabazarmein.blogspot.in/2012/04/blog-post_992.html
राष्ट्रीय पेय लीटर भर के गिलास में दूध हो तो मेरा वोट भी गिन लीजिएगा
जवाब देंहटाएंगिनना नहीं है काजल जी, आप पहुंचिए आपको पीने को मिलेगा।
हटाएंफेसबुक पर गहमागहमी का आनंद लीजिए
जवाब देंहटाएंसंतोष त्रिवेदी
लगभग एक घंटा पहले
आज मिलते हैं साढ़े तीन बजे कनॉट प्लेस के एम्बेसी रेस्तरां में ! यहाँ सिद्धार्थ शंकर त्रिपाठी जी लखनऊ से आकार हम दिल्ली और आस-पास के ब्लॉगर्स से मिलना चाहते हैं,सो पहुँचिये वहीँ और करते हैं विमर्श !
पता...
The Embassy Restaurant,
11-D, Connaught Place, ND-01
41510560
नापसंद · · साझा करें
आप, Mukesh Kumar 'Gajendra' और 2 अन्य को यह पसंद हैं.
Mukesh Kumar 'Gajendra' काश...आज दिल्ली में होता।
लगभग एक घंटा पहले · नापसंद · 1
डॉ. सरोज गुप्ता इतने शार्ट नोटिस पर ....
लगभग एक घंटा पहले · नापसंद · 1
Salil Varma नेहरू प्लेस में मीटिंग है!! मार डाला!
49 मिनट पहले · नापसंद · 1
Avinash Vachaspati Annaswami 2-45 बजे नेहरू प्लेस से निकलूंगा। तैयार हो तो फोन कर दीजिएगा या मैसेज दीजिएगा
9 मिनट पहले · पसंद
Avinash Vachaspati Annaswami उस नोटिस में क्या मजा है जो छोटा न हो, अब नोटिस पर पूरी किताब तो लिखने से रहे अन्नास्वामी। हां, कल रात को नुक्कड़ पर पोस्ट अवश्य लगाई थी सरोज जी
8 मिनट पहले · पसंद
Avinash Vachaspati Annaswami गजेन्द्र जी, आज तो दिल्ली में ही है, पर आप नहीं हैं दिल्ली में
8 मिनट पहले · पसंद · 1
Mukesh Kumar 'Gajendra' जी...उसी पर तो अफसोस कर रहा था...मामाजी के साथ आप सभी से मुलाकात हो जाती.
6 मिनट पहले · पसंद
Avinash Vachaspati Annaswami
जवाब देंहटाएं17 घंटे पहले New Delhi के पास
समय और स्थान : 28 अप्रैल 2012 सांय 3.30 बजे द एम्बेसी रेस्टोरेंट, 11-डी, कनॉट प्लेस, नई दिल्ली (राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के समीप) फोन 011 41510560
नुक्कड़ समूह एक न्यूज़ ब्रेक कर दी गई है। आप नजरें जमाए रखिए, समय और स्थान याद कर लीजिए। कल आप सबका स्वागत है। मिलकर चाय भी पिएंगे और यह भी तय करेंगे कि देश का राष्ट्रीय पेय क्या हो। मान लीजिए आपकी राय को बहुत अहमियत दी जाएगी।
फेसबुक पर, ट...और आगे देखें
पसंद · · साझा करें
Amit Tyagi, संतोष त्रिवेदी और 5 और को यह पसंद है.
Gopal Prasad i will try to come.
17 घंटे पहले · पसंद
संतोष त्रिवेदी will be positively there :-)
16 घंटे पहले मोबाइल के द्वारा · नापसंद · 1
Kaushalendram Kukkoo · 25 परस्पर मित्र
हमारा राष्ट्रीय पेय तो गोदुग्ध है और आपका ?
16 घंटे पहले · नापसंद · 1
Avinash Vachaspati Annaswami फेसबुक पर टिप्पणियां
16 घंटे पहले · पसंद
Kajal Kumar राजू मिश्र जी का पेय भी अम्बेस्सी में !
15 घंटे पहले · नापसंद · 1
आने वाले सभी संगी साथी अपने अपने हथियार अवश्य साथ ले आइएगा। जैसे कैमरा, लैपटाप, डाटाकार्ड, मोबाइल फोन्स एंड रिकार्डिंग डिवाइस इत्यादि।
जवाब देंहटाएं