सुभाष रॉय, यशवंत सिंह, राकेश पांडेय, गंगेश गुंजन और 14 अन्‍य लोगों को 16 अगस्‍त को दिल्‍ली में सम्‍मानित किया जा रहा है

वरिष्‍ठ पत्रकार सुभाष रॉय, यशवंत सिंह एवं गंगेश गुंजन समेत अठारह लोगों को साहित्‍य शिरोमणि पं. दामोदर दास चतुर्वेदी स्‍मृति सम्‍मान 2011 से नवाजा जाएगा. अखिल भारतीय भाषा साहित्‍य सम्‍मेलन एवं भारतीय सांस्‍कृतिक संबंध परिषद के संयुक्‍त तत्‍वावधान में 16 अगस्‍त को आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन संसदीय राजभाषा समिति के उपाध्‍यक्ष एवं कांग्रेसी नेता सत्‍यव्रत चतुर्वेदी करेंगे.

कार्यक्रम का आयोजन आईटीओ स्थित आजाद भवन में सायं पांच बजे से होगा. मुख्‍य अतिथि हिंदुस्‍तान के प्रमुख संपादक शशि शेखर होंगे. विशिष्‍ट अतिथि के तौर पर पूर्व पत्रकार तथा दिल्‍ली के उद्योग मंत्री रमाकांत गोस्‍वामी उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम की अध्‍यक्षता भारतीय सांस्‍कृतिक संबंध परिषद के महानिदेशक सुरेश के गोयल करेंगे तथा बीज आलेख संडे इंडियन के प्रबंध संपादक ओंकारेश्‍वर पाण्‍डेय देंगे.

इस कार्यक्रम में हिंदी अकादमी दिल्‍ली के सचिव परिचयदास, दिल्‍ली सरकार के वरिष्‍ठ सूचना अधिकारी सतपाल, जनसंदेश टाइम्‍स लखनऊ के संपादक सुभाष रॉय, प्रवासी संसार के संपादक राकेश पांडेय, भड़ास4मीडिया के संपादक यशवंत सिंह, तृष्‍णगंधा पटना के संपादक देवकी नंदन शुक्‍ल, मुंबई के कवि राकेश टैगोर, वरि‍ष्‍ठ कार्यक्रम निदेशक अजय गुप्‍ता, शिक्षाविद एवं समाजसेवी गजे सिंह त्‍यागी, शिक्षाविद् रजनी सिंह, कवयित्री रया निर्दोषी, शिक्षाविद् एवं समाजसेवी जयवीर मलिक, बुंदेलखंड साहित्‍य परिषद के अध्‍यक्ष अशोक रिछारिया, समाधान के संपादक हीरालाल पाण्‍डेय, सोशल एक्टिविस्‍ट कंवलजीत सहरावत, प्रख्‍यात नृत्‍यांगना शिवानी कश्‍यप, उपशिक्षा निदेशक अनिता सेतिया एवं सुलभ इंटरनेशनल के गंगेश गुंजन को सम्‍मानित किया जाएगा.

अखिल भारतीय भाषा साहित्‍य सम्‍मेलन के अध्‍यक्ष सतीश चतुर्वेदी एवं सचिव पंडित सुरेश नीरव ने साहित्‍य में रुचि रखने वालों को 16 अगस्‍त को आजाद भवन में पहुंचने की अपील की है. कार्यक्रम के  संयोजक रजनीकांत राजू  हैं.

नुक्‍कड़ परिवार की सबको बधाई।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

आपके आने के लिए धन्यवाद
लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

 
Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz