हिंदी चिट्ठाकार /साहित्‍यकार 4 अप्रैल को दिल्‍ली में मिलें मौका है पुस्‍तक पूजन का


अपने रचना समय में से
समय निकालिये
और पहुंचिये

रचना समय और राजेन्‍द्र प्रसाद अकादमी के
पुस्‍तक विमोचन (पूजन) समारोह में
तेजेन्‍द्र शर्मा ने रचना में जो समय लगाया है
उस वक्‍त के आईने में (पुस्‍तक) झांकने का मौका है
जब उसे आंकेंगे अजय नावरिया
और सूत्रधार होंगे वरिष्‍ठ पत्रकार अजित राय

यहां पर आपकी मुलाकात
पुस्‍तक से तो होगी ही
पुस्‍तक के संपादक हरि भटनागर
और तेजेन्‍द्र शर्मा और उनके लेखन को
चाहने वालों से भी होगी
मैं तो मिलूंगा ही वहां
यह सब हो रहा है जहां
निराला ही होगा वहां समां
आप भी अवश्‍य आयें मेहरबां।

तो भूल जायें तब भी आईयेगा
अपने भूलने को असफल बनाईयेगा

ऐसा मौका फिर कहां मिलेगा
दिल्‍ली और एनसीआर वाले
छूट का लाभ उठाने का मौका न गंवाएं

बाहर वाले संभव न हों तो
टिप्‍पणी में संदेश भिजवायें

विमोचन में जिनके हाथ गीले होने हैं
वे हैं अपने अपने क्षेत्र के कुख्‍यात
विख्‍यात लेखिका कृष्‍णा सोबती
प्रख्‍यात समीक्षक डॉ. नामवर सिंह
राजेन्‍द्र यादव प्रख्‍यात लेखक और संपादक

राजेन्‍द्र प्रसाद भवन सभागार में दिनांक 4 अप्रैल 2009 को
210, दीनदयाल उपाध्‍याय मार्ग, आई टी ओ के समीप
, नई दिल्‍ली 110002
जलपान 5.30 बजे सांय पुस्‍तक विमोचन 6.15 बजे सांय

Welcome address:
Mr. Anil Mishra (Vice Chair – Maithlee-Bhojpuri Academy, Delhi.)

Keynote Address
Dr. Ajay Navaria

Moderator: Ajit Rai (Senior journalist).

Bimal Prasad Brij Narain Sharma.
Hony. Director RPA Editor – Rachna Samay
23239550

RSVP
Ajit Rai: 9818558871 / 9868098818
Hari Bhatnagar: 09424418567

15 टिप्‍पणियां:

  1. यह सब तो ठीक है बड़े भाई अविनाश जी मगर मैं तो इतना दूर-दराज से हूँ तो चाहकर भी मन मसोस कर रह जाना पड़ता है। आप का क्या,आपके पड़ोस की बात है,ऑटो ली या गाड़ी निकाली और पहुँच गये! खैर मन से मैं आप लोगोंके साथ हूँ।

    जवाब देंहटाएं
  2. तेजेन्द्र जी को बहुत बधाई एवं शुभकामनाऐं.

    जवाब देंहटाएं
  3. सरजी, आप होंगे
    कुछ ब्लॉगरों के साथ होंगे
    बाकी कोई हो या न हो
    विमोचन हो या न हो
    उत्सव तो वैसे भी हो जाएगा
    वैसे माल मटेरियल जोरदार रहे तो
    बात ही कुछ और होगी,
    उम्मीद तो लगाए हूं
    बाकी कोई प्लेट भी लगा दे
    तो मजा आ जाए।..

    जवाब देंहटाएं
  4. london se ayi ek kitab
    to usko salam karo
    aa to jayenge ham
    gar baki intezam karo

    जवाब देंहटाएं
  5. पेट पूजा का

    गीलेपन के साथ

    है पूरा इंतजाम

    पर यह मत

    कहना
    ट्रैफिक
    में मिल गया जाम।

    जवाब देंहटाएं
  6. भाई, अभी से भूख लगने लगी है। मेरे लिए एक प्रति तो बचाकर रख ही लेना क़िताब की।

    जवाब देंहटाएं
  7. आने की पूरी कोशिश करूंगा
    तेजेंद्र जी को बधाई

    जवाब देंहटाएं
  8. देर से देखा ....वर्ना कोशिश करती ....खैर उन्हें बधाइयां ...

    जवाब देंहटाएं
  9. Mitro - Aap sab kee prateeksha rahegi. Avinash jee pustak poojan ke shalok theek se yaad kar leejiyega.

    जवाब देंहटाएं
  10. tejendra ko
    badhaee evam shubhkamnayeN
    aaunga aur mahatavpooran karyakram ka akinchan hissa bhi banunga
    sprem
    janmejai

    जवाब देंहटाएं
  11. Aana toa chahta hoon, Per yea kaam or Recession ke majboore. Saturday koa bhe kaam karna hai Zaroori.

    Aap Ka
    Naveen Tewari

    जवाब देंहटाएं
  12. मीडियाखबर http://www.mediakhabar.com/topicdetails.aspx?mid=29&tid=878

    प्रवक्‍ता http://www.pravakta.com/?p=1293

    इन दोनों पर आप पढ़ सकते हैं सचित्र समाचार।

    जवाब देंहटाएं
  13. avinash ji aapane suchana to samaya par di thi parantu delhi se bahar tha is liye aa n ahin saka .sh tajendra sharma ki kahaniyon par bahut pahale bolane ka avasar mila tha .samvedanshil kahaniyon ke liye unhen badhai.

    जवाब देंहटाएं

आपके आने के लिए धन्यवाद
लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

 
Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz