जन्‍मदिन पवन चंदन का - चौखट वाले चंदन

Posted on
  • by
  • अविनाश वाचस्पति
  • in
  • Labels: , , , , ,
  • आज जन्‍मदिन है
    पवन चंदन तुम्‍हारा

    वैसे जन्‍मदिन मनाना
    बचपन का शगल है पर
    पचपन में भी आनंद है
    पसंदीदा खेल है
    मस्‍ती है, कुश्‍ती है
    जीवन में आती
    जिससे चुस्‍ती है।

    दिन यह भी और
    सभी दिनों की तरह
    ही होता है परन्‍तु
    सबको प्रिय होता है
    जैसे आप प्रिय हैं।

    सब मुस्‍कराते हैं
    खिलखिलाते हैं
    आजकल ब्‍लॉग्‍स पर
    टिपियाते हैं यानी
    अपनी भावना मन की
    जन के सामने लाते हैं।

    आपके ब्‍लॉग चौखट को
    सब सराहते हैं, पढ़ते हैं
    टिप्‍पणियां करते हैं
    आपकी चंद लाईनें
    जो कभी कभी तो
    चार भी नहीं होतीं
    पर बना देती हैं अचार
    तीखा और जायकेदार।

    कम शब्‍दों में कहना
    सबसे बड़ा है गहना
    ब्‍लॉग पर बने रहना
    सहन में सभी सहना।

    9 टिप्‍पणियां:

    1. पवन चंदन जी को जन्‍मदिन की बहुत बहुत बधाई।

      जवाब देंहटाएं
    2. पवन चंदन जी को जन्‍मदिन की बहुत बहुत बधाई।

      जवाब देंहटाएं
    3. जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।

      जवाब देंहटाएं
    4. कम शब्‍दों में कहना
      सबसे बड़ा है गहना
      ब्‍लॉग पर बने रहना
      सहन में सभी सहना।

      बहुत सुन्‍दर पंक्तियॉं हैं, बधाई कविता के लिए और जन्‍मदिन के लिए भी।

      जवाब देंहटाएं
    5. रास्‍ते तय कर चुके
      पचपन के
      याद आते हैं दिन बचपन के
      आपकी कामनाओं के बीच
      आपकी भावनाओं के बीच
      यूं ही हंसते गाते बीत जाएं दिन
      आप सभी का धन्‍यवाद

      जवाब देंहटाएं

    आपके आने के लिए धन्यवाद
    लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

     
    Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz