आज जन्मदिन है
पवन चंदन तुम्हारा
वैसे जन्मदिन मनाना
बचपन का शगल है पर
पचपन में भी आनंद है
पसंदीदा खेल है
मस्ती है, कुश्ती है
जीवन में आती
जिससे चुस्ती है।
दिन यह भी और
सभी दिनों की तरह
ही होता है परन्तु
सबको प्रिय होता है
जैसे आप प्रिय हैं।
सब मुस्कराते हैं
खिलखिलाते हैं
आजकल ब्लॉग्स पर
टिपियाते हैं यानी
अपनी भावना मन की
जन के सामने लाते हैं।
आपके ब्लॉग चौखट को
सब सराहते हैं, पढ़ते हैं
टिप्पणियां करते हैं
आपकी चंद लाईनें
जो कभी कभी तो
चार भी नहीं होतीं
पर बना देती हैं अचार
तीखा और जायकेदार।
कम शब्दों में कहना
सबसे बड़ा है गहना
ब्लॉग पर बने रहना
सहन में सभी सहना।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
happy birthday, narayan narayan
जवाब देंहटाएंपवन चंदन जी को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई।
जवाब देंहटाएंMeri tarf se bhai ji ko subhkamnaye!
जवाब देंहटाएंMeri tarf se bhi bhai ji ko subhkamanaye !
जवाब देंहटाएंपवन चंदन जी को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई।
जवाब देंहटाएंजन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।
जवाब देंहटाएंकम शब्दों में कहना
जवाब देंहटाएंसबसे बड़ा है गहना
ब्लॉग पर बने रहना
सहन में सभी सहना।
बहुत सुन्दर पंक्तियॉं हैं, बधाई कविता के लिए और जन्मदिन के लिए भी।
chandan si sugandh, pawan sang mahke
जवाब देंहटाएंbadhaee
prem janmejai
रास्ते तय कर चुके
जवाब देंहटाएंपचपन के
याद आते हैं दिन बचपन के
आपकी कामनाओं के बीच
आपकी भावनाओं के बीच
यूं ही हंसते गाते बीत जाएं दिन
आप सभी का धन्यवाद