सभी ब्लॉगर्स को सूचित किया जा रहा है कि दिल्ली मिलन संगोष्ठी की तारीख, समय और दिन पर पुनर्विचार किया जा रहा है जब तक के लिए इस कार्यक्रम को मुल्तवी समझा जाए। दिल्ली से बाहर के ब्लॉगर्स की भावनाओं का सम्मान करते हुए प्रयास किया जाएगा कि बाहर से ब्लॉगर्स तो शामिल हों ही, यहां के ब्लॉगर्स भी दिल्ली से दूर न हों और इस अवसर पर शामिल हों। एक आधा अधूरा कार्यक्रम मुख्यधारा के ब्लॉगर्स की अनुपस्थिति में करने से बेहतर यह समझा गया है कि इसमें चाहे और समय लगे परन्तु मौजूद सभी हों और अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम को सार्थक बनायें।
आगामी दिन, दिनांक, समय और स्थान के लिए यह मामला पुन: ब्लॉगर्स बंधु/बांधवों के मध्य विचार के लिए प्रस्तुत है।
दिल्ली ब्लॉगर्स मिलन की तारीख दोबारा तय किए जाने के लिए अनुरोध (अविनाश वाचस्पति)
Posted on by अविनाश वाचस्पति in
Labels:
दिन,
दिनांक,
दिल्ली ब्लॉगर्स मिलन संगोष्ठी,
नुक्कड़,
समय
Labels:
दिन,
दिनांक,
दिल्ली ब्लॉगर्स मिलन संगोष्ठी,
नुक्कड़,
समय
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
जैसा आप उचित समझे...
जवाब देंहटाएंये सही् है कम से कम 15 दिन का समय तो चाहिये रेल बुकिंग के लिये आभार्
जवाब देंहटाएंनई तारीखें जल्द तय होने के लिये शुभकामनायें।
जवाब देंहटाएंहाँ बहुत सही कहा आपने,
जवाब देंहटाएंआज नही तो कल करना है,
पर मिलन समारोह एकदम सफल करना है.
इसमे जल्दबाज़ी ठीक नही,
अद्भुत प्रोग्राम मे तनिक भी लीक नही,
सब अपना भरसक प्रयास कर सके आने का,
कोई चान्स ना मारे बाद मे बहाने बनाने का,
सफलता मे ज़रा सा भी नही शक़ होगा,
पर सभी का आना नितांत आवश्यक होगा.
वैसे तो उस समय का बड़ा ही कठिन इंतज़ार होगा,
पर कार्यक्रम अच्छा लगेगा,जब संपूर्ण परिवार होगा.
रहमत होगी खुदा की, मिलेंगे जरूर
जवाब देंहटाएंफूल हैं एक डाल के, खिलेंगे जरूर
समय होगा, लय होगी, अपनी एक सतह होगी