रविवार 31 मई 2009 को सांय 4 बजे से एक ब्लॉगर्स मिलन प्रस्तावित है। नुक्कड़ वाले हैं इसलिए किसी नुक्कड़ पर तो कर लेंगे पर यदि दिल्ली में कहीं पर कोई सज्जन ऐसे स्थान की व्यवस्था करवा सकें जिसके उपर खुला आसमान न हो और खर्च भी न हो तो वरीयता वहीं देना चाहेंगे जिससे धूप अथवा आंधी बारिश की संभावना से बचा जा सके।
वैसे कनाट प्लेस का सैन्ट्रल पार्क, लोधी गार्डन, इंडिया गेट, आस्था कुंज (नेहरू प्लेस) के खुले आसमान के नीचे बिछी घास तो उपलब्ध है ही। पहली बार सिर्फ मिलना मिलाना और जान पहचान ही होगी। समय होने पर इससे अधिक पर चर्चा भी की जा सकेगी। पर विषय यहीं पर तय हो जिससे ब्लॉगर्स मिलन की जय हो और किसी को इससे न भय हो।
जो सचमुच पहुंच सकें, वे अपनी स्वीकृति टिप्पणी में अवश्य दें। दिन और समय तो निश्चित है सिर्फ स्थान अनिश्चित। इसे भी बृहस्पतिवार, शुक्रवार तक निश्चित कर लिया जाएगा। दिल्ली और आसपास से जुड़े ब्लॉगर्स और उस दिन दिल्ली में बाहर से आये हुये ब्लॉगर्स को भी सादर आमंत्रण है। अपना फोन नंबर, ई मेल पता व अन्य संपर्क अवश्य दर्ज करें।
इस कार्यक्रम को अपना ही मानें। नुक्कड़ तो सबका साझा है।
इस पोस्ट को अपने ब्लॉग पर भी सहर्ष प्रकाशित कर सकते हैं अथवा इसका लिंक दे सकते हैं।
दिल्ली में 31 मई 2009 रविवार को ब्लॉगर्स मिलन (अविनाश वाचस्पति)
Posted on by अविनाश वाचस्पति in
Labels:
31 मई 2009,
दिल्ली,
नुक्कड़,
ब्लॉगर्स मिलन,
रविवार
Labels:
31 मई 2009,
दिल्ली,
नुक्कड़,
ब्लॉगर्स मिलन,
रविवार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
हम तो शुभकामनाएं ही दे सकते है. खूब मिलो-मिलाओ....उस पर पोस्ट भी टिकाओ...जय हो.
जवाब देंहटाएंsir , meri agrim shubkaamnayen aapko .....ab main aa to nahi sakta hoon .. par iccha to bahut hai ..
जवाब देंहटाएंaapka
viijay
ऐसा मौका कहा है मिलता,धन्यवाद हुजूर,
जवाब देंहटाएंआप स्थान और समय बताए,
हम आएँगे ज़रूर.
स्थान पहुँच में रहा तो जरुर मिलेगें...
जवाब देंहटाएंi will like to come
जवाब देंहटाएंकाश! मैं भी आ पाता।
जवाब देंहटाएंहार्दिक शुभकामनायें।
जब हम अपने शहर को चले तो
जवाब देंहटाएंदिल्ली के लिए ही बेगाने हो गए।
पहले बताया होता तो दो-चार दिन
आगे-पीछे की टिकट लेता।..अब तो मैं रहूंगा
ही नहीं। सबों को शुभकामनाएं...
काश! मैं भी आ पाता।
जवाब देंहटाएंहार्दिक शुभकामनायें।
अविनाशजी आपने समय ही बहुत कम दिया है इतने समय मे तो रिज़रवेशन ही नहीं मिलेगी अगलीबार कुछ दिन ौर पहले बतायें तो आ सकते हैं बहुत बडिया प्रयास है आभार्
जवाब देंहटाएंसब लोग कुछ न कुछ बहाना बना कर कतरा रहे हैं आने से क्या बात है?
जवाब देंहटाएंई मेल पर प्राप्त संदेश
जवाब देंहटाएंBest wishes for the Grand success of Blogger's meet at Delhi.
divya narmada
बहुत शुभकामनाऐं..
जवाब देंहटाएंहम तो पहुँच रहे है। वैसे लोधी गार्डन रहे तो ज्यादा अच्छा रहेगा। ठंडी हवा, हरी घास, और चारों तरफ हरियाली।
जवाब देंहटाएंसद्प्रयास के लिये बधाईयाँ।
जवाब देंहटाएंशायद नही आ पाऊं, पर कार्यक्रम की सफलता की अग्रिम शुभकामनायें।
सादर,
मुकेश कुमार तिवारी
आजकल मैं भी दिल्ली में ही हूँ और अगर कार्य से समय निकाल पाया तो निश्चय ही आऊँगा। जगह अगर कनाट प्लेस का सेंट्रल पार्क रहे तो अच्छा होगा क्योंकि दिल्ली से किसी भी कोने से आने जाने के लिये मेट्रो से आवागमन में सभी के लिये आसानी होगी।
जवाब देंहटाएंब्लागर्स मीट की अग्रिम बधाई। हम न आ सकेंगे, लगभग निश्चित है। फिर अभी दिन शेष हैं।
जवाब देंहटाएंआ तो न सकेंगे .. पर बहुत बहुत शुभकामनाएं।
जवाब देंहटाएंशुभकामनायें। छत तो रेलवे प्लेटफ़ार्म पर भी होती है लेकिन वहां भी टिकट तो लगेगा। :)
जवाब देंहटाएंअपुन को तो आना ही पड़ेगा
जवाब देंहटाएंपहुँच तो बहुत से नहीं पायेंगे
जवाब देंहटाएंमिलन से ना किसी को भय हो
बढ़े ब्लोग्गरस का यह परिवार
ब्लोगर'स मिलन की जय हो
इस पारकर के परयास के लिए आप बड़ाई के पात्र है , कोशिश करेगी की आप से वहा पर अवश्य ही मुलाकात हो सके ,
जवाब देंहटाएंजानकर खुशी हुई। और भी होती अगर जमावड़े में पहुंच पाते। 31 की शाम को मैं लखनऊ से दिल्ली के रास्ते में होऊंगा। समझ लीजिए नुक्कड़ के दूसरे छोर पर हूं। शुभकामनाएं।
जवाब देंहटाएंtime change nahin ho sakta kya? koshish karungee
जवाब देंहटाएंek ya do din baad ho to ham bhi koshish karen.....!!
जवाब देंहटाएंमैं भी अनुगोळ, ओड़िशा से दिल्ली जाकर मिलन में शामिल होने की पूरी कोशिश करूँगा।
जवाब देंहटाएंसभी ब्लॉगसै को सूचित किया जा रहा है कि मिलन संगोष्ठी की तारीख, समय और दिन पर पुनर्विचार किया जा रहा है जब तक के लिए इस कार्यक्रम को मुल्तवी समझा जाए। प्रयास किया जाएगा कि बाहर से ब्लॉगर्स तो शामिल हों ही, यहां के ब्लॉगर्स भी दिल्ली से दूर न हों और इस अवसर पर शामिल न होने की पीड़ा महसूसने के लिए विवश हों।
जवाब देंहटाएंआगामी दिन, दिनांक, समय और स्थान के लिए यह मामला पुन: आपके हाथों में विचार के लिए प्रस्तुत है।
३१ मई ही ठीक रहेगा रविवार भी है और समय ४ बजे थोड़ा जल्दी होगा क्योंकि गर्मियों का मौसम है, अगर ६ बजे करलें तो उचित होगा, स्थान जो सभी के पहुँच में आसान हो जैसे कि मैंने पहले विचार व्यक्त किया था कना्टप्लेस का सेंट्रल पार्क।
जवाब देंहटाएंशुभकामनाएं सभी ब्लोगेर्स बंधुओं को .................
जवाब देंहटाएंMera vichaar poochen, to May ka maheena, matlab sakht garmee aur paseena!
जवाब देंहटाएंKhair, jo sabse adhik bloggers ko suvidhjanak ho, antme tay to wahee hoga!
Mai gar anabhi, chahun, to soochna kal milee...tabiyat aur safar kee lambai dekh,ye namumkin hai..!
Ek israar aur anurodh hai, kabhi na kbhi, aisa "milan" Puneme zaroor aayojit karen..lekin sardiyon me..mujhse jitna ban payega, utna mai karoongi..ye mera aanand hoga, abhimaan hoga..is vishaype, seminaarme zaroor chrcha karen...yaa kamse kam, ullekh karen!
Anek shubhkamnayen!
Sadar
Shama
shubhkamnaye
जवाब देंहटाएं31 st may din thik hai shaam ko 4 baje bhi thik hai aur central park bhi thik hai....
जवाब देंहटाएंarsh