नैतिक मूल्यों का ध्यान रखे ब्लॉगर :अरुणेन्द्र: "जौनपुर. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग द्वारा संकाय भवन में शुक्रवार को सामजिक सरोकार एवं ब्लोगिंग विषयक गोष्ठी का आयोजन किया गया.इसमें बतौर मुख्य वक्ता उत्तर प्रदेश विधानसभा के संपादक अरुणेन्द्र चन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि आज ब्लोगिंग पत्रकारिता का लघु रूप लेता जा रहा हैं. ऐसे में ब्लॉग लेखन से जुड़े लोगों की और भी जिम्मेदारी बढ़ जाती हैं. आज ब्लोगरों को नैतिक मूल्यों को प्ररित करने वाले विषयों पर लेखन करना चाहिएँ. भारत एक विशाल देश हैं जिसमें सामाजिक मान्यताएं अपना एक अलग स्थान रखती हैं.त्वरित पत्रकारिता के समय में इन भावनाओं का सम्मान किया जाना चाहिएँ.
- Sent using Google Toolbar"
नैतिक मूल्यों का ध्यान रखे ब्लॉगर :अरुणेन्द्र
Posted on by पुष्कर पुष्प in
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
आज ब्लोगरों को नैतिक मूल्यों को प्ररित करने वाले विषयों पर लेखन करना चाहिएँ.
जवाब देंहटाएं_______________
बहुत सार्थक बात कही, आज की जरुरत यही है.
____________________
'शब्द-शिखर' : "250 पोस्ट, 200 फालोवर्स ..."