जी हां
अब यह पॉसीबल है
आप यहां पर करें क्लिक
और तय प्रक्रिया पूरी करें
तथा अपने वर्तमान
हिन्दी ब्लॉगों को
नवभारत टाइम्स
से जोड़ लें
जो नि:संदेह एग्रीगेटर
का काम करती है
एग्रीगेटर पर करें क्लिक
जोड़ें और हो जाएं हिट।
आपकी इच्छा हो तो
आप अपना ब्लॉग
बना सकते हैं
उसके लिए
यहां पर क्लिक
करें और आगे बढ़ें
फिर मिलेगी मेल
यह तो बिल्कुल
आसान है खेल।
शब्दों और विचारों का
खेल नवभारत टाइम्स पर
खेलने में जरूर आनंद आएगा
आपका बक्सा निश्चित ही
टिप्पणियों से भर जाएगा।
नवभारत टाइम्स की साइट पर हिन्दी ब्लॉग अग्रीगेटर से अपना ब्लॉग जोड़ें और एक नया ब्लॉग भी बनाएं
Posted on by अविनाश वाचस्पति in
Labels:
अपना ब्लॉग,
अविनाश वाचस्पति,
नवभारत टाइम्स ब्लॉग
Labels:
अपना ब्लॉग,
अविनाश वाचस्पति,
नवभारत टाइम्स ब्लॉग
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
अपना ब्लॉग कैसे सम्मिलित करा सकते हैं?
जवाब देंहटाएंरजिस्ट्रेशन करके
जवाब देंहटाएंavinash ji, mera blog kishordiwase.blogspot.com ke nam se hai Kya isi naam se agreegator me register ho sakta hai.-kishore diwase
जवाब देंहटाएंजी हो सकता है और अपना ब्लॉग आपके ब्लॉग को एग्रीगरेट के तौर पर शामिल कर लेगा। आप चाहें तो अपने नाम से भी अपना ब्लॉग बना सकते हैं। जैसे आपको मेरे ब्लॉग का स्नैप शाट दिखलाई दे रहा है।
जवाब देंहटाएंनवभारत टाइम्स पर अपने पहले के ब्लॉग/ब्लॉगों को शामिल करने का यह लिंक है http://www.apnablog.co.in/book/35383 आप भी कोशिश करें और सफल हों।
जवाब देंहटाएंक्या आप ब्लॉगप्रहरी के नये स्वरूप से परिचित है.हिंदी ब्लॉगजगत से सेवार्थ हमने ब्लॉगप्रहरी के रूप में एक बेमिशाल एग्रीगेटर आपके सामने रखा है. यह एग्रीगेटर अपने पूर्वजों और वर्तमान में सक्रिय सभी साथी एग्रीगेटरों से कई गुणा सुविधाजनक और आकर्षक है.
जवाब देंहटाएंइसे आप हिंदी ब्लॉगर को केंद्र में रखकर बनाया गया एक संपूर्ण एग्रीगेटर कह सकते हैं. मात्र एग्रीगेटर ही नहीं, यह आपके फेसबुक और ट्वीटर की चुनिन्दा सेवाओं को भी समेटे हुए है. हमारा मकसद इसे .सर्वगुण संपन्न बनाना था. और सबसे अहम बात की आप यहाँ मित्र बनाने, चैट करने, ग्रुप निर्माण करने, आकर्षक प्रोफाइल पेज ( जो दावे के साथ, अंतरजाल पर आपके लिए सबसे आकर्षक और सुविधाजनक प्रोफाइल पन्ना है), प्राइवेट चैट, फौलोवर बनाने-बनने, पसंद-नापसंद..के अलावा अपने फेसबुक के खाते हो ब्लॉगप्रहरी से ही अपडेट करने की आश्चर्यजनक सुविधाएं पाते हैं.
सबसे अहम बात , कि यह पूर्ण लोकतान्त्रिक तरीके से कार्य करता है, जहाँ विशिष्ट कोई भी नहीं. :)
कृपया पधारें.. और एक एग्रीगेटर. माइक्रो ब्लॉग जैसे ट्वीटर और सोशल नेट्वर्क..सभी की सुविधा एक जगह प्राप्त करें .. हिंदी ब्लॉग्गिंग को पुनः लयबद्ध करें.
http://blogprahari.com
टीम ब्लॉगप्रहरी
http://sochtaahoon.blogspot.in/
जवाब देंहटाएंकृपया मेरा ब्लॉग भी शामिल करें