स्टार न्यूज़ के दीपक चौरसिया को अंग्रेजी नहीं आती!: "दीपक चौरसिया को अंग्रेजी नहीं. स्टार न्यूज़ के संवाददाता मयूर पारीख को अंग्रेजी नहीं आती. स्टार न्यूज़ के प्रोड्यूसर और एडिटर साहब को अंग्रेजी नहीं आती.
- Sent using Google Toolbar"
स्टार न्यूज़ के दीपक चौरसिया को अंग्रेजी नहीं आती!
Posted on by पुष्कर पुष्प in
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
तो परेशान होने की कौन सी बात है भाई। अंग्रेजी का ना आना कोई गुनाह है क्या?
जवाब देंहटाएं---------
गुडिया रानी हुई सयानी...
सीधे सच्चे लोग सदा दिल में उतर जाते हैं।
मुझे आज तक ये बात समझ नहीं आई की किसी की बुद्धिमत्ता की परख उसके अंग्रेजी ज्ञान के आधार पर कैसे की जा सकती है ख़ास तौर पर तब जब आप खुद एक हिंदी भाषी देश के नागरिक हैं | जहाँ तक रही बात दीपक चौरसिया की तो वो इस फिल्ड में अग्रेज़ी के प्रकांड पंडित नहीं बल्कि एक सफल और सटीक पत्रकार बनने आये है जो वो यक़ीनन हैं | एक और बात अगर आज के समय मे अंग्रेजी इतनी ही महत्वपूर्ण होती तो हिंदी पत्रकारिता कब की बंद हो गयी होती | लेकिन नहीं वो दिन दोना रात चौगुना तरक्की कर रही है | क्यूंकि आज भी देश के 60 से 70 प्रतिशत लोग प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से हिंदी भाषी हैं | जिन्हें आज भी census नहीं जनगणना ही समझ में आती है | दीपक चौरसिया की भाषा आम भारतीय की भाषा है |
जवाब देंहटाएंहमें गर्व होना चाहिये कि बिना अंग्रेजी के ज्ञान के उन्होंने राजभाषा हिन्दी के बल पर पत्रकारिता में इतना नाम कमाया है।
जवाब देंहटाएं