जी हां, साथियों अविनाश वाचस्पति मुन्नाभाई आज से फेसबुक पर फिल्मी किरदार से निकल कर, वास्तविक किरदार में उतर आए हैं। आप सही पहचान रहे हैं उन्होंने अपना नाम अविनाश वाचस्पति मुन्नाभाई से बदलकर अविनाश वाचस्पति अन्नाभाई कर लिया है।
जैसा कि उन्होंने फेसबुक पर अपने मित्रों को बतलाया भी है कि आज अन्नागिरी की देश और समाज की सबसे बड़ी जरूरत है। अन्नागिरी मतलब सब भूखों को अन्न मिले। अन्न मिलने से मन खुश रहता है। खुश रहने से भ्रष्टाचार से मुकाबला करने की ताकत में बढ़ोतरी होती है। उन्होंने कहा है कि अन्नाभाई को थंकू न कहकर, एक जोरदार घूंसा भ्रष्टाचार के फेस पर लगाएं। इससे सबको राहत मिलेगी।
फिल्मी किरदार से अधिक वास्तविक किरदार को अपनाने पर हम सब हिन्दी ब्लॉगर और फेसबुक और अन्य साइटों पर उनके विचारों को चाहने वाले उनका हार्दिक अभिनंदन करते हैं। उनकी यह सोच वाकई काबिले-तारीफ है।
अन्नाभाई और उनके करोड़ों समर्थक इससे अवश्य ही सहमत होंगे।
अन्नाभाई की जय हो।
you are terrible anna bhai.....with annagiri....,..SUPERLIKE
जवाब देंहटाएं:-) badhia hai...
जवाब देंहटाएंAnna bhai lage raho!!!!!
वाकई काबिले-तारीफ, सहमत
जवाब देंहटाएंमेरे ब्लॉग पर आपका स्वागत है -
मीडिया की दशा और दिशा पर आंसू बहाएं
भले को भला कहना भी पाप
अभी तो अन्ना भाई बस तीस तारीख के प्रोग्राम में पूरी ब्लॉगर बिरादरी को अन्न खिलाने (खातिरदारी) की चिंता करिए...
जवाब देंहटाएंजय हिंद...
बहुत बहुत बधाई जी
जवाब देंहटाएंबहुत बहुत बधाई
जवाब देंहटाएंबधाईयां... मुन्नाभाई से अन्नाभाई तक की प्रोग्रेस पर.
जवाब देंहटाएंखुशदीप भाई आप खुशियों को दीप जला तो रहे हैं, फिर अन्ना काहे करे चिंता। वहां पूरा देश साथ है तो यहां पर ब्लॉगर भाई जो करेंगे, वो क्या कम करामात होगी।
जवाब देंहटाएंजय जय हिंदी ब्लॉगिंग।
आप तो बस कैमरे शैमरे का इंतजामात करवा लीजिएगा।
और महावीर के चरणों में समर्पित ये
जवाब देंहटाएंहन हनुमतये नम:
___________
हन हनुमंत दुष्ट दलन को
लाज़ रखो निर्बल जन मन को !
कुंठित दुष्ट क्रूर अग्यानी-
सुन कापैं तुम्हरी जस बानी..!
जो नारकी दिये दु:ख मोही-
राम की सौं मत तज़ियो सो ही .
मो सम भाग हीन तुम नाथा-
तुम संग जीत गयहुं जुग सा..!!
अन्ना माने भाई
जवाब देंहटाएंऔर भाई माने भाई
अन्ना भाई=भाई२
थंकू न - अन्ना के लिए.
जवाब देंहटाएं