पहचानो भई पहचानो : हम तीनों को पहचानो :कहां हैं हिंदी ब्‍लॉगर

Posted on
  • by
  • पी के शर्मा
  • in
  • Labels: , ,

  • मृदुभाषी हंसमुख

    धनी हैं खुशमिजाजी के

    कौन,

    हम तो रहेंगे मौन

    आप ही बतलायेंगे

    हिंदी भवन कहां है

    क्‍यों चर्चा में है

    इन दिनों हिंदी ब्‍लॉगरों में

    लगने वाला है महामेला

    हिंदी ब्‍लॉगरों का


    होने वाला है लोकार्पण

    पुस्‍तक का

    पुस्‍तक जो पहली है

    नहीं पहेली है

    हिंदी ब्‍लॉगिंग

    अभिव्‍यक्ति की नई क्रांति

    नाम है जिसका

    सिखाएगी ब्‍लॉगिंग


    पहले इस बात पर आते हैं

    शनिवार 30 अप्रैल 2011 को

    जब आयेंगे

    तब मिलना चाहेंगे

    उनसे जिनकी फोटो है


    कार्यक्रम तो खूब सारे हैं

    हिंदी साहित्‍य निकेतन

    परिकल्‍पना समूह

    नुक्‍कड़ डॉट कॉम

    और डायमंड बुक्‍स

    मिलेंगे ब्‍लॉगरों को पुरस्‍कार

    खूब सारे ब्‍लॉगर होंगे

    खूब सारी चर्चा होगी


    देश से तो आयेंगे

    विदेश से भी आयेंगे

    इन्‍हें नहीं पहचान पाये

    तो और किसको पहचानेंगे।


    फोटो किसने खींची है

    और मैं कौन हूं

    ब्‍लॉग कौन सा मेरा है

    जो बतलाएगा

    सच्‍चा मित्र मेरा है।

    1 टिप्पणी:

    1. प्रश्न : फोटो किसने खींची है
      उत्तर : यकीनन आपने नहीं खींची है.
      प्रश्न : मैं कौन हूं
      उत्तर : जानता हूँ पर मौन हूँ

      जवाब देंहटाएं

    आपके आने के लिए धन्यवाद
    लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

     
    Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz