कथादेश के मीडिया विशेषांक से ध्वस्त होती कई परम्पराएँ: "कथादेश का मीडिया विशेषांक - राडिया का अंधेरा है तो विकिलीक्स का उजाला भी
यह खालिस पत्रकारिता है. बिलकुल रॉ. कोई लाग लपेट नहीं. बिलकुल सीधी. खरी – खरी, सपाट, नंगी. यह विकीलीक्स की पत्रकारिता है. यह उस व्यक्ति की पत्रकारिता है, जिसने कॉर्पोरेट दलाल नीरा राडिया और नेताओं, अफसरों और पत्रकारों की बातचीत के टेप यूट्यूब और फेसबुक पर डाल दिए. जिसे डाउनलोड करके कई लाख लोगों ने राडिया टेप के बारे में जाना, जबकि पांच महीने तक मुख्यधारा का प्रेस और चैनल इन टेप पर बैठे थे और इनके बारे में एक शब्द भी बोलने – बताने को तैयार नहीं थे.
- Sent using Google Toolbar"
मैं तो नियमित पाठक हूँ..
जवाब देंहटाएं