हिन्‍दी ब्‍लॉगिंग पर बुक की बुकिंग जारी है : आप अभी भी बुकिंग कर सकते हैं



नियम वही हैं 
दरें वही हैं
शर्तें न पहले थीं
न अब हैं
हां, विकल्‍प जो तीन थे
वे तीन अभी भी हैं

जल्‍दी ही एक और विकल्‍प
भी दिया जाएगा
पर उसके लिए प्रतीक्षा
होगी करनी

पर प्रतीक्षा करने से
यहां पर घाटा ही होगा
इसलिए जल्‍दी करें
और लाभ उठाते रहें

कहीं ऐसा न हो 
कि पहले संस्‍करण की 
सभी प्रतियां .......
और अगले संस्‍करण की
करनी पड़े वेट
फिर तो बढ़ेगा ही
पुस्‍तक का रेट। 
इसलिए 25 अप्रैल 2011 से पहले
खोल लीजिए अपनी जेब का गेट ।


(१) पुस्तक का नाम : हिंदी ब्लॉगिंग : अभिव्यक्ति की नयी क्रान्ति
यह पुस्तक अविनाश वाचस्पति और रवीन्द्र प्रभात के द्वारा संपादित है
 मूल्य : 495/- ( डाक खर्च अलग से )
प्रकाशक : हिंदी साहित्य निकेतन, 16, साहित्‍य विहार, बिजनौर (ऊ.प्र.) 246701

(२) पुस्तक का नाम : हिंदी ब्लॉगिंग का इतिहास
लेखक का नाम : रवीन्द्र प्रभात
मूल्य : 250 /-( डाक खर्च अलग से)
प्रकाशक : हिंदी साहित्य निकेतन, 16, साहित्‍य विहार, बिजनौर (ऊ.प्र.) 246701बस नियम बदल गए हैं


रुपये 450/- केवल भेजने के लिए आप अपनी सुविधानुसार निम्‍नलिखित तीन विकल्‍पों में किसी एक का चयन कर सकते हैं
1. आप मनीआर्डर से सीधे हिंदी साहित्य निकेतन, 16, साहित्‍य विहार, बिजनौर (ऊ.प्र.) 246701 के पते पर राशि भेज सकते हैं परंतु मनीआर्डर के पीछे संदेश में अपना पूरा पता, फोन नंबर ई मेल आई डी के साथ अवश्‍य  लिखें।
2. तकनीक का लाभ उठाते हुए आप बैंक ऑफ बड़ौदा, बिजनौर के नाम हिन्‍दी साहित्‍य निकेतन के खाता संख्‍या 27090100001455 में नकद जमा करवा सकते हैं। इस सुविधा का लाभ उठाने के बाद जमा पर्ची का स्‍कैन चित्र मेल पर अपनी पूरी जानकारी के साथ अवश्‍य भिजवायें।
3. आप यह राशि हिन्‍दी साहित्‍य निकेतन के नाम ड्राफ्ट के द्वारा भी डाक अथवा कूरियर के जरिए भेज सकते हैं। चैक सिर्फ सी बी एस शाखाओं के ही स्‍वीकार्य होंगे।
आप जिस भी विकल्‍प का चयन करें, उसका उपयोग करने के बाद इन ई मेल पर सूचना भी अवश्‍य भेजने का कष्‍ट कीजिएगा
giriraj3100@gmail.com, ravindra.prabhat@gmail.com & nukkadh@gmail.com पर जरूर भेजिएगा।


ज्ञातव्‍य हो कि उपरोक्त दोनों पुस्तकों का सम्मिलित मूल्य है रुपये. 745/- किन्तु  लोकार्पण से पूर्व यानी दिनांक २५.०४.२०११ तक संयुक्त रूप सेदोनों पुस्तकों की खरीद पर डाक खर्च सहित रू. 450/- ही देने होंगे !

ऑर्डर सीधे प्रकाशक : हिंदी साहित्य निकेतन, 16, साहित्‍य विहार, बिजनौर (ऊ.प्र.) 246701 के नाम भेजना है !

किसी प्रकार की शंका होने पर ई मेल भेजने अथवा फोन से बात करने पर हिचकिचाएं मत।

26 अप्रैल 2011 को बुकिंग तो जारी रहेगी परंतु कीमत रुपये 450/- नहीं रुपये 500/- होगी और डाकखर्च अलग से देय होगा।

पोस्ट प्रकाशित करें

7 टिप्‍पणियां:

  1. इस अवसर का लाभ सभी को उठाना चाहिए

    जवाब देंहटाएं
  2. अविनाश भाई एक सुझाव था ... क्यों ना अब तक जिन लोगो ने बुकिंग करवा ली है उनकी एक सूचि आप एक पोस्ट के रूप में लगा दें ! इंसानी फितरत है ... दूसरो की देखा देखी काम करने की ... आगे आपकी मर्ज़ी !

    जवाब देंहटाएं
  3. शिवम् भाई वो सूची तो अब पुस्‍तक में ही छपेगी, अगर कुछ कागज मिल गए छापने को तो .... हा हा हा।
    या फिर सिर्फ पोस्‍ट में ही छाप दें, जैसी आपकी आज्ञा हो।

    जवाब देंहटाएं
  4. http://mkhomevideo.blogspot.com
    e mail- mkumar.teacher@gmail.com

    Rs. 450/- MO se bhej diya hoon.

    thanks.

    जवाब देंहटाएं
  5. मैंने सहयोग राशि रु० ४५०/==( चार सौ पचास रुपए मात्र) हिंदी साहित्य निकेतन, 16, साहित्‍य विहार, बिजनौर (ऊ.प्र.) के खाता संख्या 27090100001455 में नकद जमा करवा दिया है

    जवाब देंहटाएं

आपके आने के लिए धन्यवाद
लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

 
Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz