कल शुक्रवार 8 अप्रैल 2011 को नुक्कड़ पर प्रकाशित पोस्ट
अन्ना हजारे का समर्थन : भ्रष्टाचार का विरोध है और मेरी ऊंगली
का संज्ञान लेते हुए नई दिल्ली से प्रकाशित दैनिक सांध्य टाइम्स ने अपने नवें पन्ने पर मास्टहैड पर नुक्कड़ की घोषणा को प्रमुखता से प्रकाशित किया। आप भी रूबरू होइये और समर्थन दीजिए।
आज अन्ना हजारे को एक करोड़ का पुरस्कार आई आई पी एम ने 2011 के रविंद्र नाथ टैगोर अंतरराष्ट्रीय शांति पुरस्कार के लिए देने के चयन की घोषणा की गई है। निदेशक प्रो. अरिंदम चौधरी ने कल जंतर मंतर पहुंचकर इस पुरस्कार की घोषणा की। इसके तहत अन्ना को एक करोड़ रुपये की राशि भी प्रदान की जाएगी।
अब अन्ना हजारे को अन्ना करोड़पति कहा जाना चाहिए, आप क्या कहते हैं ?
आपकी पोस्ट वैचारिक पोषण मुहैया कराती है .
जवाब देंहटाएंआकांक्षा जी , यह पहली पोस्ट है जो इस विषय पर अलग नज़रिया दर्शा रही है
अन्ना हज़ारे का काम प्रशंसनीय है लेकिन हमें और भी ज़्यादा गहरी नज़र से देखना होगा Anna Hajare