मीडिया सर्वे : राजनीतिक पत्रकारिता पर खास सर्वे

Posted on
  • by
  • पुष्कर पुष्प
  • in
  • Labels: ,

  • मीडिया सर्वे : राजनीतिक पत्रकारिता पर खास सर्वे
    मीडिया पर केंद्रित हिन्दी की मासिक पत्रिका मीडिया मंत्र अपने वेब पार्टनर मीडिया ख़बर.कॉम के साथ मिलकर राजनीतिक पत्रकारिता पर केंद्रित एक सर्वे करवा रहा है. कृपया आप भी इस सर्वे में भाग लें और वोट करें. वोट करने की प्रक्रिया बेहद आसान है और बमुश्किल इसमें एक मिनट का समय लगेगा. अपना अमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद. वोट करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें. http://www.esurveyspro.com/Survey.aspx?id=551736d4-b678-4a8d-9143-2d5754bc1c05

    यदि कोई समस्या आती है तो आप मीडिया ख़बर.कॉम (http://mediakhabar.com/) के वेबसाइट पर जाकर अपना वोट डाल सकते हैं। यदि फिर भी कोई समस्या हो तो हमें मेल करें. आप हमसे 09999177575 पर संपर्क भी कर सकते हैं. इसके पहले मीडिया मंत्र और मीडिया ख़बर.कॉम ने मुंबई में हुई आतंकवादी घटनाओं के सीधे प्रसारण के औचित्य और समाचार चैनलों में काम करने वाली महिलाओं को केंद्र में रखकर एक सर्वे करवाया था जो बेहद सफल रहा. पूर्व में हुए सर्वे के विस्तृत परिणाम को आप मीडिया खबर.कॉम पर जाकर देख सकते है.


    @ राजनीतिक पत्रकारिता पर आपके विचारों का भी स्वागत है।

    *कृपया इस लिंक को अपने और पत्रकार मित्रों तक फॉरवर्ड करें और सर्वे को आधिक- से -अधिक सफल और व्यापक बनाने में सहयोग करें।

    1 टिप्पणी:

    आपके आने के लिए धन्यवाद
    लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

     
    Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz