प्रखर देवनागरी फ़ॉन्ट परिवर्तक सॉफ़्ट्वेयर ISCII TO UNICODE CONVERTER

प्रखर देवनागरी फ़ॉन्ट परिवर्तक सॉफ़्ट्वेयर से अब कम्प्यूटर पर किसी भी प्रकार के इस्की फ़ॉन्ट्स (ISCII 8 bit code) आधारित देवनागरी पाठ्य को यूनिकोड फ़ॉन्ट (16 bit code) आधारित पाठ्य में तुरन्त बदलना आसान हो सकेगा। प्रखर देवनागरी फ़ॉन्ट परिवर्तक बहुत ही उपयोगी सॉफ़्टवेयर है। इस के द्वारा हिंदी वेबसाइटों पर हिंदी में प्रचलित इस्की फ़ॉन्ट आधारित पाठ को यूनिकोड आधारित पाठ में तत्काल परिवर्तित किया जा सकेगा।
लिंक:-
.zip फ़ॉर्मेट आधारित लिंकः-http://www.4shared.com/file/95233113/8580c800/Prakhar_Devanagari_Font_Parivartak.html
.rar फ़ॉर्मेट आधारित लिंकः-

9 टिप्‍पणियां:

  1. उपयोगी जानकारी और लिंक ... धन्‍यवाद।

    जवाब देंहटाएं
  2. उपयोगी नहीं संगीता जी

    कहिए महाउपयोगी।

    ब्‍लॉगवाणी पर भी

    चटका लगाएं

    नुक्‍कड़वासी।


    फोंट परिवर्तन की

    सारी दिक्‍कत ही

    दूर करा दी।

    जवाब देंहटाएं
  3. download to kar liya, par ek paresani hai. ye khulata kiske satha hai, ye bhi bata dijiyen, khul nahi pa raha hai.

    जवाब देंहटाएं
  4. मेरा आपसे एक ही अनुरोध है कि कृपया साइंस ब्लॉग पर आज २६-३-०९ को मेरे द्वारा किया गया निवेदन पढने की कृपा करें

    जवाब देंहटाएं
  5. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  6. @ Pankaj Vyas,

    १. यह फाइल .rar फॉर्मेट में है. यह .zip की ही तरह एक दूसरा फॉर्मेट है.
    २. इसे खोलने के लिए आप 7z.exe फाइल निचे दिए लिंक से मुफ्त डाउनलोड कर सकते हैं. यह एक ओपन सोर्स मुफ्त सॉफ्टवेअर है, जो zip सहित और भी कई फॉर्मेट की फाइल खोल सकने में सक्षम है.
    http://downloads.sourceforge.net/sevenzip/7z465.exe
    ३. DangiSoft_Prakhar_Devanagari_Font_Parivartak.rar फाइल इंस्टाल करने से पहले आपको . नेट फ्रेमवर्क भी डाउनलोड करना होगा जिसे नीचे दिए लिंक से डाउनलोड किया जा सकता है
    http://www.microsoft.com/downloads/details.aspx?FamilyId=333325FD-AE52-4E35-B531-508D977D32A6&displaylang=en
    ४ लेकिन . net फ्रेमवर्क की पूर्व शर्त है की आपके कंप्यूटर पर windows installer ३.1 पहले से ही अपलोड किया हुआ हो. क्योंकि यह सॉफ्टवेर windows को अपडेट करने लगता है.
    ५. ऐसे में कुछ प्रोग्राम काम करना बंद कर सकते हैं.
    ६. windows भी क्रेश कर सकता है.
    ७. ऐसे में, पहले ये तय कर लें कि क्या वास्तव में ही आप ISCII को UNICODE में परिवर्तित करना अत्यंत ज़रूरी समझते हैं.

    जवाब देंहटाएं
  7. जगदीप जी, गौर कीजिएगा जो आ रही हैं समस्‍याएं उनके भी दीजिए हल सुझा। इसी टिप्‍पणी में दीजिए बतला।

    जवाब देंहटाएं
  8. आदरणीय श्री अविनाश जी, टिप्पणी के लिये धन्यवाद।
    १. फ़ाइल .rar फ़ॉर्मेट में होने से कुछ उपयोगकर्ताओं को दिक्कत महसूस हुई इसके लिए मुझे खेद है... आप इसे इस नवीन लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं, जोकि .zip फ़ॉर्मेट में है.....
    .zip फ़ॉर्मेट आधारित लिंकः-
    http://www.4shared.com/file/95233113/8580c800/Prakhar_Devanagari_Font_Parivartak.html
    २. .net framework 1.1 (Free Software) चाहिये। इसे स्थापित करना बहुत आसान है... इससे किसी भी प्रकार की दिक्कत मैंने तो महसूस नहीं की। टीपः- .net framework यदि आपकी मशीन में पहले से ही है तो फिर .net framework 1.1 को स्थापित करने की कोई जरूरत नहीं है। .net framework 1.1 को आप नेट से भी डाउनलोड कर सकते हैं। यदि आपके पास भारत सरकार के आई.टी. मंत्रालय द्वारा जारी हिन्दी उपकरण की CD है, तो आप इसे उस हिन्दी उपकरण CD से भी प्राप्त कर सकते हैं।

    आप सभी को नव वर्ष मंगलमय हो....
    धन्यवाद...
    सादर
    जगदीप दांगी

    जवाब देंहटाएं
  9. नव वर्ष सभी के लिए मंगलमय हो। हिंदी के लिए अधिकाधिक मंगलमय हो। इस वर्ष हिंदी नए नए सोपान प्राप्‍त करे। जिन साथियों को समस्‍या आ रही हो, वे कृपया जगदीप जी की सलाह के अनुसार करके देखें और अपने अनुभव से अवश्‍य अवगत कराएं।

    जवाब देंहटाएं

आपके आने के लिए धन्यवाद
लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

 
Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz