उलटी गिनती शुरू , अरबों डालर का खेल स्लमडाग पर , जाने क्या होगा रामा रे?


स्लमडाग दस ग्लोडन ग्लोब अवार्ड जीतने के बाद आज अपना झंडा आस्कर में लहराने के बिल्कुल करीब है। आस्कर के लिए उलटी गिनती शुरू हो चुकी है ।इसी सब अटकलों के बीच सटोरियों में इस बात को लेकर बाजार गरम कर रखा है कि स्लमडाग को आस्कर मिलेगा या नहीं । करीब २ अरब रूपये का सट्टा अभी तक स्लमडाग पर लग चुका है । स्लमडाग को ११ पुरस्कारों के लिए नामित किया गया है । बेस्ट डायरेक्टर के लिए डैनी बायल सबसे प्रबल दावेदार हैं। जबकि इसके बाद " दक्यूसिक केस आफ बेजामिन बटन" के डेविड है । दिल थाम के रखिये बस कुछ ही समय बाकी है पर्दा उठने में।
भारतीय संगीतकार ए.आर.रहमान को तीन पुरस्कारों के लिए नामित किया गया है । इस बार का आस्कर भारतीय दृष्टिकोण से ज्यादा महत्वपूर्ण है । 'जय हो' और 'ओ साया" को कडी टक्कर मिल रही है जेम्स हावर्ड से । इस तरह से अब क्या होगा आने वाले कुछ घंटों में यह उत्सुकता का विषय है । पर कामना यही है कि तिरंगा आस्कर में लहराये । हमारी झोली में अगर यह पुरस्कार आता है तो इतिहास रचा जायेगा आज।

3 टिप्‍पणियां:

  1. स्लमडॉग के चयन के लिए शुभकामनाऐं.

    जवाब देंहटाएं
  2. हे हे हे हे हे अपन ने भी मजबूत कारण गिनाये हैं इस पुरस्कार को मिलने के लिये… :) :)

    जवाब देंहटाएं
  3. रहमान ने किया है
    रहम ऑन
    मिलेगा आस्‍कर
    मान या न मान

    जवाब देंहटाएं

आपके आने के लिए धन्यवाद
लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

 
Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz