दो ताजा कविताएं : फेसबुक से जंग के तहत : जानता हूं फेसबुक ही जीतेगा

Posted on
  • by
  • अविनाश वाचस्पति
  • in
  • Labels: , ,
  • बाएं से- शन्नो अग्रवाल,सुनीता चोटिया,अविनाश वाचस्पति,डा. रमा द्विवेदी एवं प्रणीत



    क्‍यों मन कर रहा था मेरा 
    कि सोऊं इतनी गहरी नींद
    जिसका कभी सवेरा न हो

    क्‍या यह आवेग है
    उद्वेग है
    जीवन एक निराशा है
    या विश्‍वास है
    पुनर्जन्‍म का

    अथवा घोर दर्द के क्षणों में
    हम वहीं से होकर गुजरते हैं
    यहां सबके पैरों के पदचिन्‍ह
    नजर आते रहते हैं
    मिटते नहीं कभी
    मिटाने से
    और मिट जाते हैं
    बिना बहाने के
    बस यूं ही
    उम्र तमाम होती है

    जिंदगी की शाम
    रात और देर रात
    होती है
    जिस रात की सुबह नहीं।

    नमस्‍ते ... नमस्‍ते ... नमस्‍ते





    दूसरी कविता 


    क्‍यों देर में सोते हैं
    फिर उठते हैं देर में
    सब कार्य देर से करते हैं
    देर को बदल सवेर क्‍यों नहीं करते हैं
    मित्र मेरे चेहरे के
    मेरा चेहरा सुबह जग आता है
    सब घनिष्‍ठों को
    क्‍यों सोते पाता है
    उन्‍हें जगाने में
    क्‍यों ईश्‍वर भी शर्माता है
    क्‍यों शर्मिन्‍दा वे नहीं होते हैं
    न देर से सोने में
    न जल्‍दी उठने के लिए
    क्‍या शर्म बेच खाई है
    या नाक को रखकर
    रेहन आए हैं
    इसलिए बेशर्मी की
    हंसी चेहरे पर चिपका
    आंखें मसलते हुए
    अपनी ही ऊंगलियों से
    कीबोर्ड को दबाने के लिए
    फिर से एक बार
    तकनीक के मैदान में
    उतर आए हैं।

    10 टिप्‍पणियां:

    1. आप शीघ्र स्वस्थ हो जाएँ...यही कामना है...

      जवाब देंहटाएं
    2. अन्ना चाचू को खुश करने आ गयी कलम घिस्सी.
      आप हँसे खूब तो सारी बीमारी हो जाएगी फिस्सी.

      जवाब देंहटाएं
    3. बिटिया की कलम का संगीत
      गीत खुशी का, गीत हंसी का
      बांटे सदा ही प्रीत की रीत।

      जवाब देंहटाएं
    4. निराश न हों ।
      सब ठीक हो जायेगा ।

      जवाब देंहटाएं
    5. जीवन है...
      विश्‍वास है....
      नववर्ष की शुभकामनाएं।

      जवाब देंहटाएं
    6. LIKHTE RAHEIN ISI TARAH SACHCHAI SE,UTHNE BHI LAGENGE SUBAH ISI TARAH ACHCHHAI SE.

      BAHUT SUNDAR AVINASH JEE.

      जवाब देंहटाएं

    आपके आने के लिए धन्यवाद
    लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

     
    Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz