बुध काम शुद्ध : पर इन घटनाओं पर क्‍या कहें, क्‍या करें इन्‍हें रोकने के लिए

इस प्रकार के कितने मुहावरों से आप अपने जीवन में परिचित हुए हैं।
वह हमें भी बतलाएं।
जिससे सब जान जाएं।
और अपनी प्राणशक्ति का विकास करें।
शब्‍दों में ही लेखकों के प्राण बसते हैं।
बच्‍चों के उनके बस्‍ते से प्राण निकलते हैं।
बस्‍ता बसता है
या बसने नहीं देता है
बस चलने नहीं देती
 न पैदल
न उसमें बैठने पर
जब जिसको चाहती है
कुचल देती है

दिल दुखी है
अंबाला की बस की करतूत से
वैसे बस ने कहा है कि
यह चालक और कंडक्‍टर का किया धरा है
आपको क्‍या लगता है
कि मानव धरा पर क्‍यों गिरा है

जरूर इसमें धन का लालच
असली रोग है
यह क्‍यों बन रहा
कुछ के मन का भोग है।

3 टिप्‍पणियां:

  1. जो भी है बेहद दुखद है... !!!

    जवाब देंहटाएं
  2. प्राइवेट स्कूल वालों की लापरवाही का नतीजा है ये। उनकी लापरवाही ने कई घरों के चिराग बुझा दिये।

    जवाब देंहटाएं
  3. behad dukhad hadsa hae aur in hadson ki punravrtti prayh hoti hae jo ki sharmnak hae .

    जवाब देंहटाएं

आपके आने के लिए धन्यवाद
लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

 
Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz