अब कम ही सक्रिय रहूंगा मैं इंटरनेट पर : अविनाश वाचस्‍पति

Posted on
  • by
  • अविनाश वाचस्पति
  • in
  • Labels: , ,
  • शनिवार को तो बिल्‍कुल नहीं
    आगामी 6 महीने तक
    पिछले शनिवार से
    लगने शुरू हुए हैं इंजेक्‍शन
    जो दूर करेंगे व्‍याधि
    जिसे कहते हैं
    हैपिटाइटिस सी।

    लिखना पढ़ना तो होगा कम
    आना जाना भी सीमित ही रहेगा
    अब मन लगता नहीं है

    फेसबुक पर कभी कभी
    चेहरा लेकर हाजिर
    हो जाया करूंगा

    वैसे तो कभी आऊंगा
    चिटठों पर भी
    की बोर्ड का खटरागी हूं न
    बाज कैसे आऊंगा

    बाज न आऊं
    पर बाजा अब कम ही बजाऊंगा
    क्‍या करूं मजबूरी है

    शनिवार को जो लगा है
    इंजेक्‍शन पहली बार
    अगली बार और
    उससे अगली बार भी
    लगा करेगा शनिवार को ही ।

    क्‍या करूं
    क्‍या न करूं
    हाल बतलाऊं
    या न बतलाऊं
    इसलिए एक साथ
    बतला रहा हूं।

    कुछ बकाया काम
    जो अधर में हैं
    उन्‍हें जरूर धरा पर लाना है
    मतलब पूरा करना है।

    इसके अतिरिक्‍त तो सिर्फ
    और सिर्फ
    व्‍याधि से ही लड़ना है।

    हंसता रहा हूं
    हरदम हंसता ही रहूंगा।

    28 टिप्‍पणियां:

    1. सिर्फ़ कुछ माह की ही तो बात है फ़िर वो बहार आयेगी।

      जवाब देंहटाएं
    2. आप बीमार रहे ... तो आपका रोज़ मिलना भी बहुत खलेगा ...
      आप स्वास्थ रहे ... तो ना मिलना भी नहीं खलेगा ...
      अपना ख्याल रखिये बस यही विनती है !

      जवाब देंहटाएं
    3. आप के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं ………पहले सेहत है अविनाश जी …………ये सब तो बाद की बात है………आप स्वस्थ हो जायें फिर दिन रात की बोर्ड को खटकाते रहियेगा ………बेशक आपकी कमी खलेगी मगर सेहत से बढकर कुछ नही है और हम सबकी दुआयें हैं आपके साथ जल्द ही आप सक्रिय हो जायेंगे हम जानते हैं।

      जवाब देंहटाएं
    4. अपनी तबियत का ख्याल रखे ....हमारी शुभकामनाएं है आपके साथ

      जवाब देंहटाएं
    5. अविनाश जी , निराश न हों । लाभ अवश्य होगा ।
      लेकिन आराम तो करना ही चाहिए ।
      आखिर स्वास्थ्य पहले आता है ।
      शुभकामनायें ।

      जवाब देंहटाएं
    6. ईश्वर और हम आपके साथ हैं,फिर क्यों परेशान हैं ?
      शुभकामनाएँ !

      जवाब देंहटाएं
    7. दराल साहब ने मेरी बात और भी अच्छे से कह दी.

      जवाब देंहटाएं
    8. आप शीघ्र स्वस्थ हो कर ब्लॉग लेखन में सक्रिय हो ऐसी शुभकामनाओं के साथ

      जवाब देंहटाएं
    9. आप जल्‍द स्‍वास्‍थ्‍य लाभ कर वापस आए .. सभी इंतजार कर रहे हैं आपका !!

      जवाब देंहटाएं
    10. एक मौसम हो गया है बिमारियों का ...हर तरफ यही सुनने को मिल रहा है !
      शीघ्र स्वास्थ्य लाभ करें, शुभकामनायें !

      जवाब देंहटाएं
    11. आप जल्‍दी से स्‍वस्‍थ हों, हम सबकी यही कामना है।

      ------
      आपका स्‍वागत है..
      .....जूते की पुकार।

      जवाब देंहटाएं
    12. ठीक हो जाओगे ...और जल्दी वापस आओगे...
      आराम किजिये और.... स्वाथ्यलाभ लीजिए

      जवाब देंहटाएं
    13. अप शीघ्र स्वस्थ हो यही ईश्वर से कामना है|

      जवाब देंहटाएं
    14. आप जल्द से जल्द स्वस्थ हो कर एक बार फिर इंटरनेट पर ज्यादा से ज्यादा सक्रिय हो जाएँ. ब्लॉग जगत में भी आपकी उत्साहजनक उपस्थिति हमेशा बनी रहे .यही कामना है. आपके अच्छे स्वास्थ्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं

      जवाब देंहटाएं
    15. अविनाश जी, अपना ख़याल रखिये... मिलना-मिलाना तो चलता ही रहेगा...

      जवाब देंहटाएं
    16. स्‍वस्‍थ रहिए और मस्‍त रहिए। शुभकामनाए।

      जवाब देंहटाएं
    17. आप स्वस्थ रहें - खुश रहने के लिये जितना ज़रूरी लगे बस उतना ही लिखें !

      जवाब देंहटाएं
    18. बहुत दर्द हुआ है यह जानकर। ईश्‍वर आपको शीघ्र स्‍वस्‍थ करे। इस विषय पर मैंने भी अपने विचार नुक्‍कड़ पर एक पोस्‍ट में व्‍यक्‍त किए हैं। कृपया अवश्‍य पढि़एगा। http://www.nukkadh.com/2011/12/blog-post_3015.html

      जवाब देंहटाएं
    19. जल्‍द हो स्‍वस्‍थ्‍य यही कामना है।

      जवाब देंहटाएं
    20. हंसता रहा हूं
      हरदम हंसता ही रहूंगा।

      हँसाता रहा हूँ
      हरदम हँसाता ही रहूँगा।
      जीवन के गीत गाता रहूँगा।।
      हर शनिवार इंजेक्शन लगवाता रहूँगा।।।
      उसके बाद भी ब्लॉगरी-ए-धर्म निभाता रहूँगा।।।।

      मस्त रहिये सर .......टेंशन लेने का नहीं देने का !!

      आप अपने इलाज में कंसन्ट्रेट करिये ....जल्द ही आप ठीक हो जायेंगे!!

      जवाब देंहटाएं
    21. ख़ुदा से दुआ है कि आप ज्ल्दी से जल्दी स्वस्थ हो कर पूरे जोश ओ ख़रोश के साथ वापस आएं
      ब्लॉग जगत पूर्ण रूप से स्वस्थ और ख़ुश अविनाश जी का इंतज़ार करेगा

      जवाब देंहटाएं
    22. अविनाश भाई आप जल्‍द से जल्‍द ठीक हो जाएं यही चाहते हैं हम सब आपको दोस्‍त। सेहत से बढ़कर कुछ नहीं। बस यही कामना है आप बेहद जल्‍द ठीक हो जाएं। मेरे लायक कोई भी कार्य हो तो बताना।

      जवाब देंहटाएं
    23. ▬● अच्छा लगा आपकी पोस्ट को देखकर... यह पेज देखकर और भी अच्छा लगा... काफी मेहनत की गयी है इसमें...
      नव वर्ष की पूर्व संध्या पर आपके लिए सपरिवार शुभकामनायें...

      मेरे ब्लॉग्स की तरफ भी आयें तो मुझे बेहद खुशी होगी...
      [1] Gaane Anjaane | A Music Library (Bhoole Din, Bisri Yaaden..)
      [2] Meri Lekhani, Mere Vichar..
      .

      जवाब देंहटाएं
    24. श्रद्धेय सर ,.सादर प्रणाम ,..आपके हौसले और समर्पण को नमन ,..ईश्वर आपको शीघ्र स्वस्थ करें ,.आप सदा हँसते हंसाते रहें !

      जवाब देंहटाएं
    25. .

      आप के शीघ्र पूर्ण रूप से स्वस्थ होने की कामना है अविनाश जी

      हार्दिक शुभकामनाएं !

      जवाब देंहटाएं
    26. अब तो पूरे हो गये होंगे इंजेक्शन अब तो बाहर आ जाओ !

      जवाब देंहटाएं

    आपके आने के लिए धन्यवाद
    लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

     
    Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz