शनिवार को तो बिल्कुल नहीं
आगामी 6 महीने तक
पिछले शनिवार से
लगने शुरू हुए हैं इंजेक्शन
जो दूर करेंगे व्याधि
जिसे कहते हैं
हैपिटाइटिस सी।
लिखना पढ़ना तो होगा कम
आना जाना भी सीमित ही रहेगा
अब मन लगता नहीं है
फेसबुक पर कभी कभी
चेहरा लेकर हाजिर
हो जाया करूंगा
वैसे तो कभी आऊंगा
चिटठों पर भी
की बोर्ड का खटरागी हूं न
बाज कैसे आऊंगा
बाज न आऊं
पर बाजा अब कम ही बजाऊंगा
क्या करूं मजबूरी है
शनिवार को जो लगा है
इंजेक्शन पहली बार
अगली बार और
उससे अगली बार भी
लगा करेगा शनिवार को ही ।
क्या करूं
क्या न करूं
हाल बतलाऊं
या न बतलाऊं
इसलिए एक साथ
बतला रहा हूं।
कुछ बकाया काम
जो अधर में हैं
उन्हें जरूर धरा पर लाना है
मतलब पूरा करना है।
इसके अतिरिक्त तो सिर्फ
और सिर्फ
व्याधि से ही लड़ना है।
हंसता रहा हूं
हरदम हंसता ही रहूंगा।
आगामी 6 महीने तक
पिछले शनिवार से
लगने शुरू हुए हैं इंजेक्शन
जो दूर करेंगे व्याधि
जिसे कहते हैं
हैपिटाइटिस सी।
लिखना पढ़ना तो होगा कम
आना जाना भी सीमित ही रहेगा
अब मन लगता नहीं है
फेसबुक पर कभी कभी
चेहरा लेकर हाजिर
हो जाया करूंगा
वैसे तो कभी आऊंगा
चिटठों पर भी
की बोर्ड का खटरागी हूं न
बाज कैसे आऊंगा
बाज न आऊं
पर बाजा अब कम ही बजाऊंगा
क्या करूं मजबूरी है
शनिवार को जो लगा है
इंजेक्शन पहली बार
अगली बार और
उससे अगली बार भी
लगा करेगा शनिवार को ही ।
क्या करूं
क्या न करूं
हाल बतलाऊं
या न बतलाऊं
इसलिए एक साथ
बतला रहा हूं।
कुछ बकाया काम
जो अधर में हैं
उन्हें जरूर धरा पर लाना है
मतलब पूरा करना है।
इसके अतिरिक्त तो सिर्फ
और सिर्फ
व्याधि से ही लड़ना है।
हंसता रहा हूं
हरदम हंसता ही रहूंगा।
सिर्फ़ कुछ माह की ही तो बात है फ़िर वो बहार आयेगी।
जवाब देंहटाएंआप बीमार रहे ... तो आपका रोज़ मिलना भी बहुत खलेगा ...
जवाब देंहटाएंआप स्वास्थ रहे ... तो ना मिलना भी नहीं खलेगा ...
अपना ख्याल रखिये बस यही विनती है !
आप के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं ………पहले सेहत है अविनाश जी …………ये सब तो बाद की बात है………आप स्वस्थ हो जायें फिर दिन रात की बोर्ड को खटकाते रहियेगा ………बेशक आपकी कमी खलेगी मगर सेहत से बढकर कुछ नही है और हम सबकी दुआयें हैं आपके साथ जल्द ही आप सक्रिय हो जायेंगे हम जानते हैं।
जवाब देंहटाएंअपनी तबियत का ख्याल रखे ....हमारी शुभकामनाएं है आपके साथ
जवाब देंहटाएंअविनाश जी , निराश न हों । लाभ अवश्य होगा ।
जवाब देंहटाएंलेकिन आराम तो करना ही चाहिए ।
आखिर स्वास्थ्य पहले आता है ।
शुभकामनायें ।
ईश्वर और हम आपके साथ हैं,फिर क्यों परेशान हैं ?
जवाब देंहटाएंशुभकामनाएँ !
दराल साहब ने मेरी बात और भी अच्छे से कह दी.
जवाब देंहटाएंआप शीघ्र स्वस्थ हो कर ब्लॉग लेखन में सक्रिय हो ऐसी शुभकामनाओं के साथ
जवाब देंहटाएंआप जल्द स्वास्थ्य लाभ कर वापस आए .. सभी इंतजार कर रहे हैं आपका !!
जवाब देंहटाएंएक मौसम हो गया है बिमारियों का ...हर तरफ यही सुनने को मिल रहा है !
जवाब देंहटाएंशीघ्र स्वास्थ्य लाभ करें, शुभकामनायें !
आप जल्दी से स्वस्थ हों, हम सबकी यही कामना है।
जवाब देंहटाएं------
आपका स्वागत है..
.....जूते की पुकार।
ठीक हो जाओगे ...और जल्दी वापस आओगे...
जवाब देंहटाएंआराम किजिये और.... स्वाथ्यलाभ लीजिए
अप शीघ्र स्वस्थ हो यही ईश्वर से कामना है|
जवाब देंहटाएंआप जल्द से जल्द स्वस्थ हो कर एक बार फिर इंटरनेट पर ज्यादा से ज्यादा सक्रिय हो जाएँ. ब्लॉग जगत में भी आपकी उत्साहजनक उपस्थिति हमेशा बनी रहे .यही कामना है. आपके अच्छे स्वास्थ्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं
जवाब देंहटाएंअविनाश जी, अपना ख़याल रखिये... मिलना-मिलाना तो चलता ही रहेगा...
जवाब देंहटाएंDukhad hai yh janna .
जवाब देंहटाएंस्वस्थ रहिए और मस्त रहिए। शुभकामनाए।
जवाब देंहटाएंआप स्वस्थ रहें - खुश रहने के लिये जितना ज़रूरी लगे बस उतना ही लिखें !
जवाब देंहटाएंबहुत दर्द हुआ है यह जानकर। ईश्वर आपको शीघ्र स्वस्थ करे। इस विषय पर मैंने भी अपने विचार नुक्कड़ पर एक पोस्ट में व्यक्त किए हैं। कृपया अवश्य पढि़एगा। http://www.nukkadh.com/2011/12/blog-post_3015.html
जवाब देंहटाएंजल्द हो स्वस्थ्य यही कामना है।
जवाब देंहटाएंहंसता रहा हूं
जवाब देंहटाएंहरदम हंसता ही रहूंगा।
हँसाता रहा हूँ
हरदम हँसाता ही रहूँगा।
जीवन के गीत गाता रहूँगा।।
हर शनिवार इंजेक्शन लगवाता रहूँगा।।।
उसके बाद भी ब्लॉगरी-ए-धर्म निभाता रहूँगा।।।।
मस्त रहिये सर .......टेंशन लेने का नहीं देने का !!
आप अपने इलाज में कंसन्ट्रेट करिये ....जल्द ही आप ठीक हो जायेंगे!!
aapke swasth hone ki shubhkamna.....
जवाब देंहटाएंख़ुदा से दुआ है कि आप ज्ल्दी से जल्दी स्वस्थ हो कर पूरे जोश ओ ख़रोश के साथ वापस आएं
जवाब देंहटाएंब्लॉग जगत पूर्ण रूप से स्वस्थ और ख़ुश अविनाश जी का इंतज़ार करेगा
अविनाश भाई आप जल्द से जल्द ठीक हो जाएं यही चाहते हैं हम सब आपको दोस्त। सेहत से बढ़कर कुछ नहीं। बस यही कामना है आप बेहद जल्द ठीक हो जाएं। मेरे लायक कोई भी कार्य हो तो बताना।
जवाब देंहटाएं▬● अच्छा लगा आपकी पोस्ट को देखकर... यह पेज देखकर और भी अच्छा लगा... काफी मेहनत की गयी है इसमें...
जवाब देंहटाएंनव वर्ष की पूर्व संध्या पर आपके लिए सपरिवार शुभकामनायें...
मेरे ब्लॉग्स की तरफ भी आयें तो मुझे बेहद खुशी होगी...
[1] Gaane Anjaane | A Music Library (Bhoole Din, Bisri Yaaden..)
[2] Meri Lekhani, Mere Vichar..
.
श्रद्धेय सर ,.सादर प्रणाम ,..आपके हौसले और समर्पण को नमन ,..ईश्वर आपको शीघ्र स्वस्थ करें ,.आप सदा हँसते हंसाते रहें !
जवाब देंहटाएं.
जवाब देंहटाएंआप के शीघ्र पूर्ण रूप से स्वस्थ होने की कामना है अविनाश जी
हार्दिक शुभकामनाएं !
अब तो पूरे हो गये होंगे इंजेक्शन अब तो बाहर आ जाओ !
जवाब देंहटाएं