शनिवार को तो बिल्कुल नहीं
आगामी 6 महीने तक
पिछले शनिवार से
लगने शुरू हुए हैं इंजेक्शन
जो दूर करेंगे व्याधि
जिसे कहते हैं
हैपिटाइटिस सी।
लिखना पढ़ना तो होगा कम
आना जाना भी सीमित ही रहेगा
अब मन लगता नहीं है
फेसबुक पर कभी कभी
चेहरा लेकर हाजिर
हो जाया करूंगा
वैसे तो कभी आऊंगा
चिटठों पर भी
की बोर्ड का खटरागी हूं न
बाज कैसे आऊंगा
बाज न आऊं
पर बाजा अब कम ही बजाऊंगा
क्या करूं मजबूरी है
शनिवार को जो लगा है
इंजेक्शन पहली बार
अगली बार और
उससे अगली बार भी
लगा करेगा शनिवार को ही ।
क्या करूं
क्या न करूं
हाल बतलाऊं
या न बतलाऊं
इसलिए एक साथ
बतला रहा हूं।
कुछ बकाया काम
जो अधर में हैं
उन्हें जरूर धरा पर लाना है
मतलब पूरा करना है।
इसके अतिरिक्त तो सिर्फ
और सिर्फ
व्याधि से ही लड़ना है।
हंसता रहा हूं
हरदम हंसता ही रहूंगा।
आगामी 6 महीने तक
पिछले शनिवार से
लगने शुरू हुए हैं इंजेक्शन
जो दूर करेंगे व्याधि
जिसे कहते हैं
हैपिटाइटिस सी।
लिखना पढ़ना तो होगा कम
आना जाना भी सीमित ही रहेगा
अब मन लगता नहीं है
फेसबुक पर कभी कभी
चेहरा लेकर हाजिर
हो जाया करूंगा
वैसे तो कभी आऊंगा
चिटठों पर भी
की बोर्ड का खटरागी हूं न
बाज कैसे आऊंगा
बाज न आऊं
पर बाजा अब कम ही बजाऊंगा
क्या करूं मजबूरी है
शनिवार को जो लगा है
इंजेक्शन पहली बार
अगली बार और
उससे अगली बार भी
लगा करेगा शनिवार को ही ।
क्या करूं
क्या न करूं
हाल बतलाऊं
या न बतलाऊं
इसलिए एक साथ
बतला रहा हूं।
कुछ बकाया काम
जो अधर में हैं
उन्हें जरूर धरा पर लाना है
मतलब पूरा करना है।
इसके अतिरिक्त तो सिर्फ
और सिर्फ
व्याधि से ही लड़ना है।
हंसता रहा हूं
हरदम हंसता ही रहूंगा।