श्री राज भाटिया जी आजकल दिल्ली में हैं और आप उनसे 09999611802 बात कर सकते हैं।
शनिवार 24 दिसम्बर 2011 को सांपला में ब्लॉगर मिलन के लिये आने वाले मित्रों की लिस्ट में ये नाम भी जुड गये हैं।
सुश्री इन्दुपुरी जी
श्री पद्मसिंह जी
श्री ललित शर्मा जी
सभी आने वालों का स्वागत है और शुभकामनायें देने वालों का हार्दिक धन्यवाद। कवि सम्मेलन में पोस्टर पर लिखे प्रोफेशन कवियों के अलावा डॉO टी एस दराल जी और अन्य 1-2 ब्लॉगर कवि भी प्रस्तुति दे रहे हैं। सामर्थ्यानुसार सभी तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं। बहुत उत्साहित और अहोभाव महसूस कर रहा हूँ। आप सबसे मिलने का समय नजदीक आता जा रहा है।
समय की कमी और कार्य की अधिकता के कारण नेट पर ज्यादा समय नहीं दे पा रहा हूँ, कृप्या माफ कर दें।
बाकि जानकारियों के लिये कृप्या पुरानी पोस्ट्स देखें।
अन्तर सोहिल का प्रणाम स्वीकार करें।
फिर मत कहिएगा कि खबर नहीं हुई।