मेरा भारत महान .................................
अब तक दिल्ली में शिकायत थी कि NDPL के मीटर तेज भागते हैं .पर आज खुलासा NDPL के मीटर तेज ही नही बिना लाईट के भी भागते हैं ..........
लाईट गुल फिर मीटर दोड़ रहा है,,,जी हाँ सुनने में बेशक आपको अजीब लगे लेकीन वजीर पुर जे जे कोलोनी में जब देखा कि उनकी लाईट पिछले चार घंटे से नहीं है लेकीन बिजली का मीटर भाग रहा है...लोगों में हैरत और गुस्से के भाव थे...शिकायत मिलने पर मोके पर पहुचे एन,डी.पी.एल. कर्मचारियों ने भी अपनी जाँच जाँच में यह पाया और इसे तकनिकी खामी बता रहे थे...लेकीन वहीँ एन.डी.पी.एल. अधिकारीयों ने जाँच कि बात कही...........
बिजली गुल फिर भी मीटर दोड़ रहा है...वजीर पुर जे जे कोलोनी में देर शाम जब लोगों ने यह देखा दो उनका दिल दहल गया...न जाने कब से उनकी जेब पर यह डाका पड़ रहा था..जे जे कोलोनी वजीर पुर के डी ब्लाक में दर्जनों लोगों कि यही शिकायत थी...यहाँ शाम चार बजे से लाईट गुल थी..लेकीन जब लोगों कि नजर अपने मीटरों पर गयी तो वे हक्के बक्के रह गये...जिस किसी ने देखा उसक मीटर तो चल रहा था लेकीन लाईट गुल थे...कोई गुस्से में था तो कोई हैरत में...लोगों का कहाँ है कि यहाँ आये दिन बिजली गुल रहती है और भारी भरकम बिल वे भर रहे है....जाने कब से यह घपला हो रहा है...एक नही दो नही पूरे दो दर्जन से भी अधिक घरों के मीटर इसी तरह दोड़ रहे हैं ..................
इस से वजीर पुर जे जे कोलोनी के डी ब्लॉक लोगों में खासा गुस्सा था...आज अचानक उनकी नजर इस पर गई जाने कि न जाने कब से उनकी जेब पर यह डाका डाला जा रहा था...लोगों के भारी गुस्से और शिकयतों के बाद एन.डी.पी.एल. कि टीम मोके पर पहुची....लोगों के मीटर चेक किये गये...उन्हें यह तो समझ नहीं आया कि उनके मीटर क्यों चल रहे है लेकीन यह जरूर माना कि लाईट गुल है और मीटर चल रहे है,,,............... वजीर पुर जे जे कोलोनी के दर्जनों घरों का यही हाल था...एन.डी.पी.एल. के पास न तो इस बाबत को कोई जबाब था और न ही इस बात का कि यह मीटर क्यों चल रहे है...एन,.डी.पी.एल. पर्वक्ता अजय महाराज का कहना है कि ऐसे स्थिति तभी आती है जा कोई इन्वेर्टर या कोई अन्य उपकरण चल रहा हो..हलाकि इन घरों में इस तरह को कोई उपकरण नहीं चल रहा था....एन.डी.पी.एल. ने मामले कि जांच का भरोसा दिया है...
Anil Attri Delhi
visit on : http://anilattrihindidelhi.blogspot.com/
जांच सरकारी है
जवाब देंहटाएंजांच ही बीमारी है
रूके हुए हैं मीटर
शर्म कर रहे हैं
वरना किसी के मीटर
किसी के घर की
कर रहे होते सैर।
आखिर कुछ तो चल रहा है
सब कुछ तो नहीं रूका हुआ है
जांच चल रही है
मीटर चल रहा है
कैसे कहेंगे आप
बिजली नहीं है
बिल्कुली जली है
जला रही है
दिल आपका।
विज्ञान वरदान है
तो अभिशाप भी है
सिद्ध हुआ।
अविनाश वाचस्पति जी वाह वाह क्या बात हैं ......
जवाब देंहटाएंधन्यवाद ..........
अभी अभी तक बिजली के तकनीक कार से बात हुई उसने कहा की एक फेस कट जाने से भी इस तरह की लाईट शो कर देती हैं ....पर भाई ट्यूब बल्ब कहीं शो नही ..सिर्फ शो की बात नही मीटर भी भाग रहा हैं ..जब घर मैं कुछ चल ही नही रहा तो मीटर क्यों भागे ... भाई मेरे गडबडझाला हैं ... अपना मीटर भी चेक करों चूना लग सकता हैं ...
जो लाईट दिख रही हैं वो हमारे विडियो कैमरे की लाईट हैं ...
जवाब देंहटाएंKhuleaam loot.
जवाब देंहटाएंKindly visit http://ahsaskiparten-sameexa.blogspot.com/
करेंट लगाओ ऐसे मीटर देने वालों को .
जवाब देंहटाएंये तो हद है शायद इसीलिये मेरा देश महान है।
जवाब देंहटाएंyah kya!desh loot kar ab janta ki futkar loot shuru ho gai .
जवाब देंहटाएं