तिलयार में ब्लॉगरों की बहार...रोहतक लाइव रिपोर्टिंग...खुशदीप

Posted on
  • by
  • Khushdeep Sehgal
  • in
  • Labels: , ,
  • गोलमेज कॉन्फ्रेंस लेकिन मेज नहीं है
    राज भाटिया जी ने तिलयार पिकनिक स्पॉट, रोहतक पर सभी को प्यार से बुलाया और सभी दौड़े दौड़े चले आए...साढ़े ग्यारह बजे तक सभी खुशनुमा माहौल में पनीर के पकोड़ों और कटलेट्स के साथ चाय की चुस्कियां ले रहे हैं...आते ही सब कोल्ड ड्रिंक्स से ठंडे हुए थे...सब गोलबंद होकर विचार विमर्श के लिए सीटें घेर चुके हैं...बंदा शाहनवाज सिद्दीकी के लैपटॉप पर आप तक पहली रिपोर्ट पहुंचा रहा है...अजय कुमार झा जी इस रिपोर्ट को तैयार करने में मुझे डिक्टेट कर रहे हैं....अलबेला खत्री जी का इंतज़ार हो रहा है...वो ड़ेढ़ घंटा पहले दिल्ली में लैंड करने के बाद रोहतक की सड़क पकड़ चुके हैं...राज भाटिया जी का भतीजा चित्रांश (लकी) पूरे मनोयोग के साथ हम सब ब्लॉगर नाम के विचित्र जीवों को देख रहा है...कौन-कौन से अजायबघरों से आए हैं...मसलन


    राज भाटिया

    योगेंद्र मौदगिल

    निर्मला कपिला

    संगीता पुरी

    सतीश सक्सेना

    ललित शर्मा

    नरेश सिंह राठौड़

    अजय कुमार झा

    राजीव कुमार तनेजा

    संजू तनेजा

    संजय भास्कर

    अंतर सोहिल

    नीरज जाट

    केवल राम

    शाहनवाज़ सिद्दीकी

    डॉ अनिल सवेरा

    डॉ प्रवीण चोपड़ा

    डॉ अरुणा कपूर

    हरदीप राणा


    इस मौके पर डॉ अरुण कपूर के पतिश्री पृथ्वीराज कपूर भी मौजूद रहे...राज भाटिया जी ने बताया कि पृथ्वीराज जी बेहतरीन गज़लें लिखते हैं...और जल्द ही अपना ब्लॉग भी शुरू करेंगे...


    इस अवसर पर अंतर सोहेल जी की पत्नीश्री अंजू और दो प्यारे बच्चों लक्शय और उर्वशी, अंतर सोहेल जी के पारिवारिक मित्र रमेश सिंगला ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई..




    मुझे यहां भी दिहाड़ी पे लगा दिया गया है
    रोहतक में जारी है इंटरनेशनल हिन्‍दी ब्‍लॉगर सम्‍मेलन

    इस पोस्ट के दो घंटे बाद की रिपोर्ट-

    तिलयार चिल यार...रोहतक लाइव रिपोर्टिंग कंटीन्यू...खुशदीप

    22 टिप्‍पणियां:

    1. हम भी आपकी इस रिपोर्टिंग से सम्मेलन में उपस्थित हैं, हमारी भी उपस्थिती दर्ज कर ली जाये

      जवाब देंहटाएं
    2. वाह छा गए भई..लाइव रिपोर्टिंग हो गई ये तो...

      जवाब देंहटाएं
    3. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

      जवाब देंहटाएं
    4. मन से मन मिल रहे हैं
      विचार स्‍वरों में ढल रहे हैं

      जवाब देंहटाएं
    5. बढ़िया रिपोर्टिंग है ... आगे की प्रतीक्षा में ... मीट सफल हो की कामना के साथ ... आभार

      जवाब देंहटाएं
    6. मेज नहीं है तो
      गोल भी नहीं है।
      पर गोल अच्‍छा है
      हिन्‍दी ब्‍लॉगिंग का यह
      खुशनुमा ख्‍याल सच्‍चा है।

      जवाब देंहटाएं
    7. सम्मेलन में आगे क्या हुआ जानने की उत्सुकता है !
      -ज्ञानचंद मर्मज्ञ

      जवाब देंहटाएं
    8. बहुत खूब ..
      मैं आकस्मिक कारणों से नहीं पहुँच पाया

      जवाब देंहटाएं
    9. अभी तो सम्मलेन कि खबर मिली है, आप सब सम्मलेन में क्या कर रहे हैं? किस तरह विचार विमर्श हुआ ? उस के लिए अभी उत्सुकता बाकी है. वैसे सजीव रिपोर्टिंग से लगता है कि हम भी किसी कोने में बैठे ये सब देख रहे हैं औरशामिल हैं.

      जवाब देंहटाएं
    10. jnaab aek bhtrin pehl he lekin aapke is vivrn men khaane pine ki chizon kaa naam ate hi munh men pani aa gyaa or aek tis si rhi ke kash hm bhi vhaan hote or anubhvi blogrs ke anubhvon kaa laabh lete . akhtar khan akela kota rajsthan

      जवाब देंहटाएं
    11. वाह. चित्र देख के ही मज़ा आ गया, पनीर के पकौड़ों ने जो मज़ा बढाया होगा, उसकी कल्पना कर रही हूं.

      जवाब देंहटाएं
    12. सिवाय न आने पाने के अफसोस के मुझे कुछ नहीं हो रहा है इस समय.

      जवाब देंहटाएं
    13. इसे कहते हैं ब्लॉगर मीटिंग

      जवाब देंहटाएं
    14. बहुत बढ़िया और सुन्दर विवरण काश इस प्रकार के समेलन लगातार होते रहे |

      जवाब देंहटाएं

    आपके आने के लिए धन्यवाद
    लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

     
    Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz