rohtak लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
rohtak लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

तिलयार में ब्लॉगरों की बहार...रोहतक लाइव रिपोर्टिंग...खुशदीप

गोलमेज कॉन्फ्रेंस लेकिन मेज नहीं है
राज भाटिया जी ने तिलयार पिकनिक स्पॉट, रोहतक पर सभी को प्यार से बुलाया और सभी दौड़े दौड़े चले आए...साढ़े ग्यारह बजे तक सभी खुशनुमा माहौल में पनीर के पकोड़ों और कटलेट्स के साथ चाय की चुस्कियां ले रहे हैं...आते ही सब कोल्ड ड्रिंक्स से ठंडे हुए थे...सब गोलबंद होकर विचार विमर्श के लिए सीटें घेर चुके हैं...बंदा शाहनवाज सिद्दीकी के लैपटॉप पर आप तक पहली रिपोर्ट पहुंचा रहा है...अजय कुमार झा जी इस रिपोर्ट को तैयार करने में मुझे डिक्टेट कर रहे हैं....अलबेला खत्री जी का इंतज़ार हो रहा है...वो ड़ेढ़ घंटा पहले दिल्ली में लैंड करने के बाद रोहतक की सड़क पकड़ चुके हैं...राज भाटिया जी का भतीजा चित्रांश (लकी) पूरे मनोयोग के साथ हम सब ब्लॉगर नाम के विचित्र जीवों को देख रहा है...कौन-कौन से अजायबघरों से आए हैं...मसलन


राज भाटिया

योगेंद्र मौदगिल

निर्मला कपिला

संगीता पुरी

सतीश सक्सेना

ललित शर्मा

नरेश सिंह राठौड़

अजय कुमार झा

राजीव कुमार तनेजा

संजू तनेजा

संजय भास्कर

अंतर सोहिल

नीरज जाट

केवल राम

शाहनवाज़ सिद्दीकी

डॉ अनिल सवेरा

डॉ प्रवीण चोपड़ा

डॉ अरुणा कपूर

हरदीप राणा


इस मौके पर डॉ अरुण कपूर के पतिश्री पृथ्वीराज कपूर भी मौजूद रहे...राज भाटिया जी ने बताया कि पृथ्वीराज जी बेहतरीन गज़लें लिखते हैं...और जल्द ही अपना ब्लॉग भी शुरू करेंगे...


इस अवसर पर अंतर सोहेल जी की पत्नीश्री अंजू और दो प्यारे बच्चों लक्शय और उर्वशी, अंतर सोहेल जी के पारिवारिक मित्र रमेश सिंगला ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई..




मुझे यहां भी दिहाड़ी पे लगा दिया गया है
रोहतक में जारी है इंटरनेशनल हिन्‍दी ब्‍लॉगर सम्‍मेलन

इस पोस्ट के दो घंटे बाद की रिपोर्ट-

तिलयार चिल यार...रोहतक लाइव रिपोर्टिंग कंटीन्यू...खुशदीप
Read More...
 
Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz