पाबला जी, नदिया-जल, वृक्ष-फल...खुशदीप

नदिया न पीए कभी अपना जल,
वृक्ष न खाए कभी अपने फल,
अपने तन का,मन का, धन का दूजों को जो दे दान है,
वो सच्चा इनसान अरे इस धरती का भगवान है,
नदिया न पीए कभी अपना जल...


अगर किसी का तन जले और दुनिया को मीठी सुहास दे
दीपक का उसका जीवन है जो दूजों को अपना प्रकाश दे,
धर्म है जिसका भगवद् गीता, सेवा ही वेद-कुरान है,
वो सच्चा इनसान अरे इस धरती का भगवान है,
नदिया न पीए कभी अपना जल...


चाहे कोई गुणगान करे, चाहे करे निंदा कोई,
फूलो से कोई सत्कार करे या काटे चुभा जाए कोई,
मान और अपमान ही दोनों जिसके लिए समान है
वो सच्चा इनसान अरे इस धरती का भगवान है...
नदिया न पीए कभी अपना जल...






पाबला जी ने अपनी ज़िंदगी के फ़लसफ़े को चरितार्थ करता हुआ भजन आज अपनी पोस्ट पर दिखाया-सुनाया...इस भजन का एक-एक शब्द जीवन में उतारने लायक है...पाबला जी ने क्या कमाया है, ये आज उनके जन्मदिन पर ब्लॉग जगत में चारों तरफ से उमड़े प्यार और सम्मान ने साबित कर दिया है...मैं इस पोस्ट के ज़रिए प्रस्ताव करता हूं कि आज से हर साल 21 सितंबर को पाबला डे के तौर पर मनाया जाए...

19 टिप्‍पणियां:

  1. Sach is dharti par wo hi Bhagawan hai

    Janmdin ki hardik shubhkamanaye

    जवाब देंहटाएं
  2. जन्मदिन की बहुत बहुत हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनाएं, पाबला जी!

    जवाब देंहटाएं
  3. बिलकुल, हर २१ सितम्बर पाबला डे....हिप हिप हुर्रे !

    जवाब देंहटाएं
  4. अब तो अरविंद जी ने भी मेरी बात का अनुमोदन कर दिया...

    जय हिंद...

    जवाब देंहटाएं
  5. अगले साल से पाबला डे पर राष्ट्रीय स्तर पर ब्लॉगरों के लिए कोई सम्मेलन, कार्यशाला, पिकनिक का अरेंज भी होना चाहिए...आप सब क्या कहते हैं...

    जय हिंद...

    जवाब देंहटाएं
  6. चाहे कोई गुणगान करे, चाहे करे निंदा कोई,
    फूलो से कोई सत्कार करे या काटे चुभा जाए कोई,
    मान और अपमान ही दोनों जिसके लिए समान है
    वो सच्चा इनसान अरे इस धरती का भगवान है...
    नदिया न पीए कभी अपना जल...
    बिलकुल सही मै भी आपकी बात का अनुमोदन करती हूँ। धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं
  7. पाबला जी को जन्म दिन की ढेरों शुभकामनाएं…आप डे कोई भी मनाएं, हम पिकनिक पर आने के लिए तैयार्…:)

    जवाब देंहटाएं
  8. आपके लबों पर रहे सदा मुस्कराहट
    चांद भी हंसेगा, न सूरज उदास होगा


    दिल से मुबारक सब दिन हों आपको
    है बस दुआ, हमारा यही प्रयास होगा

    जवाब देंहटाएं
  9. पाबला जी को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  10. पाबला जी आप हर बला से टलें .....!!
    जन्मदिन मुबारक ....!!

    जवाब देंहटाएं
  11. आपके प्रस्ताव का में खुल कर समर्थन करती हूँ और अनुष्का भी :)
    Happy Birth Day Nanaji
    नन्ही ब्लॉगर
    अनुष्का

    जवाब देंहटाएं
  12. जन्मदिन की बहुत बहुत हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनाएं..


    प्रस्ताव तो सही है.

    जवाब देंहटाएं
  13. प्रस्‍ताव वे सभी सही होते हैं जिनमें विश्‍वास रूपी बल होता है। इस हिसाब से यह महाबली प्रस्‍ताव है।

    जवाब देंहटाएं
  14. हर २१ सितम्बर पाबला डे....हिप हिप हुर्रे !

    जवाब देंहटाएं
  15. साथियों की निश्छल शुभकामनायों से अभिभूत हूँ।
    अपेक्षायों पर खरा उतर पाऊँ यह कोशिश रहेगी मेरी
    आप सभी की मंगलकामनायों हेतु धन्यवाद

    स्नेह बनाए रखिएगा

    जवाब देंहटाएं
  16. many happy returns of the day.
    hindi men likha pata to kavita kahataa pabala ji.

    जवाब देंहटाएं

आपके आने के लिए धन्यवाद
लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

 
Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz