फ्रिज कौन सा लूं ? (अविनाश वाचस्‍पति)

Posted on
  • by
  • अविनाश वाचस्पति
  • in
  • Labels: , ,

  • फ्रिज
    कब लूं
    कौन सा लूं
    आज अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस है
    सभी सक्रिय हैं
    वैसे महिलाएं कभी निष्क्रिय नहीं होतीं।

    फ्रिज कौन सा लूं
    किस कंपनी का लूं
    गोदरेज का है मेरे पास
    बरस 1993 का 165 लीटर का
    वैसे कभी नापा नहीं है
    जो लिखा है माना वही है।

    अब तो बहुत सारे ब्रांड हैं
    कन्‍फ्यूजन बहुत है
    कीमतें अलग-अलग
    उपयोगिताएं और भी अलग
    पर यूं ही न लुटा दूं
    पैसे अपने सारे
    आप ही बतला दें
    अनुभव का आपके
    लाभ मैं ले लूं।

    समझ नहीं आया
    न इसमें रेफरी समाया
    न कोई रेटर
    फिर भी रेफ्रीजरेटर कहलाया।

    कविता तो लिख सकता हूं
    पर फ्रिज खरीदने में
    मैं तो बच्‍चा हूं जी
    मन का सच्‍चा हूं
    रेफ्रीजरेटर कौन सा लूं ।

    जल्‍दी नहीं है
    कोई सेल आती होगी
    छूट साथ में लाती होगी
    पर वो भी लूट न ले
    आप ही बतला दें
    कब लूं
    कौन सा लूं।

    एक बात और बतला दें
    फ्रिज कहूं
    या कहूं रेफ्रीजरेटर
    रसोई में जो काम आता
    वो फ्रिज क्‍यों कहलाता ?

    14 टिप्‍पणियां:

    1. गर्मी बहुत बढ रही है .. इस समय सेल की उम्‍मीद न रखें .. जो भी खरीदना हो .. फटाफट खरीदें !!

      जवाब देंहटाएं
    2. जो भी लें मेरी शुभकामनाएँ रख लें और मिठाई का इन्तजाम कर लें. :)

      जवाब देंहटाएं
    3. खरीद लीजिये, अभी आउट सीजन है, सस्ता मिलेगा| ये डबल-डोर अच्छा है|

      जवाब देंहटाएं
    4. आप एक लिस्ट बना लीजिये जो जो खरीदना हैं उसकी
      हम अपने ब्लॉग पर हर एक वस्तु पर एक पोस्ट लिख देंगे
      अभी आप samsung, LG, Godrej के मॉडल चेक करिए
      बाकि खोजबीन कर बताते हैं

      जवाब देंहटाएं
    5. अरे फ़्रिज को छोडो, एक सुराही ओर एक मटका खरीद लो, पानी भी ठंडा मिलेगा, ओर गला भी खराब नही होगा, ओर पेसे भी खुब बच जायेगे:)
      अजी अगर जरुर फ़्रिज ही खरीदना है तो कोई सा भी खरीद लो, ओर उस मे दो चार बियर रख दो बेठ कर पीयेगे, तभी बधाई भी देगे

      जवाब देंहटाएं
    6. भारत में फ़्रिज की सीरीज़ में सर्वश्रेष्ठ (सेवा,बनावट,क्षमता,आदि) L.G. ही है।शेष आप जैसा चाहें।

      जवाब देंहटाएं
    7. कोई सा भी लीजिये गुरु जो बिना बिजली के भी चल सके

      जवाब देंहटाएं
    8. फ़्रिज Hitachi का भी देखें बहुत अच्छा है, और कम जगह में ज्यादा समान रखने की क्षमता इसकी विशेषता है।

      जवाब देंहटाएं
    9. वर्लफूल।..मैंने तो यही खरीदा था,अगर आपको फूल शब्द से कोई दिक्कत न हो तो सबसे सही यही होगा।..

      जवाब देंहटाएं
    10. आजकल ऊर्जा रेटिंग का जमाना है . तो पहले तो देख लें कितने सितारे है . अपने देश में बिजली का कोई ठिकाना नहीं है इसलिये फ़्रोस्ट फ्री नहीं ले तो बेहतर क्योंकि चीजें जल्दी खराब होंगी बिजली जाने पर . सर्विस तो खैर जाने ही दें इस देश में भगवान करे जरूरत न पड़े तो अच्छा है . क्षमता भी माप लें अपने परिवार की जरूरत और भंडारण के आधार पर .

      जवाब देंहटाएं
    11. फ्रिज की महिमा का बड़ा ही विशद वर्णन किया है आपने। कंपनी वालों को कविता मेल कर दीजिए। हो सकता है मुफ्त में ही आपके घर ढेरों फ्रिज आ जाएं।

      जवाब देंहटाएं
    12. अविनाश जी आपने तो सारी कंपनियों की चर्चा करवा दी। कंपनी वालों को नुक्‍कड़ की लिंक भेज दीजिए। कोई न कोई तो पिघल ही जाएगा। वैसे सच बात तो यह है कि आप कोई सा भी ले लो। भुगतान तो हमें नहीं करना है न। वह तो आप ही करेंगे। हां जब आपके घर आएं तो एक गिलास ठंडा पानी जरूर पीने की इच्‍छा रखते हैं। वह मिल जाए बस ऐसा फ्रिज लीजिए।

      जवाब देंहटाएं
    13. आजकल बहुत से नए ब्रांड और फीचर आ रहे हैं फ्रिज के.. मै आपको कुछ हिंट देना चाहूँगा
      १- स्टार रेटिंग देख कर खरीदें
      २- डबल डोर फ्रिज अच्छी तो होती है पर बाद में सर्विस में दिक्कत आती है
      ३- आजकल एंटीरस्ट डोर वाले फ्रिज आ रहे हैं उनमे से चुनिए क्योकि दरवाज़े के निचले हिस्से से ही फ्रिज गलना शुरू होता है.
      ४- अपनी आवश्यकता के हिसाब से साइज़ लें बहुत बड़ा साइज़ लेने से कोई फायदा नहीं होता
      २०० लीटर तक का फ्रिज एक परिवार के लिए पर्याप्त होता है
      ५- वैसे तो अपनी पसंद का ही लें पर आज कल की मार्केट में वर्लपूल और एल जी अच्छे ब्रांड हैं
      ६- फ्रिज के साथ उसका प्लास्टिक का स्टैंड भी खरीदें और फ्रिज फ्रोस्ट फ्री होना चाहिए
      ७- अंतिम और ज़रूरी काम, फ्रिज लेने पर कुछ ब्लोगर्स को बुला कर भोज देना न भूलें
      ...... शुभ कामनाएं

      जवाब देंहटाएं

    आपके आने के लिए धन्यवाद
    लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

     
    Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz