नुक्कड़ सर्वोत्तम बाल कविता सम्मान परिणाम : तृतीय पुरस्कार से श्री विनोद कुमार पांडेय की बाल कविता सम्मानित
Posted on by अविनाश वाचस्पति in
Labels:
नुक्कड़ सर्वोत्तम बाल कविता सम्मान परिणाम
आज श्री विनोद कुमार पांडेय का जन्मदिन है
श्री विनोद कुमार पांडेय की तृतीय पुरस्कार से संयुक्त तौर पर सम्मानित बाल कविता
पप्पू,पापा जी से बोला
पापा एक सवाल बताओ,
इतना उपर उड़ जाता है,
कैसे गुब्बारा समझाओ.
पापा बोले ,बेटा पप्पू,
सही सवाल ढूढ़ कर लाओ,
ऐसे उल्टे प्रश्नों में तुम,
अपने को मत यूँ उलझाओ.
गुब्बारे में गैस भरी.है.,
सो वो उड़ता है,जाता ,
इतनी अकल नही है बुद्धू,
थोड़ा सा तो अकल लगाता.
एक मिनट फिर सोचा पप्पू,
फिर से अपना अकल .लगाया,
पापा जी के पास में जाकर,
वहीं प्रश्न फिर से उलझाया.
बोला गैस में इतना दम है,
ऐसे गुब्बारे लहराते?,
वहीं गैस गर हम भी, पी लें,
तो क्या हम भी यूँ, उड़ जाते.
अगर असर सचमुच में है तो,
क्यों तुम ऐसे चिल्लाते हो,
गैस पेट में जब बनती है,
बोलो क्यों? ना उड़ जाते हो.
पापा बोले, ये पप्पू जी,
तुम हो हमसे बड़े महान,
जाओ जाकर सो जाओ अब,
कभी नही मैं दूँगा .ज्ञान.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
एक रोचक बाल कविता है. विनोद जी को बधाई.
जवाब देंहटाएंबहुत अच्छी कविता है .. उनके ब्लॉग पर पढ चुकी थी मैं .. उनको बहुत बहुत बधाई .. जन्मदिन की शुभकामनाएं !!
जवाब देंहटाएंविनोद बाबू को जन्मदिन की हार्दिक बधाई !!
जवाब देंहटाएंविनोद पांडेजी को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई। रचना भी बहुत अच्छी है धन्यवाद्
जवाब देंहटाएंjanam din ki badhai dhero ,aur saath me baal rachna ke liye bhi
जवाब देंहटाएंपांडेय जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ
जवाब देंहटाएंबहुत सुंदर रचना धन्यवाद
Are Waah, Janmdin aur puraskaar, DONO KI BADHAAYI.
जवाब देंहटाएं--------
अंग्रेज़ी का तिलिस्म तोड़ने की माया।
पुरुषों के श्रेष्ठता के 'जींस' से कैसे निपटे नारी?
बहुत अच्छी कविता है।
जवाब देंहटाएंजन्म-दिन और पुरस्कार दोनों की बधाई!
जवाब देंहटाएंविनोद पांडेजी को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई।
जवाब देंहटाएंविनोद को यमुना नगर से
जवाब देंहटाएंप्यार भरा आशीर्वाद
लिखें खूब कवितायें
चलती रहे लेखनी
हंसते रहें हंसाते रहें।
पुस्कार सदा पाते रहें
जवाब देंहटाएंजगमगाते रहें।
Sarvprathm jnm din ke liye haardik bdhaai. Baal kavi ki gyaanvardhk baal kavitaa ke liye bdhaayi .
जवाब देंहटाएंविनोद कुमार पांडेय जी को बहुत बहुत शुभकामनाएं.
जवाब देंहटाएं