हिंदी के वयोवृद्ध लेखक एवं पत्रकार सुशील कुमार का शुक्रवार को दिल का दौरा पडने से निधन हो गया। वह 73 वर्ष के थे।
1935 में इलाहाबाद में जन्मे कुमार हिंदी रीडर्स डाइजेस्ट पत्रिका सर्वोत्तम के संपादक थे। उन्होंने महाभारत के स्त्री पात्रों कुंती, पांचाली, गंधारी, देवकी, सत्यवती, रुक्मिणी पर छह खण्डों में उपन्यास लिखा था। इसके अलावा उन्होंने कर्ण पर भी दो खण्डों में उपन्यास लिखा था। उन्हें इस उपन्यास पर हिंदी अकादमी का सर्वश्रेष्ठ कृति पुरस्कार भी मिला था। कुमार इन दिनों कौटिल्य पर एक उपन्यास लिख रहे थे। उनके परिवार में पत्नी के अलावा तीन पुत्र तथा चार पुत्रियां हैं।
हिंदी रीडर्स डाइजेस्ट पत्रिका सर्वोत्तम के संपादक सुशील कुमार का निधन
Posted on by अविनाश वाचस्पति in
Labels:
निधन,
लेखक,
सर्वोत्तम,
सुशील कुमार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
सुशील जी के निधन पर खेद ह लेकिन आज ही यह पता चला कि रीडर्स डाइजेस्ट हिंदी में भी आती ह या थी।
जवाब देंहटाएंरीडर्स डाइजेस्ट पत्रिका सर्वोत्तम रीडर्स डाइजेस्ट के नाम से हिन्दी में शायद सन 1980 से लेकर 1997 तक प्रकाशित हुयी और अंततः बंद हो गयी।
हटाएंदिल्ली में संघर्ष के शुरुआती दिनों में सुशील जी ने काफी सहारा दिया था। नियमित अनुवाद का काम देते रहते थे। आज उनके निधन की खबर पढ़कर उनका स्नेह याद आ गया। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।
जवाब देंहटाएंईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।
जवाब देंहटाएंमहंगी होने के कारण सर्वोत्तम के पुराने अंक दरियागंज के साप्ताहिक पटरी बाज़ार से ख़रीद कर पढ़ता था. अच्छे संपादक की निगरानी में होने के कारण शायद ज़्यादा अच्छी लगती थी पत्रिका.
जवाब देंहटाएंईश्वर, सुशील जी की आत्मा को शांति दे.
मुझे मेरी प्रिय पत्रिका कैसे मिलेगी अब पढ़ने के लिए।मैं रो रहा हूँ।
हटाएंसर्वोत्तम रीडर्स डाइजेस्ट को संग्रहित करने का मुझे शौक था। लगभग सभी अंकों का मैंने संग्रह किया। एक बार इसे पढ़ा तो कोई और पत्रिका अच्छी नहीं लगी। शायद कुछ ऐसे खर्चे बढ़े की पत्रिका के लिए झेलना मुश्किल हो गया, और अंततः पत्रिका बन्द हो गई। काश पुनः प्रारम्भ हो जाए।
जवाब देंहटाएंयदि आपके पास अभी यह पत्रिका संग्रहित हो तो क्या आप मुझे बता सकते है कि "काला पहाड़ और मवेशी डाॅक्टर" नामक पुस्तक संक्षेप जो सर्वोत्तम में प्रकाशित हुआ था उसकी मूल पुस्तक का नाम व लेखक कौन था। मै आभारी रहूँगा। मेरा ईमेल:peeushanand@gmail.com है।
हटाएंजी हां में भी इस पत्रिका का संस्थापक पाठक रहा हूं.
हटाएंक्या कोई पाठक सर्वोत्तम हिन्दी रीडर्स ड़ायजेस्ट को स्केन करके उसे digiyally उप्लब्ध करवा सकता है?
हटाएंData Communication in Hindi
जवाब देंहटाएंMotherboard in Hindi
Phishing in Hindi
Computer Virus in Hindi
काश ये पत्रिका फिर से पढ़ने को मिले.
जवाब देंहटाएंक्या किसी बन्धु के पास पुराने अंक उपलब्ध हैं। मुझे परिचय अंक और वो अंक चाहिए जिसमें ये लंबी कहानी हो - "निर्मम हत्या एक मासूम की।" अत्यंत मार्मिक कहानी है ये।
जवाब देंहटाएं