वन्दना गुप्ता लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
वन्दना गुप्ता लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

जानिये सच्चाई कुछ सफ़ेदपोशों की…………

जानिये सच्चाई कुछ सफ़ेदपोशों की…………


बेशक पोस्ट ज्यादा बडी है दोनो ही मगर इन्हे पढें जरूर क्योंकि इनका वास्ता हमारे ब्लोगजगत से है और उसके बारे मे जानना हम सबके लिये बहुत जरूरी है ।
खासकर महिला ब्लोगर के लिये ये जानना बहुत जरूरी है कि कुछ लोगो की मीठी बातो के जाल मे ना फ़ंसें और अपना चैन ना गवायें………यहां भी छद्मवेश मे रावण मिल जायेंगे …………इसलिये किसी से भी दोस्ती रखें तो सिर्फ़ यहीं तक ही रखें उसे इतना आगे ना बढायें कि कभी लेने के देने पड जायें………अब हमे नही पता कि उन महिला ब्लोगर के साथ क्या हुआ और किसने क्या किया मगर हम सब इतने भी अन्जान नही कि ये समझ ना सकें या अन्दाज़ा ना लगा सकें कि क्या हुआ होगा और वो कितनी परेशान हुई होगी तभी उसने ये बात बताई ब्लोगजगत मे जिन्हे
अपना शुभचिन्तक समझा उन्हें………तो आज से हम सब का फ़र्ज़ बनता है कि अपने सभी दोस्तो को सावधान कर दें ताकि कोई बडी क्षति ना हो।




इन्तिहा हो गयी...हर बात की(1)- राजीव तनेजा

http://www.hansteraho.com/2011/07/1_10.html

इन्तिहा हो गई…हर बात की(अंतिम भाग) राजीव तनेजा

http://www.hansteraho.com/2011/07/blog-post_11.html

 धन्यवाद

Read More...

अब तो एक नया कानून बनना चाहिये…………आखिर देश के भविष्य के लिए

देश के पदनाभास्वामी मन्दिर से निकला 90 हजार करोड का खज़ाना …………एक प्रश्नचिन्ह बन रहा है सब ये सोचने मे लगे है कि आखिर ये खज़ाना , ये संपत्ति किस राजा के काल का है और उसके वंशज कौन है? आखिर क्या जरूरत है मंदिर की संपत्ति है या तो मंदिर के काम आये या फिर जनता के और मन्दिर के भी कितने काम आ सकती है एक दायरे मे ही ना तो उसके बाद उस पैसे का सदुपयोग देश और समाज के कल्याण के लिये होना चाहिये ना……आखिर देश की संपत्ति है ……बेशक जनता ने दी है तो जनता के ही काम आयेगी ना……वैसे भी हमारे देश से राजा महाराजाओ की परम्परा खत्म हो चुकी है ऐसे मे उनके वंशज से पूछना ना पूछना कोई मायने नही रखता……तो हम ये क्यो नही सोचते कि इस धन का सदुपयोग इस तरह क्या किया जाये कि जन कल्याण हो और देश का विकास भी……सोचने वाली बात ये है कि हर मन्दिर या मठ मे इतना पैसा बरस रहा है तो क्यो ना एक ऐसा कानून बनाया जाये जिसके तहत एक सीमा तक ही मन्दिरो या मठों मे पैसा रखा जाये और उसके बाद का सारा पैसा जन कल्याण के कार्यक्रमो मे उपयोग किया जाये………इससे एक नयी विचारधारा का जन्म होगा ……बेरोजगारो को काम मिलेगा और देश मे अपराध , बेईमानी , भ्रष्टाचार का बोलबाला कम होगा और अपनी जरूरतो के लिये किसी की तरफ़ हाथ फ़ैलाने की जरूरत नही रहेगी………आज एक ऐसे कानून की जरूरत है जिसका सख्ती से पालन किया जा सके .............वैसे भी हमारी जनता धर्मभीरु ज्यादा है और डर के मारे वहाँ तो पैसा चढ़ा देगी मगर कोई जरूरतमंद माँग ले उसे नहीं देगी ...........या किसी के काम आ जाये वो नहीं करेगी तो चाहे जिस कारण से पैसा आ रहा हो तो उसका सदुपयोग करने के लिए क्यों ना ऐसा कानून बने जिससे जान जान का कल्याण हो और देश और समाज में स्वस्थ वातावरण का निर्माण हो .
Read More...

ये सच है ………अविनाश वाचस्पति को जेल में डाल दिया गया है

पुस्‍तक का ताप है
ये क्या हो रहा है
ये क्या हो रहा है
अब तो सपना भी
सच हो रहा है।

सुबह का सपना था
इतनी जल्दी सच होगा
न सोचा था 
सच में अन्नाभाई 
गिरफ्तार हो गया।

करता है नित नये घोटाले
जो न जा सकते टाले
उसने उनके ही बैंड बजा डाले

किस किस से जुड़े हैं तार
उनमें से ही किसी ने
कराया होगा गिरफ्तार ।

कौन कौन से 
नेटवर्क चलाता है
बिना इंटरनेट के
पब्लिसिटी पाता है ।


वंदना उवाच :

कहाँ कहाँ ये जाते हैं
कैसे कैसे सब्जबाग 
ब्‍लॉगरों को दिखाते हैं।

हश्र यही इक दिन होना था
भरना इक दिन भगौना था
अविनाश वाचस्पति को तो
एक दिन गिरफ्तार होना था।

अब पता कोई लगाये
कौन सी जेल में है बंद
बताने वाले को दिया 
जायेगा इनाम
बेल तो करानी पड़ेगी
कुछ तो शराफत 
दिखानी पड़ेगी
जो देना चाहे जमानत
वो भी सामने आये

जो भी करवायेगा बरामद
पुस्‍तक फ्री होगी आमद
उसकी पुस्तक फ्री छपेगी।

तो जल्दी करो दोस्तों
पुस्तक छपने में उतनी देरी होगी
जितनी देर छुड़वाने में लगायेंगे
लाने वाले तो उन्‍हें
गोदी में उठा लायेंगे ।

पहचान गुप्‍त रखी जाएगी
सीबीआई को खबर नहीं दी जाएगी
पर आपकी पुस्‍तक निश्‍चय ही
जल्‍दी पब्लिश हो जाएगी।


Read More...

एक जरूरी सूचना ...........इंडिया न्‍यूज टी वी पर आज शाम साढ़े सात बजे देखिए आदर्श नगर में आयोजित हिन्‍दी ब्‍लॉगिंग कार्यशाला और सम्‍मेलन

एक जरूरी सूचना ...........

मिडिया के साथ ब्लॉगर मीट दिल्ली में 

आज दिल्ली के आदर्श नगर शिव मंदिर में ब्लॉगर मीट का आयोजन किया गया  जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में  मदन विरक्त जी लक्ष्मी नगर से तथा डॉक्टर के . डी. कनोडिया आदर्श नगर से पधारे ...........इन सबके अलावा अविनाश वाचस्पति जी , राजीव  तनेजा जी , अजय कुमार झा जी , इंदु पूरी गोस्‍वामीजी , वंदना गुप्ता जी , संगीता स्वरुप जी , पवन चन्दन चौखट जी , केवल राम जी , पदम् सिंह जी , उपदेश सक्सेना जी , संजीव शर्मा जी, सुमित प्रताप जी, सुनील कुमार और मेरे समेत काफी ब्लोगर्स  तथा मिडिया से जुड़े लोग एकत्रित हुए ............आयोजन अनिल अत्री जी ने मीडिया कर्मियों के साथ मिलकर किया। अनिल अत्री जी भी हिन्‍दी ब्‍लॉगिंग पर पीएचडी कर रहे हैं।अभी सिर्फ इतना ही बाकी पूरा समाचार कल देखिएगा ............फ़िलहाल एक सूचना ….

आज के कार्यक्रम को 
आप इंडिया न्यूज़ चैनल पर
आज शाम ७:३० बजे देख सकते हैं .

Read More...
 
Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz