MEDIAKHABAR.COM पढ़ने वाले पाठकों के लिए EXCLUSIVE OFFER. (नोट - टीवी पत्रकारिता करने वाले पेशेवर पत्रकारों.या फिर पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले हर शख्स के लिए ये किताब बेहद काम की है। इस किताब से न सिर्फ आप टेलीविजन की बारीकियों से परिचित होंगे... बल्कि टेलीविजन में काम करने से पहले ही स्क्रिप्टिंग और भाषा संबंधी छोटी-छोटी जरूरतों से वाकिफ हो पाएंगे। इस किताब की भूमिका वरिष्ठतम पत्रकारों में से एक राजदीप सरदेसाई ने लिखी है, जिन्होंने सभी पत्रकारों और विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए अनुमोदन किया है)
MEDIAKHABAR.COM पढ़ने वाले पाठकों के लिए EXCLUSIVE OFFER.... अगर आप IBN7 के वरिष्ठ टेलीविजन पत्रकार हरीश चंद्र बर्णवाल की किताब "'टेलीविजन की भाषा" किताब खरीदना चाहते हैं, तो हमने अपने पाठकों के लिए अतिरिक्त छूट की व्यवस्था की है। हम अपने पाठकों को 20 फीसदी की छूट देंगे। राजकमल प्रकाशन के अंतर्गत राधाकृष्ण प्रकाशन से प्रकाशित इस किताब की कीमत है 350 रुपये। हम अपने पाठकों को इसे 20 फीसदी छूट के साथ महज 280 रुपये में उपलब्ध कराएंगे। यही नहीं, आप सिर्फ हमें ऑर्डर कीजिए... ये किताब बिना किसी चार्ज के आप तक पहुंचाएंगे। यानी वीपीपी चार्ज यानी डाक चार्ज भी हम वहन करेंगे। किताब अपने घर पहुंचने के बाद आप इसके चार्ज का भुगतान कीजिए। तो देर किस बात की... आज ही वरिष्ठ टीवी पत्रकार हरीश चंद्र बर्णवाल की किताब को ऑर्डर कीजिए। और अपनी प्रति सुरक्षित कराइये। हमें मेल कीजिए इस इमेल आईडी पर mediakhabaronline.com पर.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
आपके आने के लिए धन्यवाद
लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद