ऐसा मोबाइल फोन जो बोल कर रास्ता बतलाता है। मतलब आपने जहां जाना है, वहां की एन्ट्री कर दीजिए। आप गाड़ी चलाते रहिए या चलते रहिए। मोबाइल फोन का साफ्टवेयर खुद महिला या पुरुष के स्वर में आपको रास्तों की पूरी जानकारी देता रहेगा। कब कहां मुड़ना है, आगे निकल जाएं तो सावधान करेगा। पहले से ही एलर्ट करेगा। वैसे तो नोकिया के ई 71, ई 72 में तो है। पर मेरे पास एपल का आई फोन 3 जी एस है। उसके लिए आप जानते हैं कि कौन सा साफ्टवेयर इस कार्य को कर सकता है। तो उस तक पहुंचने का रास्ता, उसका ठिकाना और उसे इंस्टाल करने की प्रक्रिया और उसे चलाने की विधि बतलायें ताकि मैं और मेरे जैसे अन्य मित्र आई फोन का पूरा नहीं, पर कुछ अधिक लाभ तो उठा पाएं।
इंतजार है ... आपकी सलाहों का, आपकी राय का, आपके विचारों का ....
इंतजार है ... आपकी सलाहों का, आपकी राय का, आपके विचारों का ....
global positioning satellite kaa hi vistaar hai yah prayog .
जवाब देंहटाएंjaankaari ke liye ,shukriyaa .
veerubhai
अच्छा ऐसा फोन भी होता है ?
जवाब देंहटाएं