अनिल अत्री .....अभिषेक बच्चन इन्तजार में बच्चे चार घंटे धुप में तपते रहे

Posted on
  • by
  • Unknown
  • in

  • अभिषेक बच्चन इन्तजार में बच्चे चार घंटे धुप में तपते रहे ..बच्चों ने दंड भी पेले और शर्त थी दंड पेलने में जो प्रथम आएगा उसका अभिषेक के साथ फोटो होगा और ऑटो बायोग्राफ होगें ...बच्चों ने डांस भी किया और वो भी अभिषेक के साथ फोटो के लिए मंच पर घोषणा भी होती रही कि अभिषेक आने वाले है जो जो बच्चे प्रथम आयेगें उनका अभिषेक के साथ फोटो होगा ...यहाँ तक कि स्कूल के टीचरों ने भी डांस किये ..स्टेज पर कई क्विज जीते वो भी अभिषेक के साथ फोटो के लिए ....अचानक कार्यक्रम बना इस कारण किसी टेंट का इंतजाम नही हो सका... बच्चों के लिए अभिभावकों के लिए खुली धुप में कुर्शियाँ लगा दी गई...बच्चे धुप में तपते रहे बच्चों के चेहरे मुरझा गये पर स्कूल को तरस नही आया खुद मंच पर छाया में भाषण देते रहे और कहते रहे कि अभिषेक आने वाले है पर बच्चों पर दया नही आई .......मामला है रोहिणी टेकनिया इंस्टिट्यूट का . .............. रोहिणी के इस टेकनिया इंस्टिट्यूट में कई क्लासों के तो एक्जाम थे ..बच्चों के एक्जाम पोस्टपोन कर दिये बच्चे चार घंटे बच्चे धुप में बेठे रहे बच्चे ही नही आज तो अभिभावक भी आये क्योकि यहाँ अभिषेक आने वाले थे और दम मारो दम फिल्म का प्रोमोशन जो होना था ..DJ लगा दिये सब इंतजाम ..लेकिन बच्चों के लिए टेंट नही लगाया बच्चे धुप में बेठे रहे .पसीने पोछते रहे ...परेसान रहे ..पर सुनने वाला कोई नही ...बल्कि बच्चों को हर पन्द्रह मिनट बाद ये कहा जाता रहा कि अभिषेक आने वाले है .....यहा तक कि बच्चों कि शरीरिक मानसिक परिक्षाए भी करा दी ..बच्चों ने दंड भी पेले आप देखिये ये बच्चे दंड पेल रहे है ..और इन पांच बच्चों में ये बच्चा प्रथम आया और इसको वादा किया जा रहा है कि कि इनका अभिषेक के साथ फोटो होगा और ऑटो ग्राफ होगा .बच्चों ने डांस भी किया और वो भी अभिषेक के साथ फोटो के लिए मंच पर घोषणा भी होती रही कि अभिषेक आने वाले है जो जो बच्चे प्रथम आयेगें उनका अभिषेक के साथ फोटो होगा ...यहाँ तक कि सकूल के टीचरों ने भी डांस किये ..स्टेज पर कई क्विज जीते वो भी अभिषेक के साथ फोटो के लिए ....ये सब अनाउस करता रहा स्कूल इंस्टिट्यूट का मालिक एक ये रेडियो जोकि ..बच्चों के कई कार्यक्रम किये पर सारे वादे झूठे ....चार घंटे से भी ज्यादा कि तपस्या के बाद इनको कहा कि अभिषेक का आना केंसल हो गया है ..बच्चे मायूस गुस्से से घर चले गए ..सारी तम्म्नाए चकानाचूर हो गई अभिषेक से मिलने का दोस्तों से भी वादा किया था खुद भी इन्तजार में थे पर खाली इन AC में बेठने वाले बच्चे आज धुप में तपते रहे . ........... यहाँ अब स्कूल प्रशान कुछ भी बोलने से मना कर रहा है ...और ही वो कारण बता रहा है जिस कारण अभिषेक का आना केंसल हुआ ..और आखिर बच्चों के लिए टेंट या किसी छाया का इंतजाम नही किया ..यहा अभिषेक बेदर्दी निकला ..बेवफा निकला ..बेरहम निकला इन बच्चों पर तरस नही किया ..... अनिल अत्री ................-- visit on : http://anilattrihindidelhi.blogspot.com/

    0 comments:

    एक टिप्पणी भेजें

    आपके आने के लिए धन्यवाद
    लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

     
    Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz