"क्या माजरा था?"

***राजीव तनेजा***
cartoon kick computer 

"आज जन्मदिन है मेरा..लेकिन दिल उदास है..पुरानी यादें जो ताज़ा हो चली हैँ"....
"उस दिन भी तो जन्मदिन ही था मेरा जब मै अड गया था कि गिफ्ट लेना है तो बस कम्प्यूटर ही लेना है..उसके अलावा कुछ नहीं"
"ज़िद क्यों ना करता मैँ?"...
"आखिर पास जो हो गया था मैँ लगातार तीन साल फेल होने के बाद"
"अब आपको भला क्यों बताऊँ कि कैसे ले-दे के पास हुआ था मैँ?"
"पिताश्री के हज़ार ना-नुकुर करने के बाद भी ज़िद पे अडा रहा मैँ"...
"हज़ार फायदे समझाए कि... इस से ये कर सकते है और ...वो भी कर सकते हैँ"
"तब जा के बडी मुशकिल से माने और कंपयूटर खरीद के देना ही पडा उनको"
"पूरे पचास हज़ार खर्चा हुए"
"अब तो खैर इतने में तीन भी आ सकते हैँ...ज़माना जो बदल गया है"
"आता-जाता तो कुछ था नहीं लेकिन एक दोस्त ने कुछ ऐसे गीत गाए कम्प्यूटर के कि... रहा ना गया"
"अब यार!...नयी-नयी जवानी की शुरूआत हुई थी और उस दोस्त ने जैसे बारूद के ढेर को चिंगारी दिखा दी हो"
"जो मैँ कभी सपने में भी नहीं सोच सकता,उस सब भी दर्शन करवा दिये उसने बातों-बातों में"
"एक से एक टाप की आईटम"...वो कान में धीरे से फुसफुसाते हुए बोला
"अब अपने मुँह से कैसे कहूँ?"कि क्या-क्या सपने दिखाये उसने
"अब तो ना 'टीवी' की तरफ ही ध्यान था और ना ही 'दोस्त-यारों' की यारी की तरफ"
"दाव लगा के 'पत्ते' खेलना तो मैँ जैसे भूल ही गया था"
"काफी मान-मनौवल के बाद पिताजी ने हाँ कर दी....बस!...फिर क्या था?....मैने आव देखा ना ताव और चल दिया तुरंत ही कम्प्यूटर खरीदने"....
"इंटर्नैट तो सबसे पहले लगवाना ही था"...
"सो!...लगवा लिया"...
"उसके बिना भला कम्प्यूटर किस काम का?"
"असली जलवा तो इंटरनैट का ही था"....
"दोस्त ने कुछ उलटी-पुलटी 'साईट्स' के पते भी मुँह ज़बानी रटवा दिए थे अपुन को"
"सो जैसे ही नैट चालू हुआ...इधर-उधर चुपके से देखा"...
"कोई नहीं था"...
"झट से दरवाज़ा बन्द किया और चला दी वही वाली स्पैशल वाली साईट"
"देख के चक्कर खा गया कि दुनिया कहाँ से कहाँ जा रही है और हम है कि बस कुँए में बसे मेंढक की तरह....
"अभी देख ही रहा था कि पता नहीं कहाँ क्लिक करने के लिए लिखा हुआ आया और मुझ नादान ने बिना आगा-पीछा सोचे झट से वहीं क्लिक कर दिया"
"अभी सोच ही रहा था कि देखें अब क्या होता है?कि दरवाज़ा खटखटाने की आवाज़ आयी"...
"हड़बड़ाहट में घबरा के साईट बन्द करने की कोशिश कि तो ...
"ये क्या?"....
"एक को बन्द करो तो स्साली फुदक के दूसरी टपक पडती"
"उसको बन्द करो तो कोई और टपक पडती"...
"एक तरफ पसीने छूट रहे थे इनके जलवे देख-देख और दूसरी तरफ लग रहा था कि आज तो पिताजी दरवाज़ा तोड़ ही डालेंगे"...
"खडकाए पे खडकाए जो चले जा रहे थे"
"तनिक भी सब्र नहीं होता आजकल के बुढों को"...
"बन्दे को सौ काम हो सकते हैँ"....
"अब कौन समझाए इनको कि अब मैँ बडा हो गया हूँ?"...
"कम से कम अब तो ये टोका-टाकी बन्द करो"
"इधर मुय्या कंप्यूटर था कि आफत पे आफत खडी करने को तैयार"
"उफ!...कैसे बन्द करूँ इस मरदूद को?"
"कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या करूँ?...और क्या ना करू?"

worst-computer-viruses-1


"इतने में शुक्र है कि लाईट चली गयी और जान में जान आयी"
"दिमाग चक्कर खाने को था कि क्या ऐसा भी हो सकता है ?"
"जिनको हम बडे पर्दे पर देख-देख 'आहें' भरा करते थे...
गुपचुप 'शरमाया' करते थे...
वो साक्षात मेरे सामने बिना.....
"हाय राम!....अपने मुँह से कैसे कहूँ?"
"लेकिन दिल था कि..खुशी के मारे बल्लियों उछल-उछल के फुदक रहा था" ...
"रात के तीन बज चुके थे....आँखे लाल हुए जा रही थी"....
"नींद आँखो से कोसों दूर ...नामोनिशां भी नहीं था उसका"
"सर्दी के मौसम में भी पसीने छूट रहे थे"
"कहीं कुछ मिस ना हो जाए...इसलिए झट से प्रिंटर का बटन दबा दिया".
"रूप की देवियाँ साक्षात मेरे सामने ....एक-एक करके प्रिंटर से बाहर निकल खुद ही मुझ से मिलने को बेताब हुए जा रही थी मानो उनमें होड़ सी लगी थी कि पहले मैँ मिलूगी राजीव से ....और पहले मैँ"...
"कमर का एक-एक बल तक साफ झलक रहा था"
"उफ!...क्या फिगर था?"....

"हाय!... वो 'लचकती'.....बल खाती कमर....मैँ सदके जाऊँ"
"गला सूख रहा था लेकिन पानी के लिये उठने का मन किस कम्भख्त का कर रहा था?"
"सुबह तक कार्डिज की वाट लग चुकी थी"
"पता किया तो पूरे 'ढाई हज़ार' का फटका लग चुका था एक ही रात में"
"बाद में पता चला कि...'टेलीफोन'...'पेपर'...और 'नैट'के पैसे एक्स्ट्रा"
"कुल मिला के 'तीन हज़ार' मिट्टी हो चुके थे एक ही रात में"
"अगले दिन पिताश्री को कंप्यूटर दिखाने के लिये खोला तो ऑन करते ही फटाक से हडबडाते हुए तुरंत ही बन्द करना पडा"
"पता नहीं कहाँ से एक बालीवुड सुन्दरी की बिलकुल ही *&ं%$#@ फोटू आ के चिपक गयी थी मेन स्क्रीन पे"
"बहाना बनाना पडा कि "पता नहीं क्यों 'शट डाउन' हो रहा है अपने आप?"
"ऑन ही नहीं हो रहा है ठीक से"
"अब फोटू हटाना किस कम्भख्त को आता था?"
"फोन घुमाया तो मकैनिक ने जवाब दिया.."अभी टाईम नहीं है,अगले हफ्ते आऊँगा"
"लगता जैसे कोई बिजली सी टूट के गिरी मेरे सुलगते अरमानों पर"
"इतने दिन जिऊँगा कैसे मैँ? और अब किसके लिये जिऊँ भी मैँ"
"इस भरी दुनिया में कम्प्यूटर के अलावा मेरा और था ही कौन?"...
"निराश हो चला था मैँ "
"शायद!...बक्शीश ना देने का दंड भुगतना पड रहा था मुझे"
"बदला ले रहा था वो कम्बख्त मुझसे"...
"लाख गिड़गिड़ाया उसके आगे....बडी रिकवैस्ट की लेकिन उल्लू का पट्ठा नहीं माना"
"गुस्सा तो मुझे इतना आया कि बस पूछो मत"...
"अगर मज्बूरी ना होती तो बताता इस बद-दिमाग को"...
"खैर!...थक हार कर जब जेब गरम करने का वादा किया तो अगले दिन आने की कह फोन काट दिया हरामखोर ने"
"स्साला!...लालच का मारा मतलबी इनसान"
"अब दिन काटे नहीं कट रहा था और रात बीते नहीं बीत रही थी "
"बार-बार घडी देखता कि अब इतने घंटे बचे हैँ और अब इतने उसके आने में"
"घडी की सुइयाँ मानो अपनी रफ्तार खो घूमना ही भूल चुकी थी"
"रत्ती भर खिसकना भी मानो जैसे गुनाह था उनके लिए"
"खैर!...बड़ी मुश्किल से किसी तरह वक़्त कटा और सुबह होने को आयी"
"आँखे दरवाज़े पर टिकी थी और कान घंटी की आवाज़ सुनने को बेताब"
"ऊपरवाले के रहम ओ करम से इंतज़ार की घडियाँ खत्म हुई और वो आ पहुँचा"
"आते ही मेरी हालत देख मन्द-मन्द मुस्काया...फिर इधर-उधर कुछ बटन दबाए और वो गायब हो चुकी थी"
"पैसे तो लग गये लेकिन जान में जान आ ही गयी"
"बस उसके बाद कुछ ही दिनों में कम्प्यूटर का गुलाम हो चुका था मैँ पूरी तरह से"....
"शायद!...पिताश्री को भी कुछ-कुछ भनक लग चुकी थी मेरी हरकतों की"
"नज़र सी रखने लगे थे मुझ पर"...
"कुछ-कुछ शक सा भी करने लगे थे कि पूरी-पूरी रात जाग-जाग कर आखिर ये करता क्या है?"
"एक दिन वही हुआ जिसका मुझे अंदेशा था....

पता नहीं कैसे पिताजी के हाथ वो प्रिंट-आउट लग गये? और मुझे नैट के साथ-साथ कम्प्यूटर  से भी हाथ धोना पडा"
"अब कमप्यूटर उनके कमरे में शिफ्ट हो चुका था"....
"पता नहीं क्या करते रहते हैँ पिताश्री सारी-सारी रात?"
"अब  ज़्यादातर उनका कमरा अन्दर से बन्द रहने लगा था"...

"साथ ही टेलीफोन भी कुछ ज़्यादा ही बिज़ी रहने लगा था"
"अब तो ये वो ही जाने या फिर ऊपरवाला जाने कि आखिर माजरा क्या था?"


***राजीव तनेजा***

6 टिप्‍पणियां:

  1. rajeev ji,janmdin ki haridk shubhkamna..us janmdin ki haal to bada hi rochak raha...ab is naye janmdin par aak kaun sa chamtkaar karane wale hai.waise koi nahi ab to bade ho gaye hai..kaun padkega ab...

    badhiya majedaar sansmaran..
    hansi nahi rok pa raha tha padate vyatk..dhanywaad..

    जवाब देंहटाएं
  2. माजरा भी कितना अजीब है

    जवाब देंहटाएं
  3. कंप्युटर की शुरुआत में शायद यही कुछ होता है....

    जवाब देंहटाएं

आपके आने के लिए धन्यवाद
लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

 
Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz