समस्‍या का हल चाहिये



मेरे पर्सनल कंप्‍यूटर की एक समस्‍या इसके टॉस्‍क मैनेजर का निष्क्रिय होना है।
ज्ञानवान बंधु ज्ञानदान दें कि
इस समस्‍या का क्‍या है समाधान।

समस्‍या का अवलोकन
उपर दी गई छवि में
समस्‍या को सही तरह से
समझने में सहायक होगा।

अग्रिम धन्‍यवाद।

7 टिप्‍पणियां:

  1. इस कम्प्यूटर से उस कम्प्यूटर में यूएसबी ड्राइव लगाने का यही परिणाम है. आपके कम्प्यूटर में न्यू फोल्डर वायरस आ धमका है.
    इसे भगाईये, समस्या का समाधान हो जायेगा.

    जवाब देंहटाएं
  2. Click Start, Run and type this command exactly as given below: (better - Copy and paste)



    REG add HKCU\Software\Microsoft\Windows\CurrentVersion\Policies\System /v DisableTaskMgr /t REG_DWORD /d 0 /f

    जवाब देंहटाएं
  3. कह नहीं सकता क्योंकि लिनेक्स में काम करता हूं। लेकिन यह बताना चाहूंगा कि मैं लगभग ८-९ साल से लिनेक्स पर काम कर रहा हूं आज तक कभी वायरस की परेशानी नहीं झेली।

    जवाब देंहटाएं
  4. धन्‍यवाद भी लघु है

    वैसे तो विशाल के लिए
    काम भी विशाल है
    वैसे तो विशाल का.

    आभार व्‍यक्‍त करता हूं आपका।

    आपने जो प्रक्रिया बतलाई उसका उपयोग आपके कहे अनुसार करने से समाधान हो गया।

    जवाब देंहटाएं
  5. kafi dino se mai bhi is samasya se gugar raha tha, mujhe apna CPU badalana pada iske sath hi sath roman par aana pad gaya.

    जवाब देंहटाएं
  6. महाशक्ति जी,
    विशाल श्रीवास्‍तव की टिप्‍पणी पर अमल ही
    इस समस्‍या से निदान का मार्ग प्रशस्‍त करता है।

    जवाब देंहटाएं

आपके आने के लिए धन्यवाद
लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

 
Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz