अन्‍ना की रिहाई, अन्‍नाभाई गिरफ्तार, ब्लॉगरों में मचा हडकंप, पहुंच गए सब जंतर मंतर ?

अन्‍नाभाई
अभी-अभी ख़बर मिली कि अपने अन्‍नाभाई को गिरफ्तार कर लिया गया है.यह हम सभी ब्लॉगरों के लिए चिंता का विषय है कि वे पकड़ में आये कैसे ? उनके सभी चाहने वालों से गुज़ारिश है कि उनकी जमानत का इंतजाम जल्द-से-जल्द किया जाए,ताकि पूरे ब्लॉग-जगत में फिर से हास-परिहास बहाल हो सके जो फिलहाल रुक-सा गया है ! मालूम यह भी हुआ है कि उन्‍हें जेल से हेपिटाइटिस सी के बिगड़ने पर सीधे एम्‍स अस्‍पताल ले जाया जा रहा है। उनके चहेते कुख्‍यात हिंदी ब्‍लॉगर और साहित्‍यकार उन्‍हें अस्‍पताल से भगा ले जाने की फिराक में अस्‍पताल के बाहर चौकस हैं। परंतु अन्‍नाभाई ऊर्फ अन्‍नास्‍वामी ने उनके साथ भागने से बिल्‍कुल साफ मना कर दिया है, उनका कहना है कि तिरेपन वर्ष की आयु में वे अपने शरीर के बोझ को अपने पैरों पर लेकर भागने के लिए इसलिए तैयार नहीं हैं क्‍योंकि वे घोड़े नहीं हैं ? जबकि हिन्‍दी ब्‍लॉगिंग की और व्‍यंग्‍यलेखन एवं आशुकविता की दौड़ में वह किसी से कम भी नहीं हैं, ऐसा मेरा मानना है।  इस संबंध में विस्‍तारपूर्वक जानकारी के लिए तुरंत  क्लिक कीजिए



विस्तार में जानने के लिए आप अपने जोखिम पर ही  यहाँ संपर्क करें ......

0 comments:

 
Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz