दोस्तों
हमारी ब्लॉगर दोस्त शमा जी को दिल का दौरा पड़ा है .........आप सब उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना कीजिये और उनके लिंक पर जाकर उनका उत्साहवर्धन कीजिये.
दिलका दौरा
1३ फरवरी,सोमवार का दिन. मुझे चाँद रोज़ हुए बहुत थकान महसूस हो रही थी,लेकिन उस दिन तो कुछ हादसे ज्यादा ही थी. मुझे डेंटिस्ट के पास जाना था शाम को. अगले दिन,मै और मेरी बहन माँ के पास जानेवाले थे. मैंने अपना बैग पैक करके रखा किसी तरहसे. बार बार लेट जाने का मन होता था मेरा. शाम ७ बजे एक ड्राईवर को बुला रखा था जो मुझे डेंटिस्ट के पास ले गया. डेंटिस्ट ने अपना काम शुरू किया पर अचानक से मुझसे पूछा," आपकी तबियत तो ठीक है ना?" "नहीं....ठीक नहीं है...."मैंने बमुश्किल जवाब दिया. "क्या महसूस हो रहा है?" डॉक्टर ने पूछा. "मै पसीने से तरबतर हो गयी हूँ. सीने में दर्द और बेहद बेचैनी है.....आप treatme...more »
करते दुआ...
जवाब देंहटाएंभूल सुधार: करते हैं दुआ...
जवाब देंहटाएं