कल्याण में जुटे साहित्य और ब्लॉगिंग के स्तंभ : अनिता कुमार की विस्तृत रपट

Posted on
  • by
  • रवीन्द्र प्रभात
  • in
  • Labels: ,

  • आँखों देखी : मुम्बई से अनिता कुमार

    के एम अग्रवाल कला, वाणिज्य एवम विज्ञान महाविधालय, कल्याण(प) के हिंदी विभाग ने विश्वविधालय अनुदान के सहयोग से 9-10 दिसबर 2011 को द्वि दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया,जिसकी मिनट टू मिनट की विस्तृत जानकारी दे रही हैं मुम्बई से अनिता कुमार….

    पहला दिन, उदघाटन सत्र और प्रथम

    उद्घाटन सत्र सुबह 10.30 बजे शुरु हुआ। उदघाटन सत्र की अध्यक्षता अग्रवाल महाविधालय के उपप्रचार्य डा आर बी सिंह को करनी थी पर किन्हीं कारणों से वो उस सत्र में आ नहीं पाये तो अध्यक्ष का पदभार संभाला हिंदी भाषी जनकल्याण शिक्षण संस्था के सचिव श्री विजय नारायण पंडित जी ने। मुख्य अतिथि थीं लखनऊ से आयीं उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान की पूर्व अध्यक्ष डा विधाबिंदु सिंह। हिंदी विभाग, मुंबई विधापीठ के पूर्व अध्यक्ष और नवभारत टाइम्स, मुंबई के मुख्य उपसंपादक श्री राजमणि त्रिपाठी जी विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन थे। हिंदी जगत के जाने माने और सर्वप्रिय वरिष्ठ ब्लोगर श्री रवि रतलामी जी बीज वकतव्य देने के लिए खास भोपाल( मध्य प्रदेश)से आये थे। 

     
    Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz