कैक्टस के मोह में बिंधा एक मन और कुनकुनी धुप में ब्लागर मीत............ ब्लॉग 4 वार्ता ........... ललित शर्मा

Posted on
  • by
  • ब्लॉ.ललित शर्मा
  • in
  • Labels: ,
  • ललित शर्मा का नमस्कार,  काफ़ी ठंड के बावजूद सांपला में ब्लॉगर नेह मिलन हुआ। राज भाटिया जी की उपस्थिति में ब्लॉगोत्सव में मित्रों  का मिलन अच्छा लगा। रात अन्ना भाई की रिपोर्ट आ गयी थी और सुबह खुशदीप भाई ने पोस्ट लगाई। राजीव तनेजा जी ने फ़ेसबुक पर पिलर नम्बर 420 से कुछ फ़ोटो टांग दी थी। जिससे जानकारी  मिल गयी कि सांपला की यात्रा चालु आहे। फ़ोन लगाने पर महफ़ूज मियां और भाटिया जी से बात हुई। कहने का मतलब यह है कि सांपला से लाईव अपडेट मिलता रहा।  डॉ मीनाक्षी स्वामी के बहुचर्चित उपन्यास भूभल को अखिल भारतीय विद्वत परिषद वाराणासी द्वारा कादम्बरी सम्मान दिए जाने का समाचार मिला। आगे पढ़ें ............ 

     
     
    Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz