Posted on
  • by
  • Unknown
  • in
  • i चार व ग्यारह दिसंबर को अन्ना का साथ देकर सरकार को लोकपाल के लिए गंभीर करने में सहयोग दे ....हर रोज इस बारे कुछ शब्द बज / फेसबुक / ब्लॉग व ऑरकुट आदि पर जरूर डाले .........ये भी एक देशभक्ति होगी .....राजधानी में फूंक गया अनशन का बिगुल ....तिलक मार्ग थाना इलाके में अन्ना समर्थक और पुलिस आमने सामने हो गए ..जब शाम को अन्ना समर्थकों से प्रचार सामग्री जब्त करने को लेकर अन्ना समर्थक थाने के कैपस में धरने पर बैठ गए .....शाम के ठंढ भरे धुंधलके में राजधानी के तिलक मार्ग थाने में अन्नागिरी करते ये टीम अन्ना के ही लोग हैं.....ये लोग पुलिस के द्वारा अपनी प्रचार सामग्री छीने जाने का विरोध कर रहे हैं .....इनकी सुने तो ये जन लोकपाल पर लोगों को अवेयर करने के लिए इण्डिया गेट पर कुछ प्रचार सामग्री ले कर प्रचार कर रहे थे ...तभी पुलिस ने उनसे समय ख़त्म होने का बहाना कर उनकी प्रचार सामग्री को एक ट्रक में इकट्ठा करवाया और फिर ट्रक ले कर चलते बने .....जब अन्ना समर्थकों ने उनसे कारन पूछा तो थाने के SHO ने ऊपर के आदेश होने का बहाना बनाया .....बाईट नीरज सिंह ( को ऑर्डिनेटर इंडिया अगेंस्ट करप्शन )सारा सामान हमने अपनी गाडी में इक्कठा किया और पुलिस वाले इसे लेकर कहते बने और कहा उपर से आदेश है ...इस जबाब से नाराज अन्ना समर्थक थाने के कैम्पस में ही धरने पर बैठ कर भजन गाने लगे हैं ...क्योंकि ये पूरी तरीके से एक राजनितिक मसला है इसलिए अभी तक पुलिस कि तरफ से इस मामले पर कोई औपचारिक बयान नहीं आया है ....मगर आज दिन भर के घटनाक्रम पर नजर डालें तो तीन अन्ना कि आज दिन भर कि सुगबुगाहट कहीं ना कहीं अनशन का माहौल तैयार करने कि दिशा में उठाया गया कदम लगता है अनिल अत्री दिल्ली ...........

    0 comments:

    एक टिप्पणी भेजें

    आपके आने के लिए धन्यवाद
    लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

     
    Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz